लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य संपत्ति विभाग ने एक नई पहल की है. राज्य संपत्ति विभाग ने प्रदेश के प्रमुख अतिथि गृहों के नाम तीर्थ स्थलों और पवित्र नदियों के नाम पर करने का निर्णय लिया है. इसके बाद अब दिल्ली के यूपी भवन से लेकर लखनऊ तक के गेस्ट हाउस के नाम में अब कोई न कोई तीर्थ स्थल जोड़ा जाएगा. इसमें खास बात यह होगी कि ये नाम यूपी के तीर्थ स्थलों के ही होंगे.विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, राज्य की सांस्कृतिक विरासतों को और अधिक पहचान देने के लिए यह फैसला किया गया है.
इस निर्णय के बाद उत्तर प्रदेश भवन नई दिल्ली को यूपी भवन संगम के नाम से जाना जाएगा. वहीं यूपी सदन का नाम त्रिवेणी होगा. वीवीआईपी गेस्ट हाउस माल एवेन्यू को साकेत, डालीबाग के वीआईपी गेस्ट हाउस को यमुना, राज्य अतिथि गृह विक्रमादित्य मार्ग को गोमती के नाम से जाना जाएगा. इसी तरह वीवीआईपी गेस्ट हॉउस बटलर पैलेस को नैमिषारण्य, यूपी गेस्ट हाउस वासी मुंबई को वृन्दावन और यूपी गेस्ट हाउस कोलकाता को गंगा नाम दिया गया है.
बता दें कि उत्तर प्रदेश में इससे पहले कई शहरों और जिलों के नाम भी बदले जा चुके हैं. जिसमें फैज़ाबाद का नाम अयोध्या रखा गया, मुगलसराय स्टेशन का नाम दीनदयाल उपाध्याय नगर और इलाहाबाद का नाम प्रायागराज किया गया था.
इसे भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी मामला: कांग्रेस नेता की मांग, यूपी सरकार को बर्खास्त करे सुप्रीम कोर्ट