ETV Bharat / state

यूपी के 13 जिलों में खुलेंगे 18 नए थाने, गृह विभाग ने दी मंजूरी - 18 नये थाने

उत्तर प्रदेश के 13 जिलों में 18 नए थानों की स्थापना होगी. इस संबंध में प्रमुख सचिव गृह विभाग संजय प्रसाद की ओर से आदेश जारी कर दिए गए हैं.

Etv Bharat
यूपी में 18 नए थाने
author img

By

Published : Sep 14, 2022, 12:55 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के 13 जिलों में 18 नए थानों की स्थापना को गृह विभाग ने मंजूरी दे दी है. प्रमुख सचिव गृह विभाग संजय प्रसाद की ओर से इस संबंध में आदेश जारी कर दिए गए हैं. देवरिया, गाजियाबाद, कानपुर देहात, कुशीनगर और औरैया जिले में दो-दो नए थाने स्वीकृत किए गए हैं. वहीं, लखनऊ ग्रामीण में भी एक थाने की स्थापना की जाएगी.

गृह विभाग के आदेश के मुताबिक, गाजियाबाद में विजय नगर थाने को काटकर क्रासिंग रिपब्लिक थाना और मसूरी व कविनगर को काटकर वेव सिटी थाना बनाया जाएग. कुशीनगर में पटहरेवा को काटकर चौराखास और पडरौना को काट कर रविंद्र नगर धूस थाना बनाया जाएगा. इसी तरह कानपुर देहात के शिवली थाने को काटकर मैथा थाना और रनियां पुलिस चौकी को थाना बनाने का आदेश जारी हुआ है.

ये भी पढ़ेंः DGP की दो टूक, बोले- पुलिस की छवि धूमिल करने वाले पुलिसकर्मियों की खैर नहीं

आदेश में देवरिया के थाना रूद्रपुर को काटकर सुरौली और खामपार एवं बनकटा को काटकर श्रीरामपुर थाने की स्थापना को मंजूरी दी गई है. औरिया में कुदरकोट और सहार थाने को शासन ने मंजूरी दी है. इसके अलावा लखीमपुर खीरी में उचौलिया, कौशांबी में संदीपनघाट, अमेठी में इन्हौना, लखनऊ ग्रामीण में रहीमाबाद, प्रयागराज में एयरपोर्ट थाना, फतेहपुर में राधा नगर, सुल्तानपुर में शिवगढ़ और अयोध्या में बाबा बाजार थाने को मंजूरी दी गई है. इन थानों के लिए जल्द ही पदों का सृजन भी किया जाएगा.

इसके अलावा गृह विभाग ने तीन जिलों में 1-1 पुलिस चौकियों को भी मंजूरी दी है. इसमें प्रतापगढ़ में ननौती, देवरिया में देवरहा बाबा आश्रम और सीतापुर में पाताबोझ पुलिस चौकी की स्थापना की जाएगी.

ये भी पढेंः 2019 पुलिस भर्ती परीक्षाः वर्दी की चाहत में बन गए मुल्जिम, अब 22 पर लटकी सजा की तलवार

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के 13 जिलों में 18 नए थानों की स्थापना को गृह विभाग ने मंजूरी दे दी है. प्रमुख सचिव गृह विभाग संजय प्रसाद की ओर से इस संबंध में आदेश जारी कर दिए गए हैं. देवरिया, गाजियाबाद, कानपुर देहात, कुशीनगर और औरैया जिले में दो-दो नए थाने स्वीकृत किए गए हैं. वहीं, लखनऊ ग्रामीण में भी एक थाने की स्थापना की जाएगी.

गृह विभाग के आदेश के मुताबिक, गाजियाबाद में विजय नगर थाने को काटकर क्रासिंग रिपब्लिक थाना और मसूरी व कविनगर को काटकर वेव सिटी थाना बनाया जाएग. कुशीनगर में पटहरेवा को काटकर चौराखास और पडरौना को काट कर रविंद्र नगर धूस थाना बनाया जाएगा. इसी तरह कानपुर देहात के शिवली थाने को काटकर मैथा थाना और रनियां पुलिस चौकी को थाना बनाने का आदेश जारी हुआ है.

ये भी पढ़ेंः DGP की दो टूक, बोले- पुलिस की छवि धूमिल करने वाले पुलिसकर्मियों की खैर नहीं

आदेश में देवरिया के थाना रूद्रपुर को काटकर सुरौली और खामपार एवं बनकटा को काटकर श्रीरामपुर थाने की स्थापना को मंजूरी दी गई है. औरिया में कुदरकोट और सहार थाने को शासन ने मंजूरी दी है. इसके अलावा लखीमपुर खीरी में उचौलिया, कौशांबी में संदीपनघाट, अमेठी में इन्हौना, लखनऊ ग्रामीण में रहीमाबाद, प्रयागराज में एयरपोर्ट थाना, फतेहपुर में राधा नगर, सुल्तानपुर में शिवगढ़ और अयोध्या में बाबा बाजार थाने को मंजूरी दी गई है. इन थानों के लिए जल्द ही पदों का सृजन भी किया जाएगा.

इसके अलावा गृह विभाग ने तीन जिलों में 1-1 पुलिस चौकियों को भी मंजूरी दी है. इसमें प्रतापगढ़ में ननौती, देवरिया में देवरहा बाबा आश्रम और सीतापुर में पाताबोझ पुलिस चौकी की स्थापना की जाएगी.

ये भी पढेंः 2019 पुलिस भर्ती परीक्षाः वर्दी की चाहत में बन गए मुल्जिम, अब 22 पर लटकी सजा की तलवार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.