मिर्जापुर: मझवां विधानसभा सीट पर बीजेपी की सुचिस्मिता मौर्य ने जीत दर्ज की है. उन्होंने सपा प्रत्याशी डॉ. ज्योति बिंद को 4922 वोटों के अंतर से हराया. डॉ. ज्योति बिंद के पिता डॉ. रमेश चंद बिंद को भी 2017 के चुनाव में सुचिस्मिता मौर्य ने हराया था. डॉ. रमेश चंद बसपा से लगातार तीन बार विधायक चुने जा रहे थे. 2022 के चुनाव में निषाद पार्टी के खाते में सीट चले जाने से सुचिस्मिता मौर्य का टिकट कट गया था लेकिन, उन्होंने बीजेपी का साथ नहीं छोड़ा. एक बार फिर बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़कर विधायक बन गई. सुचिस्मिता मौर्य को जहां 77737 वोट मिले तो वहीं सपा की डॉ. ज्योति बिंद को 72815 वोट मिले. बीएससी के दीपक तिवारी को 34927 मत मिले. बता दें कि सुचिस्मिता मौर्य के ससुर रामचंद्र मौर्य मझवा से एक बार विधायक रह चुके हैं.
UP By Election 2024 Results LIVE; सभी 9 सीटों के नतीजे घोषित, भाजपा गठबंधन को 7, सपा को 2 मिलीं - UP BY ELECTION RESULTS UPDATES
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Nov 23, 2024, 6:33 AM IST
|Updated : Nov 23, 2024, 5:15 PM IST
लखनऊ: यूपी की 9 विधानसभा सीटों पर 20 नवंबर को उपचुनाव का मतदान होने के बाद अब नतीजे भी आने लगे हैं. सुबह 8 बजे से शुरू हुई मतगणना अब पूरी हो चुकी है. सभी सीटों के नतीजे आ गए हैं. इनमें 7 पर भाजपा ने और 2 पर सपा प्रत्याशी ने जीत दर्ज की है. भाजपा-रालोद गठबंधन ने मझवां, खैर, कुंदरकी, गाजियाबाद, फूलपुर, मीरापुर में और सपा ने करहल, सीसामऊ सीटें जीती हैं. मझवां में भाजपा के सुचिस्मिता मौर्य, खैर में भाजपा के सुरेंद्र दिलेर, कुंदरकी में भाजपा के रामवीर सिंह, गाजियाबाद में भाजपा के संजीव शर्मा, फूलपुर में भाजपा के दीपक पटेल, कटेहरी में भाजपा के धर्मराज निषाद, मीरापुर में रालोद की मिशलेश पाल ने बाजी मारी है. वहीं, करहल में सपा के तेज प्रताप यादव, सीसामऊ में सपा की नसीम सोलंकी ने जीत दर्ज की है.
LIVE FEED
मझवां सीट पर बीजेपी की सुचिस्मिता मौर्य जीतीं, 4922 वोट से सपा की ज्योति बिन्द को हराया
कटेहरी में 34 साल बाद खिला कमल, धर्मराज ने शोभावती को 33831 वोटों के अंतर से हराया
अंबेडकरनगर: कटेहरी विधानसभा उपचुनाव में भाजपा को बड़ी जीत मिली है. भाजपा प्रत्याशी धर्मराज निषाद ने सपा प्रत्याशी शोभावती वर्मा को पराजित किया है. कटेहरी में भाजपा को 1990 के बाद पहली बार जीत मिली है. भाजपा के धर्मराज निषाद ने 33831 वोटों से जीत हासिल की है. कटेहरी विधानसभा में लंबे अर्से बाद भाजपा को जीत मिली है. मतगणना के शुरुआती दौर से भाजपा ने बढ़त बनाई हुई थी. पहले तीन राउंड तक भाजपा प्रत्याशी आगे रहे और फिर पीछे हो गए. सपा प्रत्याशी शोभावती वर्मा 11वें राउंड तक आगे चलीं लेकिन, इसके बाद बीजेपी ने बढ़त बनाई तो लगातार आगे निकलते चले गए. उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी धर्मराज निषाद को 103137 मत, सपा प्रत्याशी शोभावती वर्मा को 69309 मत और बसपा प्रत्याशी अमित वर्मा को 41451 मत मिले.
मीरापुर में रालोद की मिथलेश पाल 30426 वोटों के अंतर से जीतीं
मुजफ्फरनगर की मीरापुर सीट से रालोद प्रत्याशी मिथलेश पाल ने बड़ी जीत हासिल की है. जीत से उनके समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई है. भारतीय जनता पार्टी व राष्ट्रीय लोकदल के कार्यकर्ताओं ने जमकर जश्न मनाया. मिथलेश पाल ने 30426 वोटों के अंतर से सपा की सुम्बुल राणा को हरा दिया है, जिसमें मिथलेश को 83852 वोट, सुम्बुल राणा को 53426 वोट प्राप्त हुए. बसपा प्रत्याशी शाहनजर को 3181 वोट मिले. जीत के बाद मिथलेश पाल ने कहा कि उनकी जीत सीएम योगी आदित्यनाथ और रालोद अध्यक्ष केंद्रीय राज्यमंत्री जयंत सिंह के भरोसे की जीत है.
सीएम योगी LIVE; बोले- ये 7 कमल मोदी को समर्पित
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज हमने 9 में 7 सीट जीती हैं. इस एतिहासिक विजय का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और मार्ग दर्शन को जाता है. प्रधानमंत्री के नेतृत्व पर जनता के विश्वास पर मुहर है. उनकी नीतियां देश और समाज के अनुकूल हैं. जीत के लिए मैं कार्यकर्ता और पदाधिकारी जिन्होंने हमारी नीतियां आम लोगों तक पहुंचाई हैं. उनका आभार है. देश में जो सपना हुआ करता था, वह आज हकीकत में नजर आ रहा है. ये 7 कमल भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को समर्पित हैं. हम सब जनता का आभार है. प्रधानमंत्री मोदी को जनता का पूरा आशीर्वाद है. सपा और इंडी गठबंधन के झूठ के अंत की यह उदघोषणा है.
अखिलेश यादव ने इलेक्शन को बताया करप्शन; बोले-तस्वीरें बयां कर रहीं सच
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने यूपी में उपचुनाव के नतीजे आने के बाद योगी सरकार पर तगड़ा हमला बोला है. सोशल मीडिया साइट X पर उन्होंने पोस्ट किया है कि ‘इलेक्शन’ को ‘करप्शन’ का पर्याय बनाने वालों के हथकंडे तस्वीरों में कैद होकर दुनिया के सामने उजागर हो चुके हैं. दुनिया से लेकर देश और उत्तर प्रदेश ने इस उपचुनाव में चुनावी राजनीति का सबसे विकृत रूप देखा. असत्य का समय हो सकता है लेकिन युग का नहीं. अब तो असली संघर्ष शुरू हुआ है. बांधो मुट्ठी, तानो मुट्ठी और पीडीए का करो उद्घोष ‘जुड़ेंगे तो जीतेंगे!’
फूलपुर में भाजपा के दीपक पटेल जीते
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज की फूलपुर सीट पर भाजपा के दीपक पटेल ने जीत दर्ज की है. 32 राउंड की मतगणना में दीपक पटेल शुरू से ही आगे चल रहे थे. 11305 मतों से अपने प्रतिद्वंद्वी समाजवादी पार्टी के मुजतबा सिद्दीकी से विजय हासिल की है. जीत हासिल करने के बाद दीपक पटेल ने कहा कि यह जनता की जीत है. हमारे कार्यकर्ताओं की जीत है. हमने क्षेत्र की जनता के लिए जो वादे किए थे, अब उसको पूरा करने का प्रयास करेंगे. वहीं, एमएलसी सुरेंद्र चौधरी ने कहा कि डबल इंजन की सरकार है. बंटोगे तो कटोगे के नारे पर हम लोगों ने बड़ी जीत हासिल की है.
खैर उपचुनाव; सपा प्रत्याशी चारू बोलीं, हम फिर से मेहनत करेंगे
खैर विधानसभा सीट पर सपा की उपचुनाव प्रत्याशी चारू कैन ने नतीजों पर कहा, "हम फिर से मेहनत करेंगे और अपने क्षेत्र में फिर जाएंगे. लोग भ्रमित हैं, इस बार वोटिंग प्रतिशत में भी कमी रही जो एक (हार की) वजह हो सकती है."
भाजपा और पीएम मोदी में अटूट विश्वास की मुहर है उपचुनाव में जीत: सीएम योगी
उपचुनाव में जीत पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया साइट X पर पोस्ट करके सभी प्रत्याशियों को बधाई और मतदाताओं का आभार व्यक्त किया है. उन्होंने लिखा है-उत्तर प्रदेश के विधानसभा उपचुनाव में भाजपा-एनडीए की विजय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के यशस्वी नेतृत्व एवं मार्गदर्शन पर जनता-जनार्दन के अटूट विश्वास की मुहर है. ये जीत डबल इंजन सरकार की सुरक्षा-सुशासन एवं जन-कल्याणकारी नीतियों तथा समर्पित कार्यकर्ताओं के अथक परिश्रम का सुफल है. उप्र के सुशासन और विकास को अपना मत देने वाले सम्मानित मतदाताओं का आभार एवं सभी विजयी प्रत्याशियों को हार्दिक बधाई.
नसीम सोलंकी बोलीं, मिल गया भोले बाबा का आशीर्वाद
कानपुर की सीसामऊ विधानसभा सीट पर जीत हासिल करने के बाद सपा की नसीम सोलंकी बोलीं, अब सीसामऊ की जनता के लिए बहुत सारा काम करना है. मुझे सभी की दुआएं मिल गईं. भोले बाबा का आशीर्वाद मिल गया. पति इरफान ने जेल के अंदर रहते हुए पूरा सपोर्ट किया. जीतने के बाद नसीम मुस्कुरा रही थीं.
करहल में भतीजे ने फूफा को हराया, दौड़ी साइकिल, मुरझाया कमल
करहल में समाजवादी पार्टी ने जीत दर्ज की है. सपा प्रत्याशी तेजप्रताप यादव ने अपने फूफा और भाजपा प्रत्याशी अनुजेश यादव को 14704 वोट से हरा दिया है. बीजेपी प्रत्याशी अनुजेश प्रताप यादव को कुल 89503 वोट मिले. जबकि सपा प्रत्याशी तेजप्रताप यादव को कुल 104207 मत मिले. बसपा यहां भी तीसरे नंबर पर रही. बसपा प्रत्याशी अवनीश शाक्य को कुल 8402 वोट मिले.
महाराष्ट्र में भाजपा गठबंधन को प्रचंड बहुमत: ब्रजेश पाठक
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने Maharashtra Election 2024 की मतगणना पर उन्होंने कहा, भाजपा का जो गठबंधन महाराष्ट्र में था वो प्रचंड बहुमत के साथ आगे बढ़ रहा है.
गाजियाबाद में भाजपा जीती, संजीव शर्मा ने 70600 वोट के अंतर से सपा कैंडिडेट को हराया
गाजियाबाद सदर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में कुल 1 लाख 53 हजार 747 वोट पड़े थे. भाजपा प्रत्याशी संजीव शर्मा ने 70600 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की है.
डिंपल यादव बोलीं, नतीजे हमारी सोच के विपरीत आए हैं, इस पर विचार करने की जरूरत
यूपी विधानसभा उपचुनाव के नतीजों पर समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव ने कहा, "जिन कठिन परिस्थितियों में उपचुनाव हुए थे, उसके बावजूद मैं समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं और उन मतदाताओं को धन्यवाद देना चाहूंगी जिन्होंने अपने मतों का प्रयोग किया." महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव के नतीजों पर उन्होंने कहा, "महाराष्ट्र के नतीजे जो हम सोच रहे थे उसके विपरीत आए हैं. कहीं न कहीं इस बात पर विचार करने की जरूरत है कि इस तरह के नतीजे क्यों आए हैं. मैं उम्मीद करती हूं कि महाराष्ट्र में जो पार्टियां गठबंधन में हैं वो इस पर विचार करेंगी."
फूलपूर में भाजपा का दीपक चमका, खिला कमल
फूलपुर विधानसभा सीट के उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी दीपक पटेल ने 10 हजार से ज्यादा वोटों के अंतर से जीत दर्ज की है. भाजपा प्रत्याशी दीपक पटेल ने समाजवादी पार्टी के मोहम्मद मुजतबा सिद्दीकी को हराया. यहां पर बसपा प्रत्याशी तीसरे स्थान पर रहे.
मीरापुर में रालोद-भाजपा प्रत्याशी मिथलेश पाल की जीत, सपा की सुंबुल राणा को हराया
मीरापुर में भाजपा-रालोद प्रत्याशी मिथलेश पाल ने 29867 वोटों से उपचुनाव में जीत दर्ज की है. मिथलेश पाल मतगणना के पहले राउंड से अंत तक बढ़त बनाए रहीं. मीरापुर सीट पर रालोद प्रमुख और सांसद जयंत चौधरी चौधरी की प्रतिष्ठा दांव पर लगी थी. मीरापुर में सपा मुखिया अखिलेश यादव की घेराबंदी भी काम नहीं आई, सपा की सुम्बुल राणा दूसरे नंबर पर रहीं. मिथलेश पाल दूसरी बार विधायक बनी हैं.
फूलपुर उपचुनाव मतगणना स्थल पर जमकर चले लात-घूंसे
प्रयागराज : फूलपुर उपचुनाव में मतगणना के दौरान मतगणना स्थल जमकर लात-घूंसे चले. यहां भाजपा-बसपा के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए. बात हाथापाई तक पहुंच गई. एक-दूसरे पर कुर्सियां फेंकनी शुरू कर दी. सूचना पाकर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने किसी तरह बवाल शांत कराया. भाजपा के प्रत्याशी दीपक पटेल लगभग 5 हजार वोटों से आगे चल रहे थे तभी अचानक भाजपा-बसपा कार्यकर्ता उलझ बैठे. जिसके चलते प्रशासन को मतगणना रोकनी पड़ी. पुलिस को हल्का बल प्रयोग भी करना पड़ा. जिलाधिकारी निर्वाचन अधिकारी रविंद्र कुमार माडन्त ने कहा कि मतगणना स्थल पर हुए विवाद में बसपा के पोलिंग एजेंट अनूप सिंह का नाम सामने आया है. बताया कि 20 राउंड के बाद ऐसी स्थिति बनी. भाजपा प्रत्याशी दीपक पटेल पहुंचे थे, जहां वोटिंग को लेकर विवाद शुरू हुआ. 10 मिनट तक मतगणना रुकी रही.
सीसामऊ सीट पर सपा की नसीम सोलंकी जीतीं
कानपुर की सीसामऊ सीट से सपा की नसीम सोलंकी ने जीत दर्ज कर ली है. उन्होंने भाजपा के सुरेश अवस्थी को करीब 8629 वोटों से हराया है. नसीम सोलंकी जेल बंद पूर्व सपा विधायक इरफान सोलंकी की पत्नी हैं. इन्हें 69666 वोट मिले. सुरेश अवस्थी 61037 वोट हासिल कर पाए. प्रदेश की सबसे चर्चित इस सीट पर बसपा तीसरे नंबर पर रही.
कुंदरकी में उलटफेर के आसार, भाजपा के रामवीर आगे
कुंदरकी सीट पर 10 राउंड की गणना हो चुकी है. 75439 वोट की गिनती पूरी हो चुकी है. भाजपा के रामवीर सिंह आगे.
भाजपा ठाकुर रामवीर सिंह:– 62111
सपा हाजी रिजवान:- 7029
बीएसपी रफतुल्ला:- 366
आजाद समाज पार्टी चांद बाबू:- 2967
एआईएमआईएम मोहम्मद वारिश:- 2042
सीसामऊ में सपा 14 हजार वोटों से आगे
सीसामऊ सीट पर 17 राउंड की गिनती पूरी हो चुकी है. सपा की नसीम सोलंकी 14536 वोटों से आगे चल रही हैं.
सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी - 64441
बीजेपी प्रत्याशी सुरेश अवस्थी - 49905
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य बोले, अखिलेश का PDA फर्जी, ये परिवार विकास एजेंसी
लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा उपचुनाव पर यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, "अखिलेश यादव की PDA फर्जी है. यह 'परिवार विकास एजेंसी' है. उनकी असलियत लोगों के सामने आ गई है. लोकसभा चुनाव 2024 में उन्होंने जो झूठ और छल का प्रचार किया, वह अब काम नहीं करेगा. समाजवादी पार्टी 'समाप्तवादी पार्टी' बनने जा रही है. 2024 का यह विधानसभा उपचुनाव सपा जैसी पार्टी के अंत का संकेत है."
सीसामऊ में 16 राउंड की गिनती पूरी, सपा की नसीम सोलंकी 18 हजार वोटों से आगे
सीसामऊ विधानसभा सीट पर 16 राउंड की मतगणना पूरी हो चुकी है. सपा की नसीम सोलंकी 18171 वोट से आगे चल रही हैं.
सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी - 63115
बीजेपी प्रत्याशी सुरेश अवस्थी - 44944
गाजियाबाद में भाजपा के संजीव 41 हजार वोटों से आगे
गाजियाबाद शहर विधानसभा सीट पर 13 राउंड की मतगणना पूरी हो चुकी है. भाजपा के संजीव शर्मा 41317 वोटों से आगे चल रहे हैं.
संजीव शर्मा - भाजपा- 54734
सिंह राज जाटव - सपा- 13417
पीएन गर्ग - बीएसपी - 6388
खैर सीट पर भाजपा के सुरेंद्र दिलेर 17 हजार वोटों से आगे
अलीगढ़ की खैर विधानसभा सीट पर 10 राउंड की गिनती हो चुकी है. भाजपा के सुरेंद्र दिलेर 17106 वोटों से आगे चल रहे.
BJP - सुरेंद्र दिलेर -34915
SP - चारू केन - 17809
BSP - डॉ. पहल सिंह - 6148
गाजियाबाद सीट पर भाजपा के संजीव ने ली निर्णायक बढ़त
गाजियाबाद सीट पर 11 राउंड की काउंटिंग पूरी हो गई है. भाजपा के संजीव शर्मा 34381 वोट से आगे.
संजीव शर्मा - भाजपा- 45703
सिंह राज जाटव - सपा- 11322
पीएन गर्ग - बसपा- 5124
मझवां में भाजपा 6012 वोटों से आगे
मझवां सीट पर 10 राउंड की गिनती पूरी हो चुकी है. इसमें बीजेपी प्रत्याशी सुचिस्मिता मौर्य 6012 वोट से आगे चल रही हैं. बीजेपी प्रत्याशी सुचिस्मिता मौर्य को 26829 वोट मिले हैं. जबकि, सपा की डॉ. ज्योति बिंद को 20817 वोट मिले.
गाजियाबाद में 10वें राउंड की गिनती के बाद भाजपा के संजीव शर्मा की बढ़त बरकरार
गाजियाबाद में 10वें राउंड की गिनती पूरी. भाजपा के संजीव शर्मा की बढ़त बरकरार. भाजपा के संजीव शर्मा 31938 वोट से आगे.
संजीव शर्मा - भाजपा- 42287
सिंह राज जाटव - सपा- 10349
पीएन गर्ग - बसपा- 4026
करहल में सपा की बढ़त बरकरार
करहल सीट की मतगणना में 7 राउंड की गिनती पूरी हो गई है. अभी तक 11818 वोट की गिनती पूरी हुई है, जिसमें सपा प्रत्याशी को 4350 वोट मिले हैं. भाजपा प्रत्याशी को 2086 वोट मिले. सपा के तेज प्रताप यादव 2 हजार से अधिक वोटों से आगे चल रहे हैं.
मझवां में छठवें राउंड के बाद भाजपा को 5 हजार की बढ़त
मझवां सीट पर छठवें राउंड की गिनती पूरी हो गई है. छठवें राउंड के बाद बीजेपी प्रत्याशी सुचिस्मिता मौर्य 5172 वोट से आगे चल रही हैं. बीजेपी प्रत्याशी सुचिस्मिता मौर्य को 16423 वोट मिले हैं. सपा की डॉ ज्योति बिंद को 11251 वोट मिले.
मीरापुर में सपा का खराब प्रदर्शन
मीरापुर में भाजपा की रालोद की मिथलेश पाल अभी तक सबसे आगे चल रही हैं. उनको 9367 वोट मिल चुके हैं. यहां पर सपा का प्रदर्शन काफी खराब दिख रहा है. सपा प्रत्याशी तीसरे नंबर पर हैं. जबकि, दूसरे नंबर पर आजाद समाज पार्टी के प्रत्याशी हैं.
कुंदरकी में भाजपा 31 साल का सूखा खत्म करने की ओर
मुरादाबाद: कुंदरकी उपचुनाव में भाजपा ने पहले 3 राउंड में शुरुआत से ही बड़ी बढ़त बना ली है. 2024 में भाजपा अपना 31 साल का सूखा खत्म करती दिखाई दे रही है. सपा प्रत्याशी हाजी रिजवान ने मतदान वाले दिन ही मतगणना का बहिष्कार करने की बात कही थी. इसी के चलते हाजी रिजवान मतगणना केंद्र पर नहीं पहुंचे. सपा जिलाध्यक्ष जयवीर यादव ने बताया है कि हाजी रिजवान मतगणना में नहीं आए हैं लेकिन, पार्टी की तरफ से मतगणना के लिए सभी 14 टेबल पर अपने एजेंट लगाए हैं.
जानिए 2 घंटे की मतगणना में कौन कहां से आगे, कौन पीछे
यूपी की 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की मतगणना जारी है. सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू हुई थी. शुरुआती 2 घंटे यानी 10 बजे तक के रुझानों के अनुसार भाजपा 9 में से 7 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं सपा को 2 सीट पर बढ़त मिली हुई है. सपा करहल और सीसामऊ सीट पर आगे चल रही है, जो उसका गढ़ मानी जाती हैं. वहीं, बाकी बची 7 सीटों, मंझवा, कटेहरी, मीरापुर, फूलपुर, खैर, कुंदरकी और गाजियाबाद पर भाजपा गठबंधन आगे चल रहा है.
मझवां में चौथे राउंड के बाद भाजपा की बढ़त बरकरार
मझवां में चौथे राउंड की गिनती के बाद बीजेपी की सुचिस्मिता मौर्य 4429 वोट से आगे चल रही हैं. सुचिस्मिता मौर्य को 11586 वोट मिल चुके हैं. वहीं, सपा की डॉ. ज्योति बिंद को 7157 वोट मिले हैं.
करहल में सपा की बढ़त बरकरार
करहल सीट पर चौथे राउंड की गिनती के बाद भाजपा के अनुजेश को 2215 और सपा के तेजप्रताप यादव को 3243 वोट मिले. चौथे राउंड की गिनती के बाद सपा के तेजप्रताप यादव भजपा के अनुजेश यादव से 1028 वोटों से आगे चल रहे हैं.
गाजियाबाद में तीसरे राउंड की गिनकी के बाद भाजपा के संजीव 11 हजार की बढ़त पर
गाजियाबाद में तीसरे राउंड की गणना के बाद भी भाजपा के संजीव शर्मा अपनी बढ़त बनाए हुए हैं. तीसरे राउंड के बाद उनकी बढ़त और मजबूत हो गई है. तीसरे राउंड के बाद उनको 13627 वोट मिल चुके हैं. वहीं सपा के सिंहराज जाटव ने 1885 वोट हासिल किए हैं. भाजपा के संजीव शर्मा 11742 वोट से आगे चल रहे हैं.
कुंदरकी में दूसरे राउंड की गिनती के बाद भाजपा के रामवीर की बढ़त बरकरार
कुंदरकी सीट पर दूसरे राउंड की गिनती के बाद भाजपा के रामवीर सिंह ने 6 हजार से अधिक मतों की बढ़त ले ली है. उनको 7519 वोट मिले हैं. जबकि सपा के हाजी रिजवान को 857 वोट ही दूसरे राउंड की गिनती के बाद मिले हैं. वहीं बीएसपी के रफतुल्ला को 50, आजाद समाज पार्टी चांद बाबू को 467, एआईएमआईएम के मोहम्मद वारिश को 601 वोट मिले हैं.
सीसामऊ में सपा की नसीम सोलंकी ने फिर ली बढ़त
सीसामऊ सीट पर तीसरे राउंड तक भाजपा के सुरेश अवस्थी आगे रहे लेकिन, चौथे राउंड की गिनती पूरी होने के बाद सपा की नसीम सोलंकी आगे हो गईं. उन्होंने 4 हजार से अधिक वोटों की बढ़त ले ली है. सपा की नसीम सोलंकी को 15255 वोट मिले हैं. वहीं भाजपा के सुरेश अवस्थी को 10877 मत मिले हैं.
गाजियाबाद उपचुनाव मतगणना LIVE; पहले राउंड की गिनती के बाद भाजपा के संजीव शर्मा आगे
गाजियाबाद सदर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए मतगणना शुरू हो गई है. पहले राउंड की गिनती के बाद भाजपा के संजीव शर्मा ने बढ़त ले ली है. उन्हें 3625 वोट मिले हैं. वहीं सपा के सिंहराज जाटव को 560 मत मिले. भाजपा के संजीव शर्मा 3 हजार से अधिक वोटों से आगे चल रहे हैं. मतगणना गोविंदपुरम स्थित अनाज मंडी में हो रही है. दोपहर एक बजे तक नतीजे सामने आने की संभावना है. मतगणना 25 राउंड में की जाएगी.
दूसरा राउंड; करहल में सपा की बढ़त बरकरार, फूलपुर में भाजपा आगे निकली
करहल सीट पर दूसरे राउंड की गिनती के बाद भी सपा की बढ़त बरकरार. भारतीय जनता पार्टी के अनुजेश प्रताप यादव को कुल मत 1289 मिले, जबकि सपा के तेज प्रताप यादव को 5867 वोट मिल चुके हैं. तेज प्रताप यादव 4578 वोट से आगे चल रहे हैं. फूलपुर में भाजपा के दीपक पटेल ने दूसरे राउंड की गिनती के बाद बढ़त ले ली है. अलीगढ़ खैर सीट पर भाजपा के सुरेंद्र दिलेर बढ़त पर हैं. उनको दूसरे राउंड की गिनती के बाद 7226 मत मिले हैं. वहीं सपा की चारू को 3946 वोट मिले हैं.
सीसामऊ उपचुनाव मतगणना LIVE; दूसरे राउंड की गिनती पूरी, सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी की बढ़त घटी
कानपुर में दूसरे राउंड की गिनती पूरी. अब सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी भाजपा प्रत्याशी सुरेश अवस्थी से महज 500 वोटों से आगे. दूसरे राउंड में सपा की बढ़त का अंतर काफी कम हो गया है. पहले राउंड में सपा की नसीम सोलंकी 2300 वोटों से आगे चल रही थीं.
कुंदरकी उपचुनाव मतगणना LIVE; काउंटिंग के बीच लगे भाजपा के रामवीर सिंह की जीत के पोस्टर
मुरादाबाद: मतगणना पूरी होने से पहले ही बीजेपी प्रत्याशी के विधायक बनने के बधाई पोस्टर कुंदरकी क्षेत्र में लग गए. बीजेपी प्रत्याशी रामवीर सिंह को जीत की बधाई देते ये होर्डिंग जगह-जगह लगाए गए हैं. मतगणना स्थल से कुछ ही दूरी पर भी होर्डिंग लगाए गए. होर्डिंग भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा की तरफ से लगाए गए हैं. कुंदरकी सीट पर पहले राउंट की मतगणना पूरी हो गई है. भाजपा के रामवीर को 3777 वोट मिले हैं, जबकि सपा के रिजवान को मात्र 383 वोट मिले. भाजपा ने यहां 3 हजार से ज्यादा वोटों की शुरुआती बढ़त हासिल कर ली है.
सीसामऊ-करहल-फूलपुर में सपा आगे, बाकी 6 सीट पर भाजपा ने बनाई बढ़त
कानपुर की सीसामऊ सीट पर पहले राउंड की गिनती पूरी होने के बाद सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी करीब 2300 वोटों से आगे चल रही हैं. दूसरे नंबर पर भाजपा के सुरेश अवस्थी हैं. वहीं, कटेहरी सीट पर भाजपा के धर्मराज निषाद पहले राउंड की गिनती के बाद 198 वोट से आगे चल रहे हैं. मझवां सीट पर भाजपा की सुचिस्मिता मौर्य 1457 वोट से आगे. खैर सीट पर भाजपा के सुरेंद्र दिलेर आगे चल रहे हैं. उन्हें 3447 वोट मिले. मीरपुर सीट पर रालोद की मिथलेश पाल आगे चल रही हैं. करहल सीट पर सपा के तेज प्रताप यादव आगे चल रहे हैं. वहीं गाजियाबाद सदर सीट पर भाजपा ने बढ़त बनाई है. फूलपुर में सपा ने बढ़त बनाई है.
मझवां उपचुनाव मतगणना LIVE; दो महिलाओं की सीधी लड़ाई में कौन मारेगा बाजी, शुरुआती रुझानों में बीजेपी आगे
मिर्जापुर: यूपी के मिर्जापुर जनपद की मझवां विधानसभा सीट पर उपचुनाव के मतदान में 20 नवंबर को 50.39 फीसद लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग करके कुल 13 प्रत्याशियों की किस्मत EVM में बंद कर दी थी. अब आज मतगणना में पता चलेगा कि कौन होगा मझवां सीट का नया विधायक. भाजपा की सुचिस्मिता मौर्य और सपा की ज्योति बिंद में कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है. शुरुआती रुझानों में बीजेपी की सुचिस्मिता मौर्य ने बढ़त बनाई है.
शुरुआती रुझानों में बीजेपी को बढ़त
बैलेट वोट की गिनती के बाद आए रुझानों में यूपी की 9 सीटों पर हुए उपचुनाव में बीजेपी गठबंधन 6 सीटों पर आगे चल रही है. जबकि, सपा 3 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. मझवां, सीसामऊ, फूलपुर, कटेहरी, खैर में बीजेपी और मीरापुर में उसकी सहयोगी रालोद आगे चल रही है. वहीं, करहल, कुंदरकी में सपा ने बढ़त बनाई है.
कुंदरकी उपचुनाव मतगणना LIVE; जानिए मुस्लिम बाहुल्य सीट पर किसका पलड़ा भारी
मुरादाबाद: यूपी के मुरादाबाद जनपद की कुंदरकी विधानसभा सीट पर उपचुनाव के मतदान में 20 नवंबर को 57.86 फीसद लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग करके सपा, भाजपा, बसपा समेत कुल 12 प्रत्याशियों का भाग्य EVM में बंद कर दिया था. अब आज मतगणना में पता चल जाएगा कि किसका पलड़ा भारी है. भाजपा से ठाकुर रामवीर सिंह, सपा से हाजी रिजवान और बसपा से रफतउल्ला मैदान में हैं. सपा और भाजपा कैंडिडेट में ही कांटे की टक्कर देखने को मिली है. वैसे, आजाद समाज पार्टी के चांद बाबू और असदउद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम के हाजी वारिस भी चुनावी मैदान में ताल ठोंक रहे हैं. मतगणना से संबंधित छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी जानकारी के लिए ईटीवी भारत के साथ बने रहें.
खैर उपचुनाव मतगणना LIVE; क्या बीजेपी के दिलेर की दिखेगी दिलेरी, सपा की चारू दे रहीं सीधी टक्कर
अलीगढ़: यूपी के अलीगढ़ जनपद की खैर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के मतदान में 46.36 फीसद लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग करके 5 प्रत्याशियों का भाग्य EVM में बंद कर दिया था. उपचुनाव में इनमें समाजवादी पार्टी की चारू कैन और बीजेपी के सुरेंद्र दिलेर के बीच सीधी टक्कर देखने को मिली. बसपा के पहल सिंह और आजाद समाज पार्टी के नितिन कुमार चोटल भी ताल ठोंकते नजर आए. हालांकि, Exit Poll भी सपा और भाजपा में ही सीधी टक्कर की ओर इशारा कर रहे हैं. मतगणना से संबंधित छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी जानकारी के लिए ईटीवी भारत के साथ बने रहें.
फूलपुर उपचुनाव मतदान LIVE; पटेल ने सिद्धीकी को कितनी दी चुनौती, या चला जितेंद्र का जादू, रिजल्ट थोड़ी देर में
प्रयागराज: यूपी के प्रयागराज जनपद की फूलपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के मतदान में 43.46 फीसद लोगों ने 20 नवंबर को अपने मताधिकार का प्रयोग करके भाजपा, सपा, बसपा समेत कुल 12 प्रत्याशियों की किस्मत EVM में बंद की थी. अब आज मतगणना में साफ हो जाएगा कि भाजपा के दीपक पटेल ने बाजी मारी या सपा के मुजतबा सिद्दीकी ने या फिर बसपा के जितेंद्र सिंह का जादू चला. मतगणना से संबंधित छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी जानकारी के लिए ईटीवी भारत के साथ बने रहें.
कटेहरी उपचुनाव मतगणना LIVE; बीजेपी के धर्मराज और सपा की शोभावती में कांटे की टक्कर
अंबेडकरनगर: यूपी के अंबेडकरनगर जनपद की कटेहरी विधानसभा सीट पर कौन बनेगा विधायक, इसका फैसला आज हो जाएगा. मतगणना शुरू हो गई है. कटेहरी उपचुनाव के मतदान में 20 नवंबर को 4 लाख मतदाताओं में से 56.84% ने अपने मताधिकार का प्रयोग करके 11 प्रत्याशियों का भाग्य EVM में बंद कर दिया था. भाजपा के धर्मराज निषाद, सपा की शोभावती वर्मा और बसपा के अमित वर्मा के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली. Exit Poll की बात करें तो उसमें भी भाजपा और सपा में सीधी टक्कर देखने को मिली है. मतगणना से संबंधित छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी जानकारी के लिए ईटीवी भारत के साथ बने रहें.
करहल उपचुनाव मतदान LIVE; फूफा-भतीजे में कौन मारेगा बाजी, आज होगा खुलासा
मैनपुरी: यूपी की 9 विधानसभा सीट के उपचुनाव में शामिल मैनपुर जनपद की करहल सीट पर 20 नवंबर को 54 फीसद लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग करके सपा, बसपा और भाजपा समेत 6 प्रत्याशियों का भाग्य EVM में बंद किया था. थोड़ी ही देर में इसके नतीजे आ जाएंगे, मतगणना शुरू हो गई. जिसमें पता चलेगा कि भाजपा ने बाजी मारी या सपा अपना गढ़ बचाने में कामयाब रही. वैसे, Exit Poll सपा-भाजपा में ही सीधी टक्कर की ओर इशारा कर रहे हैं.
सीसामऊ सीट पर सपा की प्रतिष्ठा दांव पर, BJP के सुरेश अवस्थी सपा की नसीम को दे रहे चुनौती
उपचुनाव के लिए वोटों की गिनती अब से कुछ ही देर में शुरू होगी. कानपुर की सीसामऊ सीट पर मतगणना के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. सीसामऊ सीट पर सपा और बीजेपी के बीच कड़ा मुकाबला है. सपा ने इरफान सोलंकी की पत्नी नसीम सोलंकी के प्रत्याशी बनाया है और बीजेपी ने सुरेश अवस्थी को उतारा है. सुरेश अवस्थी ने नसीम सोलंकी को कड़ी टक्कर दी है.
मझवां उपचुनाव Results; 32 राउंड में होगी मतगणना, दोपहर बाद मिल जाएगा नया विधायक
मिर्जापुर: मझवा विधानसभा सीट की मतगणना राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में सुबह 8 बजे से शुरू होगी. कड़ी सुरक्षा के बीच सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में वोटों की गिनती होगी. 14 टेबलों पर 32 राउंड में मतगणना कराई जाएगी. बिना अधिकृत पास के कोई भी व्यक्ति मतगणना परिसर में प्रवेश नहीं कर पाएगा. आज 13 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा.
सीसामऊ सीट पर आएगा सबसे पहले परिणाम
यूपी की सीसामऊ विधानसभा सीट पर सबसे कम 20 राउंड की मतगणना होगी. माना जा रहा है कि इस सीट पर सबसे पहले परिणाम घोषित होंगे. जबकि, कुंदरकी, मझवां, करहल, फूलपुर में सबसे अधिक 32 राउंड की काउंटिंग होगी. इन सीटों पर परिणाम घोषित होने में थोड़ा समय लग सकता है. मतगणना स्थल की सुरक्षा के लिए तीन स्तर का सुरक्षा घेरा तैयार किया गया है.
लखनऊ: यूपी की 9 विधानसभा सीटों पर 20 नवंबर को उपचुनाव का मतदान होने के बाद अब नतीजे भी आने लगे हैं. सुबह 8 बजे से शुरू हुई मतगणना अब पूरी हो चुकी है. सभी सीटों के नतीजे आ गए हैं. इनमें 7 पर भाजपा ने और 2 पर सपा प्रत्याशी ने जीत दर्ज की है. भाजपा-रालोद गठबंधन ने मझवां, खैर, कुंदरकी, गाजियाबाद, फूलपुर, मीरापुर में और सपा ने करहल, सीसामऊ सीटें जीती हैं. मझवां में भाजपा के सुचिस्मिता मौर्य, खैर में भाजपा के सुरेंद्र दिलेर, कुंदरकी में भाजपा के रामवीर सिंह, गाजियाबाद में भाजपा के संजीव शर्मा, फूलपुर में भाजपा के दीपक पटेल, कटेहरी में भाजपा के धर्मराज निषाद, मीरापुर में रालोद की मिशलेश पाल ने बाजी मारी है. वहीं, करहल में सपा के तेज प्रताप यादव, सीसामऊ में सपा की नसीम सोलंकी ने जीत दर्ज की है.
LIVE FEED
मझवां सीट पर बीजेपी की सुचिस्मिता मौर्य जीतीं, 4922 वोट से सपा की ज्योति बिन्द को हराया
मिर्जापुर: मझवां विधानसभा सीट पर बीजेपी की सुचिस्मिता मौर्य ने जीत दर्ज की है. उन्होंने सपा प्रत्याशी डॉ. ज्योति बिंद को 4922 वोटों के अंतर से हराया. डॉ. ज्योति बिंद के पिता डॉ. रमेश चंद बिंद को भी 2017 के चुनाव में सुचिस्मिता मौर्य ने हराया था. डॉ. रमेश चंद बसपा से लगातार तीन बार विधायक चुने जा रहे थे. 2022 के चुनाव में निषाद पार्टी के खाते में सीट चले जाने से सुचिस्मिता मौर्य का टिकट कट गया था लेकिन, उन्होंने बीजेपी का साथ नहीं छोड़ा. एक बार फिर बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़कर विधायक बन गई. सुचिस्मिता मौर्य को जहां 77737 वोट मिले तो वहीं सपा की डॉ. ज्योति बिंद को 72815 वोट मिले. बीएससी के दीपक तिवारी को 34927 मत मिले. बता दें कि सुचिस्मिता मौर्य के ससुर रामचंद्र मौर्य मझवा से एक बार विधायक रह चुके हैं.
कटेहरी में 34 साल बाद खिला कमल, धर्मराज ने शोभावती को 33831 वोटों के अंतर से हराया
अंबेडकरनगर: कटेहरी विधानसभा उपचुनाव में भाजपा को बड़ी जीत मिली है. भाजपा प्रत्याशी धर्मराज निषाद ने सपा प्रत्याशी शोभावती वर्मा को पराजित किया है. कटेहरी में भाजपा को 1990 के बाद पहली बार जीत मिली है. भाजपा के धर्मराज निषाद ने 33831 वोटों से जीत हासिल की है. कटेहरी विधानसभा में लंबे अर्से बाद भाजपा को जीत मिली है. मतगणना के शुरुआती दौर से भाजपा ने बढ़त बनाई हुई थी. पहले तीन राउंड तक भाजपा प्रत्याशी आगे रहे और फिर पीछे हो गए. सपा प्रत्याशी शोभावती वर्मा 11वें राउंड तक आगे चलीं लेकिन, इसके बाद बीजेपी ने बढ़त बनाई तो लगातार आगे निकलते चले गए. उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी धर्मराज निषाद को 103137 मत, सपा प्रत्याशी शोभावती वर्मा को 69309 मत और बसपा प्रत्याशी अमित वर्मा को 41451 मत मिले.
मीरापुर में रालोद की मिथलेश पाल 30426 वोटों के अंतर से जीतीं
मुजफ्फरनगर की मीरापुर सीट से रालोद प्रत्याशी मिथलेश पाल ने बड़ी जीत हासिल की है. जीत से उनके समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई है. भारतीय जनता पार्टी व राष्ट्रीय लोकदल के कार्यकर्ताओं ने जमकर जश्न मनाया. मिथलेश पाल ने 30426 वोटों के अंतर से सपा की सुम्बुल राणा को हरा दिया है, जिसमें मिथलेश को 83852 वोट, सुम्बुल राणा को 53426 वोट प्राप्त हुए. बसपा प्रत्याशी शाहनजर को 3181 वोट मिले. जीत के बाद मिथलेश पाल ने कहा कि उनकी जीत सीएम योगी आदित्यनाथ और रालोद अध्यक्ष केंद्रीय राज्यमंत्री जयंत सिंह के भरोसे की जीत है.
सीएम योगी LIVE; बोले- ये 7 कमल मोदी को समर्पित
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज हमने 9 में 7 सीट जीती हैं. इस एतिहासिक विजय का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और मार्ग दर्शन को जाता है. प्रधानमंत्री के नेतृत्व पर जनता के विश्वास पर मुहर है. उनकी नीतियां देश और समाज के अनुकूल हैं. जीत के लिए मैं कार्यकर्ता और पदाधिकारी जिन्होंने हमारी नीतियां आम लोगों तक पहुंचाई हैं. उनका आभार है. देश में जो सपना हुआ करता था, वह आज हकीकत में नजर आ रहा है. ये 7 कमल भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को समर्पित हैं. हम सब जनता का आभार है. प्रधानमंत्री मोदी को जनता का पूरा आशीर्वाद है. सपा और इंडी गठबंधन के झूठ के अंत की यह उदघोषणा है.
अखिलेश यादव ने इलेक्शन को बताया करप्शन; बोले-तस्वीरें बयां कर रहीं सच
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने यूपी में उपचुनाव के नतीजे आने के बाद योगी सरकार पर तगड़ा हमला बोला है. सोशल मीडिया साइट X पर उन्होंने पोस्ट किया है कि ‘इलेक्शन’ को ‘करप्शन’ का पर्याय बनाने वालों के हथकंडे तस्वीरों में कैद होकर दुनिया के सामने उजागर हो चुके हैं. दुनिया से लेकर देश और उत्तर प्रदेश ने इस उपचुनाव में चुनावी राजनीति का सबसे विकृत रूप देखा. असत्य का समय हो सकता है लेकिन युग का नहीं. अब तो असली संघर्ष शुरू हुआ है. बांधो मुट्ठी, तानो मुट्ठी और पीडीए का करो उद्घोष ‘जुड़ेंगे तो जीतेंगे!’
फूलपुर में भाजपा के दीपक पटेल जीते
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज की फूलपुर सीट पर भाजपा के दीपक पटेल ने जीत दर्ज की है. 32 राउंड की मतगणना में दीपक पटेल शुरू से ही आगे चल रहे थे. 11305 मतों से अपने प्रतिद्वंद्वी समाजवादी पार्टी के मुजतबा सिद्दीकी से विजय हासिल की है. जीत हासिल करने के बाद दीपक पटेल ने कहा कि यह जनता की जीत है. हमारे कार्यकर्ताओं की जीत है. हमने क्षेत्र की जनता के लिए जो वादे किए थे, अब उसको पूरा करने का प्रयास करेंगे. वहीं, एमएलसी सुरेंद्र चौधरी ने कहा कि डबल इंजन की सरकार है. बंटोगे तो कटोगे के नारे पर हम लोगों ने बड़ी जीत हासिल की है.
खैर उपचुनाव; सपा प्रत्याशी चारू बोलीं, हम फिर से मेहनत करेंगे
खैर विधानसभा सीट पर सपा की उपचुनाव प्रत्याशी चारू कैन ने नतीजों पर कहा, "हम फिर से मेहनत करेंगे और अपने क्षेत्र में फिर जाएंगे. लोग भ्रमित हैं, इस बार वोटिंग प्रतिशत में भी कमी रही जो एक (हार की) वजह हो सकती है."
भाजपा और पीएम मोदी में अटूट विश्वास की मुहर है उपचुनाव में जीत: सीएम योगी
उपचुनाव में जीत पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया साइट X पर पोस्ट करके सभी प्रत्याशियों को बधाई और मतदाताओं का आभार व्यक्त किया है. उन्होंने लिखा है-उत्तर प्रदेश के विधानसभा उपचुनाव में भाजपा-एनडीए की विजय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के यशस्वी नेतृत्व एवं मार्गदर्शन पर जनता-जनार्दन के अटूट विश्वास की मुहर है. ये जीत डबल इंजन सरकार की सुरक्षा-सुशासन एवं जन-कल्याणकारी नीतियों तथा समर्पित कार्यकर्ताओं के अथक परिश्रम का सुफल है. उप्र के सुशासन और विकास को अपना मत देने वाले सम्मानित मतदाताओं का आभार एवं सभी विजयी प्रत्याशियों को हार्दिक बधाई.
नसीम सोलंकी बोलीं, मिल गया भोले बाबा का आशीर्वाद
कानपुर की सीसामऊ विधानसभा सीट पर जीत हासिल करने के बाद सपा की नसीम सोलंकी बोलीं, अब सीसामऊ की जनता के लिए बहुत सारा काम करना है. मुझे सभी की दुआएं मिल गईं. भोले बाबा का आशीर्वाद मिल गया. पति इरफान ने जेल के अंदर रहते हुए पूरा सपोर्ट किया. जीतने के बाद नसीम मुस्कुरा रही थीं.
करहल में भतीजे ने फूफा को हराया, दौड़ी साइकिल, मुरझाया कमल
करहल में समाजवादी पार्टी ने जीत दर्ज की है. सपा प्रत्याशी तेजप्रताप यादव ने अपने फूफा और भाजपा प्रत्याशी अनुजेश यादव को 14704 वोट से हरा दिया है. बीजेपी प्रत्याशी अनुजेश प्रताप यादव को कुल 89503 वोट मिले. जबकि सपा प्रत्याशी तेजप्रताप यादव को कुल 104207 मत मिले. बसपा यहां भी तीसरे नंबर पर रही. बसपा प्रत्याशी अवनीश शाक्य को कुल 8402 वोट मिले.
महाराष्ट्र में भाजपा गठबंधन को प्रचंड बहुमत: ब्रजेश पाठक
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने Maharashtra Election 2024 की मतगणना पर उन्होंने कहा, भाजपा का जो गठबंधन महाराष्ट्र में था वो प्रचंड बहुमत के साथ आगे बढ़ रहा है.
गाजियाबाद में भाजपा जीती, संजीव शर्मा ने 70600 वोट के अंतर से सपा कैंडिडेट को हराया
गाजियाबाद सदर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में कुल 1 लाख 53 हजार 747 वोट पड़े थे. भाजपा प्रत्याशी संजीव शर्मा ने 70600 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की है.
डिंपल यादव बोलीं, नतीजे हमारी सोच के विपरीत आए हैं, इस पर विचार करने की जरूरत
यूपी विधानसभा उपचुनाव के नतीजों पर समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव ने कहा, "जिन कठिन परिस्थितियों में उपचुनाव हुए थे, उसके बावजूद मैं समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं और उन मतदाताओं को धन्यवाद देना चाहूंगी जिन्होंने अपने मतों का प्रयोग किया." महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव के नतीजों पर उन्होंने कहा, "महाराष्ट्र के नतीजे जो हम सोच रहे थे उसके विपरीत आए हैं. कहीं न कहीं इस बात पर विचार करने की जरूरत है कि इस तरह के नतीजे क्यों आए हैं. मैं उम्मीद करती हूं कि महाराष्ट्र में जो पार्टियां गठबंधन में हैं वो इस पर विचार करेंगी."
फूलपूर में भाजपा का दीपक चमका, खिला कमल
फूलपुर विधानसभा सीट के उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी दीपक पटेल ने 10 हजार से ज्यादा वोटों के अंतर से जीत दर्ज की है. भाजपा प्रत्याशी दीपक पटेल ने समाजवादी पार्टी के मोहम्मद मुजतबा सिद्दीकी को हराया. यहां पर बसपा प्रत्याशी तीसरे स्थान पर रहे.
मीरापुर में रालोद-भाजपा प्रत्याशी मिथलेश पाल की जीत, सपा की सुंबुल राणा को हराया
मीरापुर में भाजपा-रालोद प्रत्याशी मिथलेश पाल ने 29867 वोटों से उपचुनाव में जीत दर्ज की है. मिथलेश पाल मतगणना के पहले राउंड से अंत तक बढ़त बनाए रहीं. मीरापुर सीट पर रालोद प्रमुख और सांसद जयंत चौधरी चौधरी की प्रतिष्ठा दांव पर लगी थी. मीरापुर में सपा मुखिया अखिलेश यादव की घेराबंदी भी काम नहीं आई, सपा की सुम्बुल राणा दूसरे नंबर पर रहीं. मिथलेश पाल दूसरी बार विधायक बनी हैं.
फूलपुर उपचुनाव मतगणना स्थल पर जमकर चले लात-घूंसे
प्रयागराज : फूलपुर उपचुनाव में मतगणना के दौरान मतगणना स्थल जमकर लात-घूंसे चले. यहां भाजपा-बसपा के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए. बात हाथापाई तक पहुंच गई. एक-दूसरे पर कुर्सियां फेंकनी शुरू कर दी. सूचना पाकर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने किसी तरह बवाल शांत कराया. भाजपा के प्रत्याशी दीपक पटेल लगभग 5 हजार वोटों से आगे चल रहे थे तभी अचानक भाजपा-बसपा कार्यकर्ता उलझ बैठे. जिसके चलते प्रशासन को मतगणना रोकनी पड़ी. पुलिस को हल्का बल प्रयोग भी करना पड़ा. जिलाधिकारी निर्वाचन अधिकारी रविंद्र कुमार माडन्त ने कहा कि मतगणना स्थल पर हुए विवाद में बसपा के पोलिंग एजेंट अनूप सिंह का नाम सामने आया है. बताया कि 20 राउंड के बाद ऐसी स्थिति बनी. भाजपा प्रत्याशी दीपक पटेल पहुंचे थे, जहां वोटिंग को लेकर विवाद शुरू हुआ. 10 मिनट तक मतगणना रुकी रही.
सीसामऊ सीट पर सपा की नसीम सोलंकी जीतीं
कानपुर की सीसामऊ सीट से सपा की नसीम सोलंकी ने जीत दर्ज कर ली है. उन्होंने भाजपा के सुरेश अवस्थी को करीब 8629 वोटों से हराया है. नसीम सोलंकी जेल बंद पूर्व सपा विधायक इरफान सोलंकी की पत्नी हैं. इन्हें 69666 वोट मिले. सुरेश अवस्थी 61037 वोट हासिल कर पाए. प्रदेश की सबसे चर्चित इस सीट पर बसपा तीसरे नंबर पर रही.
कुंदरकी में उलटफेर के आसार, भाजपा के रामवीर आगे
कुंदरकी सीट पर 10 राउंड की गणना हो चुकी है. 75439 वोट की गिनती पूरी हो चुकी है. भाजपा के रामवीर सिंह आगे.
भाजपा ठाकुर रामवीर सिंह:– 62111
सपा हाजी रिजवान:- 7029
बीएसपी रफतुल्ला:- 366
आजाद समाज पार्टी चांद बाबू:- 2967
एआईएमआईएम मोहम्मद वारिश:- 2042
सीसामऊ में सपा 14 हजार वोटों से आगे
सीसामऊ सीट पर 17 राउंड की गिनती पूरी हो चुकी है. सपा की नसीम सोलंकी 14536 वोटों से आगे चल रही हैं.
सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी - 64441
बीजेपी प्रत्याशी सुरेश अवस्थी - 49905
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य बोले, अखिलेश का PDA फर्जी, ये परिवार विकास एजेंसी
लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा उपचुनाव पर यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, "अखिलेश यादव की PDA फर्जी है. यह 'परिवार विकास एजेंसी' है. उनकी असलियत लोगों के सामने आ गई है. लोकसभा चुनाव 2024 में उन्होंने जो झूठ और छल का प्रचार किया, वह अब काम नहीं करेगा. समाजवादी पार्टी 'समाप्तवादी पार्टी' बनने जा रही है. 2024 का यह विधानसभा उपचुनाव सपा जैसी पार्टी के अंत का संकेत है."
सीसामऊ में 16 राउंड की गिनती पूरी, सपा की नसीम सोलंकी 18 हजार वोटों से आगे
सीसामऊ विधानसभा सीट पर 16 राउंड की मतगणना पूरी हो चुकी है. सपा की नसीम सोलंकी 18171 वोट से आगे चल रही हैं.
सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी - 63115
बीजेपी प्रत्याशी सुरेश अवस्थी - 44944
गाजियाबाद में भाजपा के संजीव 41 हजार वोटों से आगे
गाजियाबाद शहर विधानसभा सीट पर 13 राउंड की मतगणना पूरी हो चुकी है. भाजपा के संजीव शर्मा 41317 वोटों से आगे चल रहे हैं.
संजीव शर्मा - भाजपा- 54734
सिंह राज जाटव - सपा- 13417
पीएन गर्ग - बीएसपी - 6388
खैर सीट पर भाजपा के सुरेंद्र दिलेर 17 हजार वोटों से आगे
अलीगढ़ की खैर विधानसभा सीट पर 10 राउंड की गिनती हो चुकी है. भाजपा के सुरेंद्र दिलेर 17106 वोटों से आगे चल रहे.
BJP - सुरेंद्र दिलेर -34915
SP - चारू केन - 17809
BSP - डॉ. पहल सिंह - 6148
गाजियाबाद सीट पर भाजपा के संजीव ने ली निर्णायक बढ़त
गाजियाबाद सीट पर 11 राउंड की काउंटिंग पूरी हो गई है. भाजपा के संजीव शर्मा 34381 वोट से आगे.
संजीव शर्मा - भाजपा- 45703
सिंह राज जाटव - सपा- 11322
पीएन गर्ग - बसपा- 5124
मझवां में भाजपा 6012 वोटों से आगे
मझवां सीट पर 10 राउंड की गिनती पूरी हो चुकी है. इसमें बीजेपी प्रत्याशी सुचिस्मिता मौर्य 6012 वोट से आगे चल रही हैं. बीजेपी प्रत्याशी सुचिस्मिता मौर्य को 26829 वोट मिले हैं. जबकि, सपा की डॉ. ज्योति बिंद को 20817 वोट मिले.
गाजियाबाद में 10वें राउंड की गिनती के बाद भाजपा के संजीव शर्मा की बढ़त बरकरार
गाजियाबाद में 10वें राउंड की गिनती पूरी. भाजपा के संजीव शर्मा की बढ़त बरकरार. भाजपा के संजीव शर्मा 31938 वोट से आगे.
संजीव शर्मा - भाजपा- 42287
सिंह राज जाटव - सपा- 10349
पीएन गर्ग - बसपा- 4026
करहल में सपा की बढ़त बरकरार
करहल सीट की मतगणना में 7 राउंड की गिनती पूरी हो गई है. अभी तक 11818 वोट की गिनती पूरी हुई है, जिसमें सपा प्रत्याशी को 4350 वोट मिले हैं. भाजपा प्रत्याशी को 2086 वोट मिले. सपा के तेज प्रताप यादव 2 हजार से अधिक वोटों से आगे चल रहे हैं.
मझवां में छठवें राउंड के बाद भाजपा को 5 हजार की बढ़त
मझवां सीट पर छठवें राउंड की गिनती पूरी हो गई है. छठवें राउंड के बाद बीजेपी प्रत्याशी सुचिस्मिता मौर्य 5172 वोट से आगे चल रही हैं. बीजेपी प्रत्याशी सुचिस्मिता मौर्य को 16423 वोट मिले हैं. सपा की डॉ ज्योति बिंद को 11251 वोट मिले.
मीरापुर में सपा का खराब प्रदर्शन
मीरापुर में भाजपा की रालोद की मिथलेश पाल अभी तक सबसे आगे चल रही हैं. उनको 9367 वोट मिल चुके हैं. यहां पर सपा का प्रदर्शन काफी खराब दिख रहा है. सपा प्रत्याशी तीसरे नंबर पर हैं. जबकि, दूसरे नंबर पर आजाद समाज पार्टी के प्रत्याशी हैं.
कुंदरकी में भाजपा 31 साल का सूखा खत्म करने की ओर
मुरादाबाद: कुंदरकी उपचुनाव में भाजपा ने पहले 3 राउंड में शुरुआत से ही बड़ी बढ़त बना ली है. 2024 में भाजपा अपना 31 साल का सूखा खत्म करती दिखाई दे रही है. सपा प्रत्याशी हाजी रिजवान ने मतदान वाले दिन ही मतगणना का बहिष्कार करने की बात कही थी. इसी के चलते हाजी रिजवान मतगणना केंद्र पर नहीं पहुंचे. सपा जिलाध्यक्ष जयवीर यादव ने बताया है कि हाजी रिजवान मतगणना में नहीं आए हैं लेकिन, पार्टी की तरफ से मतगणना के लिए सभी 14 टेबल पर अपने एजेंट लगाए हैं.
जानिए 2 घंटे की मतगणना में कौन कहां से आगे, कौन पीछे
यूपी की 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की मतगणना जारी है. सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू हुई थी. शुरुआती 2 घंटे यानी 10 बजे तक के रुझानों के अनुसार भाजपा 9 में से 7 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं सपा को 2 सीट पर बढ़त मिली हुई है. सपा करहल और सीसामऊ सीट पर आगे चल रही है, जो उसका गढ़ मानी जाती हैं. वहीं, बाकी बची 7 सीटों, मंझवा, कटेहरी, मीरापुर, फूलपुर, खैर, कुंदरकी और गाजियाबाद पर भाजपा गठबंधन आगे चल रहा है.
मझवां में चौथे राउंड के बाद भाजपा की बढ़त बरकरार
मझवां में चौथे राउंड की गिनती के बाद बीजेपी की सुचिस्मिता मौर्य 4429 वोट से आगे चल रही हैं. सुचिस्मिता मौर्य को 11586 वोट मिल चुके हैं. वहीं, सपा की डॉ. ज्योति बिंद को 7157 वोट मिले हैं.
करहल में सपा की बढ़त बरकरार
करहल सीट पर चौथे राउंड की गिनती के बाद भाजपा के अनुजेश को 2215 और सपा के तेजप्रताप यादव को 3243 वोट मिले. चौथे राउंड की गिनती के बाद सपा के तेजप्रताप यादव भजपा के अनुजेश यादव से 1028 वोटों से आगे चल रहे हैं.
गाजियाबाद में तीसरे राउंड की गिनकी के बाद भाजपा के संजीव 11 हजार की बढ़त पर
गाजियाबाद में तीसरे राउंड की गणना के बाद भी भाजपा के संजीव शर्मा अपनी बढ़त बनाए हुए हैं. तीसरे राउंड के बाद उनकी बढ़त और मजबूत हो गई है. तीसरे राउंड के बाद उनको 13627 वोट मिल चुके हैं. वहीं सपा के सिंहराज जाटव ने 1885 वोट हासिल किए हैं. भाजपा के संजीव शर्मा 11742 वोट से आगे चल रहे हैं.
कुंदरकी में दूसरे राउंड की गिनती के बाद भाजपा के रामवीर की बढ़त बरकरार
कुंदरकी सीट पर दूसरे राउंड की गिनती के बाद भाजपा के रामवीर सिंह ने 6 हजार से अधिक मतों की बढ़त ले ली है. उनको 7519 वोट मिले हैं. जबकि सपा के हाजी रिजवान को 857 वोट ही दूसरे राउंड की गिनती के बाद मिले हैं. वहीं बीएसपी के रफतुल्ला को 50, आजाद समाज पार्टी चांद बाबू को 467, एआईएमआईएम के मोहम्मद वारिश को 601 वोट मिले हैं.
सीसामऊ में सपा की नसीम सोलंकी ने फिर ली बढ़त
सीसामऊ सीट पर तीसरे राउंड तक भाजपा के सुरेश अवस्थी आगे रहे लेकिन, चौथे राउंड की गिनती पूरी होने के बाद सपा की नसीम सोलंकी आगे हो गईं. उन्होंने 4 हजार से अधिक वोटों की बढ़त ले ली है. सपा की नसीम सोलंकी को 15255 वोट मिले हैं. वहीं भाजपा के सुरेश अवस्थी को 10877 मत मिले हैं.
गाजियाबाद उपचुनाव मतगणना LIVE; पहले राउंड की गिनती के बाद भाजपा के संजीव शर्मा आगे
गाजियाबाद सदर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए मतगणना शुरू हो गई है. पहले राउंड की गिनती के बाद भाजपा के संजीव शर्मा ने बढ़त ले ली है. उन्हें 3625 वोट मिले हैं. वहीं सपा के सिंहराज जाटव को 560 मत मिले. भाजपा के संजीव शर्मा 3 हजार से अधिक वोटों से आगे चल रहे हैं. मतगणना गोविंदपुरम स्थित अनाज मंडी में हो रही है. दोपहर एक बजे तक नतीजे सामने आने की संभावना है. मतगणना 25 राउंड में की जाएगी.
दूसरा राउंड; करहल में सपा की बढ़त बरकरार, फूलपुर में भाजपा आगे निकली
करहल सीट पर दूसरे राउंड की गिनती के बाद भी सपा की बढ़त बरकरार. भारतीय जनता पार्टी के अनुजेश प्रताप यादव को कुल मत 1289 मिले, जबकि सपा के तेज प्रताप यादव को 5867 वोट मिल चुके हैं. तेज प्रताप यादव 4578 वोट से आगे चल रहे हैं. फूलपुर में भाजपा के दीपक पटेल ने दूसरे राउंड की गिनती के बाद बढ़त ले ली है. अलीगढ़ खैर सीट पर भाजपा के सुरेंद्र दिलेर बढ़त पर हैं. उनको दूसरे राउंड की गिनती के बाद 7226 मत मिले हैं. वहीं सपा की चारू को 3946 वोट मिले हैं.
सीसामऊ उपचुनाव मतगणना LIVE; दूसरे राउंड की गिनती पूरी, सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी की बढ़त घटी
कानपुर में दूसरे राउंड की गिनती पूरी. अब सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी भाजपा प्रत्याशी सुरेश अवस्थी से महज 500 वोटों से आगे. दूसरे राउंड में सपा की बढ़त का अंतर काफी कम हो गया है. पहले राउंड में सपा की नसीम सोलंकी 2300 वोटों से आगे चल रही थीं.
कुंदरकी उपचुनाव मतगणना LIVE; काउंटिंग के बीच लगे भाजपा के रामवीर सिंह की जीत के पोस्टर
मुरादाबाद: मतगणना पूरी होने से पहले ही बीजेपी प्रत्याशी के विधायक बनने के बधाई पोस्टर कुंदरकी क्षेत्र में लग गए. बीजेपी प्रत्याशी रामवीर सिंह को जीत की बधाई देते ये होर्डिंग जगह-जगह लगाए गए हैं. मतगणना स्थल से कुछ ही दूरी पर भी होर्डिंग लगाए गए. होर्डिंग भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा की तरफ से लगाए गए हैं. कुंदरकी सीट पर पहले राउंट की मतगणना पूरी हो गई है. भाजपा के रामवीर को 3777 वोट मिले हैं, जबकि सपा के रिजवान को मात्र 383 वोट मिले. भाजपा ने यहां 3 हजार से ज्यादा वोटों की शुरुआती बढ़त हासिल कर ली है.
सीसामऊ-करहल-फूलपुर में सपा आगे, बाकी 6 सीट पर भाजपा ने बनाई बढ़त
कानपुर की सीसामऊ सीट पर पहले राउंड की गिनती पूरी होने के बाद सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी करीब 2300 वोटों से आगे चल रही हैं. दूसरे नंबर पर भाजपा के सुरेश अवस्थी हैं. वहीं, कटेहरी सीट पर भाजपा के धर्मराज निषाद पहले राउंड की गिनती के बाद 198 वोट से आगे चल रहे हैं. मझवां सीट पर भाजपा की सुचिस्मिता मौर्य 1457 वोट से आगे. खैर सीट पर भाजपा के सुरेंद्र दिलेर आगे चल रहे हैं. उन्हें 3447 वोट मिले. मीरपुर सीट पर रालोद की मिथलेश पाल आगे चल रही हैं. करहल सीट पर सपा के तेज प्रताप यादव आगे चल रहे हैं. वहीं गाजियाबाद सदर सीट पर भाजपा ने बढ़त बनाई है. फूलपुर में सपा ने बढ़त बनाई है.
मझवां उपचुनाव मतगणना LIVE; दो महिलाओं की सीधी लड़ाई में कौन मारेगा बाजी, शुरुआती रुझानों में बीजेपी आगे
मिर्जापुर: यूपी के मिर्जापुर जनपद की मझवां विधानसभा सीट पर उपचुनाव के मतदान में 20 नवंबर को 50.39 फीसद लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग करके कुल 13 प्रत्याशियों की किस्मत EVM में बंद कर दी थी. अब आज मतगणना में पता चलेगा कि कौन होगा मझवां सीट का नया विधायक. भाजपा की सुचिस्मिता मौर्य और सपा की ज्योति बिंद में कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है. शुरुआती रुझानों में बीजेपी की सुचिस्मिता मौर्य ने बढ़त बनाई है.
शुरुआती रुझानों में बीजेपी को बढ़त
बैलेट वोट की गिनती के बाद आए रुझानों में यूपी की 9 सीटों पर हुए उपचुनाव में बीजेपी गठबंधन 6 सीटों पर आगे चल रही है. जबकि, सपा 3 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. मझवां, सीसामऊ, फूलपुर, कटेहरी, खैर में बीजेपी और मीरापुर में उसकी सहयोगी रालोद आगे चल रही है. वहीं, करहल, कुंदरकी में सपा ने बढ़त बनाई है.
कुंदरकी उपचुनाव मतगणना LIVE; जानिए मुस्लिम बाहुल्य सीट पर किसका पलड़ा भारी
मुरादाबाद: यूपी के मुरादाबाद जनपद की कुंदरकी विधानसभा सीट पर उपचुनाव के मतदान में 20 नवंबर को 57.86 फीसद लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग करके सपा, भाजपा, बसपा समेत कुल 12 प्रत्याशियों का भाग्य EVM में बंद कर दिया था. अब आज मतगणना में पता चल जाएगा कि किसका पलड़ा भारी है. भाजपा से ठाकुर रामवीर सिंह, सपा से हाजी रिजवान और बसपा से रफतउल्ला मैदान में हैं. सपा और भाजपा कैंडिडेट में ही कांटे की टक्कर देखने को मिली है. वैसे, आजाद समाज पार्टी के चांद बाबू और असदउद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम के हाजी वारिस भी चुनावी मैदान में ताल ठोंक रहे हैं. मतगणना से संबंधित छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी जानकारी के लिए ईटीवी भारत के साथ बने रहें.
खैर उपचुनाव मतगणना LIVE; क्या बीजेपी के दिलेर की दिखेगी दिलेरी, सपा की चारू दे रहीं सीधी टक्कर
अलीगढ़: यूपी के अलीगढ़ जनपद की खैर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के मतदान में 46.36 फीसद लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग करके 5 प्रत्याशियों का भाग्य EVM में बंद कर दिया था. उपचुनाव में इनमें समाजवादी पार्टी की चारू कैन और बीजेपी के सुरेंद्र दिलेर के बीच सीधी टक्कर देखने को मिली. बसपा के पहल सिंह और आजाद समाज पार्टी के नितिन कुमार चोटल भी ताल ठोंकते नजर आए. हालांकि, Exit Poll भी सपा और भाजपा में ही सीधी टक्कर की ओर इशारा कर रहे हैं. मतगणना से संबंधित छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी जानकारी के लिए ईटीवी भारत के साथ बने रहें.
फूलपुर उपचुनाव मतदान LIVE; पटेल ने सिद्धीकी को कितनी दी चुनौती, या चला जितेंद्र का जादू, रिजल्ट थोड़ी देर में
प्रयागराज: यूपी के प्रयागराज जनपद की फूलपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के मतदान में 43.46 फीसद लोगों ने 20 नवंबर को अपने मताधिकार का प्रयोग करके भाजपा, सपा, बसपा समेत कुल 12 प्रत्याशियों की किस्मत EVM में बंद की थी. अब आज मतगणना में साफ हो जाएगा कि भाजपा के दीपक पटेल ने बाजी मारी या सपा के मुजतबा सिद्दीकी ने या फिर बसपा के जितेंद्र सिंह का जादू चला. मतगणना से संबंधित छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी जानकारी के लिए ईटीवी भारत के साथ बने रहें.
कटेहरी उपचुनाव मतगणना LIVE; बीजेपी के धर्मराज और सपा की शोभावती में कांटे की टक्कर
अंबेडकरनगर: यूपी के अंबेडकरनगर जनपद की कटेहरी विधानसभा सीट पर कौन बनेगा विधायक, इसका फैसला आज हो जाएगा. मतगणना शुरू हो गई है. कटेहरी उपचुनाव के मतदान में 20 नवंबर को 4 लाख मतदाताओं में से 56.84% ने अपने मताधिकार का प्रयोग करके 11 प्रत्याशियों का भाग्य EVM में बंद कर दिया था. भाजपा के धर्मराज निषाद, सपा की शोभावती वर्मा और बसपा के अमित वर्मा के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली. Exit Poll की बात करें तो उसमें भी भाजपा और सपा में सीधी टक्कर देखने को मिली है. मतगणना से संबंधित छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी जानकारी के लिए ईटीवी भारत के साथ बने रहें.
करहल उपचुनाव मतदान LIVE; फूफा-भतीजे में कौन मारेगा बाजी, आज होगा खुलासा
मैनपुरी: यूपी की 9 विधानसभा सीट के उपचुनाव में शामिल मैनपुर जनपद की करहल सीट पर 20 नवंबर को 54 फीसद लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग करके सपा, बसपा और भाजपा समेत 6 प्रत्याशियों का भाग्य EVM में बंद किया था. थोड़ी ही देर में इसके नतीजे आ जाएंगे, मतगणना शुरू हो गई. जिसमें पता चलेगा कि भाजपा ने बाजी मारी या सपा अपना गढ़ बचाने में कामयाब रही. वैसे, Exit Poll सपा-भाजपा में ही सीधी टक्कर की ओर इशारा कर रहे हैं.
सीसामऊ सीट पर सपा की प्रतिष्ठा दांव पर, BJP के सुरेश अवस्थी सपा की नसीम को दे रहे चुनौती
उपचुनाव के लिए वोटों की गिनती अब से कुछ ही देर में शुरू होगी. कानपुर की सीसामऊ सीट पर मतगणना के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. सीसामऊ सीट पर सपा और बीजेपी के बीच कड़ा मुकाबला है. सपा ने इरफान सोलंकी की पत्नी नसीम सोलंकी के प्रत्याशी बनाया है और बीजेपी ने सुरेश अवस्थी को उतारा है. सुरेश अवस्थी ने नसीम सोलंकी को कड़ी टक्कर दी है.
मझवां उपचुनाव Results; 32 राउंड में होगी मतगणना, दोपहर बाद मिल जाएगा नया विधायक
मिर्जापुर: मझवा विधानसभा सीट की मतगणना राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में सुबह 8 बजे से शुरू होगी. कड़ी सुरक्षा के बीच सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में वोटों की गिनती होगी. 14 टेबलों पर 32 राउंड में मतगणना कराई जाएगी. बिना अधिकृत पास के कोई भी व्यक्ति मतगणना परिसर में प्रवेश नहीं कर पाएगा. आज 13 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा.
सीसामऊ सीट पर आएगा सबसे पहले परिणाम
यूपी की सीसामऊ विधानसभा सीट पर सबसे कम 20 राउंड की मतगणना होगी. माना जा रहा है कि इस सीट पर सबसे पहले परिणाम घोषित होंगे. जबकि, कुंदरकी, मझवां, करहल, फूलपुर में सबसे अधिक 32 राउंड की काउंटिंग होगी. इन सीटों पर परिणाम घोषित होने में थोड़ा समय लग सकता है. मतगणना स्थल की सुरक्षा के लिए तीन स्तर का सुरक्षा घेरा तैयार किया गया है.