लखनऊ: महोबा के क्रशर कारोबारी इंद्रकांत त्रिपाठी के मौत के मामले में फरार चल रहे आईपीएस अधिकारी मणिलाल पाटीदार पर अब योगी सरकार सख्त हो चुकी है. सरकार आईपीएस मणिलाल पाटीदार की संपत्ति कुर्क करने की तैयारी कर रही है. इस मामले को लेकर उनका निलंबन भी हो चुका है, जिसके बाद से वह फरार चल रहे हैं.
वहीं मामले में गठित एसआईटी ने उन्हें कई बार बयान के लिए बुलाया, लेकिन वह बार-बार बहाना करके बच रहे हैं. यहां तक कि पुलिस का अब उनसे संपर्क भी टूट चुका है, जबकि वह खुद बचने के लिए हाईकोर्ट जा चुके हैं, जहां से उन्हें कोई राहत नहीं मिली है. फिलहाल अब सरकार के निर्देश के बाद पुलिस ने उनकी संपत्ति का ब्यौरा जुटा लिया है. कोर्ट से गैर जमानती वारंट लेने के बाद संपत्ति को कुर्क करने की तैयारी भी है.
IPS मणिलाल पाटीदार पर कार्रवाई की तैयारी
महोबा में क्रशर कारोबारी इंद्रकांत त्रिपाठी की मौत के मामले में निलंबन की कार्रवाई के बाद आईपीएस अधिकारी मणिलाल पाटीदार फरार चल रहे हैं. वहीं उनका अब पुलिस से भी कोई संपर्क नहीं हो पा रहा है. ऐसे में कई बार एसआईटी ने भी पूछताछ के लिए बुलाया, लेकिन वह पेश नहीं हुए. वहीं अब योगी सरकार उन पर सख्त कार्रवाई करने के लिए निर्देश दे चुकी है. पुलिस ने भी उनकी संपत्तियों का ब्यौरा जुटा लिया है. इस मामले में हाईकोर्ट से गैर जमानती वारंट भी लेने की तैयारी है, जिसके बाद उनकी संपत्ति को कुर्क किया जा सकता है.
जानें किस मामले में फंसे IPS मणिलाल पाटीदार
महोबा में क्रशर कारोबारी इंद्रकांत त्रिपाठी ने आईपीएस अधिकारी मणिलाल पाटीदार पर वसूली के गंभीर आरोप लगाए थे, जिसका एक वीडियो भी वायरल हुआ था. इसके बाद इंद्रकांत घायल अवस्था में मिले, जहां कानपुर में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. वहीं इस मामले के बाद मणिलाल पाटीदार को निलंबित करते हुए इसकी जांच एसआईटी को सौंपी गई. मामले में उन पर हत्या का मामला भी दर्ज हो चुका है.