बरेली: जिले के देवरनिया थाने में तैनात एक कांस्टेबल के साथ अश्लील बातें करने के आरोपी इंस्पेक्टर समेत दो सिपाहियों को एसएसपी ने निलंबित कर दिया है. दरअसल, इंस्पेक्टर और कांस्टेबल के बीच हुई बातचीत का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद एसएसपी ने सीओ बहेड़ी को जांच सौंपी थी.
बरेली के देवरनिया थाने के इंस्पेक्टर मुकेश कुमार सिंह का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था. जिसमें बीमार सिपाही की मदद करने की जगह इंस्पेक्टर उसे ऐसी सलाह देते हैं, जिसे सुनकर सिपाही शर्मिंदा हो गया. यह घटना बीते 26 अक्टूबर की है. इंस्पेक्टर का यह ऑडियो चर्चा का विषय बन गया. जिसकी जांच एसएसपी अनुराग आर्य ने सीओ बहेड़ी अरुण कुमार को जांच सौंपी. सीओ की जांच के बाद एसएसपी ने इंस्पेक्टर समेत दो आरक्षियों को निलंबित कर दिया.
दूसरी ओर तमाम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर देवरनिया थाने के इंस्पेक्टर का ऑडियो वायरल होने के बाद चर्चा हो रही है. लोग कह रहे है कि इंस्पेक्टर अपने जूनियर से इस तरह की बातें करते हैं तो थाने में कोई फरियदी जाता होगा तो उसके साथ कैसा व्यवहार करते होंगे.
इस वायरल आडियो को किसी ने पुलिस के आला अधिकारियों को ट्वीट किया था. जांच के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य निरीक्षक मुकेश कुमार, आरक्षी मयंक सिरोही, आरक्षी अंकित कुमार नियुक्ति थाना देवरनियां, बरेली को तत्काल प्रभाव से निलम्बित किया है. वहीं पुलिसकर्मियों पर यह कार्रवाई लोगों में चर्चा का विषय बनी हुई है.
यह भी पढ़ें : बरेली की केंद्रीय कारागार में लगेगी HCBS, कैदी नहीं कर सकेंगे मोबाइल फोन का इस्तेमाल