लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने नए साल में 8 वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है. इसमें डीजी के पद पर पदोन्नति हुए अधिकारियों को भी नई तैनाती दी गई है. एडीजी से डीजी बने अविनाश चंद्र को फायर सर्विस की बागडोर दी गई है. अविनाश चंद्र पुलिस महानिदेशक फायर सर्विस बनाए गए हैं. अभी तक आनंद कुमार के पास फायर सर्विस का अतिरिक्त प्रभार था. अब पुलिस महानिदेशक आनंद कुमार के पास सिर्फ कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग की जिम्मेदारी होगी.
वाराणसी जोन के एडीजी ब्रज भूषण के भी कार्यक्षेत्र में बदलाव किया गया है. ब्रजभूषण अब लखनऊ जोन की जिम्मेदारी संभालेंगे. वहीं, डीजी के पद पर प्रमोशन पा चुके लखनऊ जोन के एडीजी एसएन साबत को पुलिस महानिदेशक पावर कॉपरेशन बनाया गया है. एडीजी साइबर क्राइम राम कुमार को एडीजी वाराणसी जोन भेजा गया है.
वेटिंग में चल रहे सुभाष चंद्र को एडीजी साइबर क्राइम बनाया गया है. एडीजी कार्मिक राज कुमार को एडीजी बरेली जोन भेजा गया है. एडीजी पीएसी अजय आनंद को एडीजी कार्मिक अतिरिक्त जिम्मेदारी दी है.