ETV Bharat / state

ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में राजनाथ को भूली सरकार, भाषण में छलका दर्द

author img

By

Published : Jun 3, 2022, 4:48 PM IST

लखनऊ में आयोजित हो रहे ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी कार्यक्रम में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह नाखुश दिखाई दिए. संबोधन के दौरान रक्षा मंत्री ने कहा कि उन्हें आकस्मिक रूप से आमंत्रित किया गया है. राजनाथ सिंह के संबोधन पर विश्लेषक कई मायने निकाल रहे हैं.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

लखनऊ : ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में राज्य सरकार लखनऊ के सांसद और देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को ही आमंत्रित करना भूल गई. इस बात का दर्द आयोजन के दौरान रक्षा मंत्री के भाषण में दिखाई दिया. सरकार के आमंत्रण पत्र में भी रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का नाम शामिल नहीं था. इसे प्रशासनिक भूल के तौर पर देखा जा रहा है, हालांकि विश्लेषक इसके अन्य मायने भी तलाश कर रहे हैं.

आमंत्रण पत्र
आमंत्रण पत्र

गौरतलब है कि यूपी में निवेशकों को आकर्षित करने के लिए राज्य सरकार ने ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी का आयोजन किया था. इस कार्यक्रम में देश के नामी उद्योगपति शामिल हुए. सरकार को इस आयोजन से प्रदेश में 80 हजार करोड़ के निवेश की उम्मीद है. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल हुए थे. ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल नंदी ने स्वागत भाषण में कार्यक्रम के विषय में जानकारी दी. इसके बाद उद्योग जगत की मशहूर हस्ती गौतम अडानी सहित अन्य उद्योगपतियों ने अपने-अपने विचार साझा किए. उद्योग जगत के दिग्गजों के भाषण के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को अपने विचार साझा करने के लिए आमंत्रित किया गया.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में रक्षा मंत्री बोले- आकस्मिक रूप से मुझे आमंत्रित किया गया
नाम अनाउंस होने के बाद अपने भाषण की शुरूआत करने से पहले ही रक्षा मंत्री ने कहा कि मुझे आकस्मिक रूप से आमंत्रित किया गया है. उन्होंने कहा कि मुझे इसकी जानकारी नहीं थी. इसलिए वह पहले से माइंड मेकअप नहीं कर पाए. इसके बाद रक्षा मंत्री ने कहा कि 'यह मेरा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र लखनऊ है. शायद इसीलिए मुझे कुछ कहने के लिए आमंत्रित किया गया है. उन्होंने कहा कि इस उत्तर प्रदेश का चूंकि मैं मुख्यमंत्री भी रह चुका हूं, शायद यह सोचकर भी आमंत्रित किया होगा. चूंकि यह मेरा संसदीय क्षेत्र है और प्रधानमंत्री हमारे संसदीय क्षेत्र में पधारे हैं, इसलिए ह्रदय की गहराइयों से मैं प्रधानमंत्री का स्वागत और अभिनंदन करता हूं.'

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि सीएम योगी की निर्णय लेने की क्षमता की वजह से ही आज यूपी ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में दूसरे नंबर का राज्य बन गया है. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आज भारत की जो पहचान बनी है, उसका पूरा श्रेय प्रधानमंत्री को जाता है. उन्होंने कहा कि आज भारत अगर अंतरराष्ट्रीय मंच पर बोलता है, तो पूरा विश्व कान खोलकर सुनता है. उत्तर प्रदेश रिसोर्स के मामले में अभूतपूर्व है. उन्होंने कहा कि सभी निवेशकों के लिए सीएम योगी सबके लिए हर क्षण तैयार हैं. प्रदेश में निवेश करने में किसी को कोई दिक्कत नहीं होगी. उत्तर प्रदेश में जो हो रहा है, उसका श्रेय मुख्यमंत्री को जाता है और सारा विजन प्रधानमंत्री का रहा है.

इसे पढ़ें- यूपी की ग्रोथ स्टोरी भारत की ग्रोथ स्टोरी को मोमेंटम देगी:पीएम मोदी

लखनऊ : ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में राज्य सरकार लखनऊ के सांसद और देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को ही आमंत्रित करना भूल गई. इस बात का दर्द आयोजन के दौरान रक्षा मंत्री के भाषण में दिखाई दिया. सरकार के आमंत्रण पत्र में भी रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का नाम शामिल नहीं था. इसे प्रशासनिक भूल के तौर पर देखा जा रहा है, हालांकि विश्लेषक इसके अन्य मायने भी तलाश कर रहे हैं.

आमंत्रण पत्र
आमंत्रण पत्र

गौरतलब है कि यूपी में निवेशकों को आकर्षित करने के लिए राज्य सरकार ने ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी का आयोजन किया था. इस कार्यक्रम में देश के नामी उद्योगपति शामिल हुए. सरकार को इस आयोजन से प्रदेश में 80 हजार करोड़ के निवेश की उम्मीद है. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल हुए थे. ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल नंदी ने स्वागत भाषण में कार्यक्रम के विषय में जानकारी दी. इसके बाद उद्योग जगत की मशहूर हस्ती गौतम अडानी सहित अन्य उद्योगपतियों ने अपने-अपने विचार साझा किए. उद्योग जगत के दिग्गजों के भाषण के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को अपने विचार साझा करने के लिए आमंत्रित किया गया.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में रक्षा मंत्री बोले- आकस्मिक रूप से मुझे आमंत्रित किया गया
नाम अनाउंस होने के बाद अपने भाषण की शुरूआत करने से पहले ही रक्षा मंत्री ने कहा कि मुझे आकस्मिक रूप से आमंत्रित किया गया है. उन्होंने कहा कि मुझे इसकी जानकारी नहीं थी. इसलिए वह पहले से माइंड मेकअप नहीं कर पाए. इसके बाद रक्षा मंत्री ने कहा कि 'यह मेरा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र लखनऊ है. शायद इसीलिए मुझे कुछ कहने के लिए आमंत्रित किया गया है. उन्होंने कहा कि इस उत्तर प्रदेश का चूंकि मैं मुख्यमंत्री भी रह चुका हूं, शायद यह सोचकर भी आमंत्रित किया होगा. चूंकि यह मेरा संसदीय क्षेत्र है और प्रधानमंत्री हमारे संसदीय क्षेत्र में पधारे हैं, इसलिए ह्रदय की गहराइयों से मैं प्रधानमंत्री का स्वागत और अभिनंदन करता हूं.'

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि सीएम योगी की निर्णय लेने की क्षमता की वजह से ही आज यूपी ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में दूसरे नंबर का राज्य बन गया है. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आज भारत की जो पहचान बनी है, उसका पूरा श्रेय प्रधानमंत्री को जाता है. उन्होंने कहा कि आज भारत अगर अंतरराष्ट्रीय मंच पर बोलता है, तो पूरा विश्व कान खोलकर सुनता है. उत्तर प्रदेश रिसोर्स के मामले में अभूतपूर्व है. उन्होंने कहा कि सभी निवेशकों के लिए सीएम योगी सबके लिए हर क्षण तैयार हैं. प्रदेश में निवेश करने में किसी को कोई दिक्कत नहीं होगी. उत्तर प्रदेश में जो हो रहा है, उसका श्रेय मुख्यमंत्री को जाता है और सारा विजन प्रधानमंत्री का रहा है.

इसे पढ़ें- यूपी की ग्रोथ स्टोरी भारत की ग्रोथ स्टोरी को मोमेंटम देगी:पीएम मोदी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.