लखनऊ: प्रदेश की यूपी सरकार ने शिया और सुन्नी वक्फ बोर्ड से जुड़े मामले को लेकर अचानक बड़ा फैसला लिया है. शासन की तरफ से जारी हुए आदेश में कहा गया है की शिया और सुन्नी वक्फ बोर्ड द्वारा अनियमित रूप से क्रय विक्रय व स्थानांतरित की गई सम्पतियों की जांच सीबीआई से कराएगी.
उत्तर प्रदेश शासन के गृह विभाग की ओर से जारी की गई प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड और सुन्नी वक्फ बोर्ड द्वारा गलत तरीके से वक्फ संपत्तियों की खरीद-फरोख्त और स्थानांतरित की गई. वक्फ सम्पतियों की जांच सीबीआई से कराए जाने का निर्णय लिया है.
ये भी पढ़ें- लखनऊ: मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की बैठक में बड़ा फैसला, बाबरी मस्जिद की जमीन किसी को नहीं देंगे
प्रदेश सरकार की तरफ से कोतवाली इलाहाबाद और कोतवाली हजरतगंज पर पंजीकृत अभियोग और उत्तर प्रदेश शिया सेन्ट्रल वक्फ बोर्ड और उत्तर प्रदेश सुन्नी सेन्ट्रल वक्फ बोर्ड द्वारा अनियमित रूप से क्रय विक्रय और ट्रांसफर की गई वक्फ सम्पत्तियों की जांच सीबीआई से कराए जाने का फैसला लिया गया है. अधिकारियों ने बताया कि यह निर्णय इस सिलसिले में दर्ज कराए गए मुकदमा में किए गए अनुरोध के आधार पर लिया गया है. प्रदेश के गृह विभाग ने इस संबध में सीबीआई के साथ-साथ कार्मिक लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय को भी पत्र लिखा है.