ETV Bharat / state

यूपी उपचुनाव Results LIVE; दूसरे राउंड के बाद बीजेपी 7 सपा 2 सीटों पर आगे, कुंदरकी में काउंटिंग के बीच लगे भाजपा की जीत के पोस्टर

यूपी 9 विधानसभा सीट उपचुनाव रिजल्ट्स.
यूपी 9 विधानसभा सीट उपचुनाव रिजल्ट्स. (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : 4 hours ago

Updated : 12 seconds ago

लखनऊ: यूपी की 9 विधानसभा सीटों पर 20 नवंबर को उपचुनाव का मतदान होने के बाद अब नतीजों की बारी है. सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू हो गई और रुझान आने लगे हैं. दोपहर तक पता चल जाएगा कि मुजफ्फरनगर की मीरापुर, अलीगढ़ की खैर, कानपुर की सीसामऊ, मुरादाबाद की कुंदरकी, मैनपुरी की करहल, गाजियाबाद की सदर, अंबेडकरनगर की कटेहरी, प्रयागराज की फूलपुर और मिर्जापुर जनपद की मझवां विधानसभा सीट से कौन विधायक होगा. मतगणना से संबंधित छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी जानकारी के लिए ईटीवी भारत के साथ बने रहें.

LIVE FEED

10:33 AM, 23 Nov 2024 (IST)

मीरापुर में सपा का खराब प्रदर्शन

मीरापुर में भाजपा की रालोद की मिथलेश पाल अभी तक सबसे आगे चल रही हैं. उनको 9367 वोट मिल चुके हैं. यहां पर सपा का प्रदर्शन काफी खराब दिख रहा है. सपा प्रत्याशी तीसरे नंबर पर हैं. जबकि, दूसरे नंबर पर आजाद समाज पार्टी के प्रत्याशी हैं.

10:28 AM, 23 Nov 2024 (IST)

कुंदरकी में भाजपा 31 साल का सूखा खत्म करने की ओर

मुरादाबाद: कुंदरकी उपचुनाव में भाजपा ने पहले 3 राउंड में शुरुआत से ही बड़ी बढ़त बना ली है. 2024 में भाजपा अपना 31 साल का सूखा खत्म करती दिखाई दे रही है. सपा प्रत्याशी हाजी रिजवान ने मतदान वाले दिन ही मतगणना का बहिष्कार करने की बात कही थी. इसी के चलते हाजी रिजवान मतगणना केंद्र पर नहीं पहुंचे. सपा जिलाध्यक्ष जयवीर यादव ने बताया है कि हाजी रिजवान मतगणना में नहीं आए हैं लेकिन, पार्टी की तरफ से मतगणना के लिए सभी 14 टेबल पर अपने एजेंट लगाए हैं.

10:14 AM, 23 Nov 2024 (IST)

जानिए 2 घंटे की मतगणना में कौन कहां से आगे, कौन पीछे

यूपी की 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की मतगणना जारी है. सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू हुई थी. शुरुआती 2 घंटे यानी 10 बजे तक के रुझानों के अनुसार भाजपा 9 में से 7 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं सपा को 2 सीट पर बढ़त मिली हुई है. सपा करहल और सीसामऊ सीट पर आगे चल रही है, जो उसका गढ़ मानी जाती हैं. वहीं, बाकी बची 7 सीटों, मंझवा, कटेहरी, मीरापुर, फूलपुर, खैर, कुंदरकी और गाजियाबाद पर भाजपा गठबंधन आगे चल रहा है.

10:08 AM, 23 Nov 2024 (IST)

मझवां में चौथे राउंड के बाद भाजपा की बढ़त बरकरार

मझवां में चौथे राउंड की गिनती के बाद बीजेपी की सुचिस्मिता मौर्य 4429 वोट से आगे चल रही हैं. सुचिस्मिता मौर्य को 11586 वोट मिल चुके हैं. वहीं, सपा की डॉ. ज्योति बिंद को 7157 वोट मिले हैं.

10:05 AM, 23 Nov 2024 (IST)

करहल में सपा की बढ़त बरकरार

करहल सीट पर चौथे राउंड की गिनती के बाद भाजपा के अनुजेश को 2215 और सपा के तेजप्रताप यादव को 3243 वोट मिले. चौथे राउंड की गिनती के बाद सपा के तेजप्रताप यादव भजपा के अनुजेश यादव से 1028 वोटों से आगे चल रहे हैं.

10:03 AM, 23 Nov 2024 (IST)

गाजियाबाद में तीसरे राउंड की गिनकी के बाद भाजपा के संजीव 11 हजार की बढ़त पर

गाजियाबाद में तीसरे राउंड की गणना के बाद भी भाजपा के संजीव शर्मा अपनी बढ़त बनाए हुए हैं. तीसरे राउंड के बाद उनकी बढ़त और मजबूत हो गई है. तीसरे राउंड के बाद उनको 13627 वोट मिल चुके हैं. वहीं सपा के सिंहराज जाटव ने 1885 वोट हासिल किए हैं. भाजपा के संजीव शर्मा 11742 वोट से आगे चल रहे हैं.

9:59 AM, 23 Nov 2024 (IST)

कुंदरकी में दूसरे राउंड की गिनती के बाद भाजपा के रामवीर की बढ़त बरकरार

कुंदरकी सीट पर दूसरे राउंड की गिनती के बाद भाजपा के रामवीर सिंह ने 6 हजार से अधिक मतों की बढ़त ले ली है. उनको 7519 वोट मिले हैं. जबकि सपा के हाजी रिजवान को 857 वोट ही दूसरे राउंड की गिनती के बाद मिले हैं. वहीं बीएसपी के रफतुल्ला को 50, आजाद समाज पार्टी चांद बाबू को 467, एआईएमआईएम के मोहम्मद वारिश को 601 वोट मिले हैं.

9:55 AM, 23 Nov 2024 (IST)

सीसामऊ में सपा की नसीम सोलंकी ने फिर ली बढ़त

सीसामऊ सीट पर तीसरे राउंड तक भाजपा के सुरेश अवस्थी आगे रहे लेकिन, चौथे राउंड की गिनती पूरी होने के बाद सपा की नसीम सोलंकी आगे हो गईं. उन्होंने 4 हजार से अधिक वोटों की बढ़त ले ली है. सपा की नसीम सोलंकी को 15255 वोट मिले हैं. वहीं भाजपा के सुरेश अवस्थी को 10877 मत मिले हैं.

9:47 AM, 23 Nov 2024 (IST)

गाजियाबाद उपचुनाव मतगणना LIVE; पहले राउंड की गिनती के बाद भाजपा के संजीव शर्मा आगे

गाजियाबाद सदर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए मतगणना शुरू हो गई है. पहले राउंड की गिनती के बाद भाजपा के संजीव शर्मा ने बढ़त ले ली है. उन्हें 3625 वोट मिले हैं. वहीं सपा के सिंहराज जाटव को 560 मत मिले. भाजपा के संजीव शर्मा 3 हजार से अधिक वोटों से आगे चल रहे हैं. मतगणना गोविंदपुरम स्थित अनाज मंडी में हो रही है. दोपहर एक बजे तक नतीजे सामने आने की संभावना है. मतगणना 25 राउंड में की जाएगी.

9:43 AM, 23 Nov 2024 (IST)

दूसरा राउंड; करहल में सपा की बढ़त बरकरार, फूलपुर में भाजपा आगे निकली

करहल सीट पर दूसरे राउंड की गिनती के बाद भी सपा की बढ़त बरकरार. भारतीय जनता पार्टी के अनुजेश प्रताप यादव को कुल मत 1289 मिले, जबकि सपा के तेज प्रताप यादव को 5867 वोट मिल चुके हैं. तेज प्रताप यादव 4578 वोट से आगे चल रहे हैं. फूलपुर में भाजपा के दीपक पटेल ने दूसरे राउंड की गिनती के बाद बढ़त ले ली है. अलीगढ़ खैर सीट पर भाजपा के सुरेंद्र दिलेर बढ़त पर हैं. उनको दूसरे राउंड की गिनती के बाद 7226 मत मिले हैं. वहीं सपा की चारू को 3946 वोट मिले हैं.

9:30 AM, 23 Nov 2024 (IST)

सीसामऊ उपचुनाव मतगणना LIVE; दूसरे राउंड की गिनती पूरी, सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी की बढ़त घटी

कानपुर में दूसरे राउंड की गिनती पूरी. अब सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी भाजपा प्रत्याशी सुरेश अवस्थी से महज 500 वोटों से आगे. दूसरे राउंड में सपा की बढ़त का अंतर काफी कम हो गया है. पहले राउंड में सपा की नसीम सोलंकी 2300 वोटों से आगे चल रही थीं.

9:25 AM, 23 Nov 2024 (IST)

कुंदरकी उपचुनाव मतगणना LIVE; काउंटिंग के बीच लगे भाजपा के रामवीर सिंह की जीत के पोस्टर

मुरादाबाद: मतगणना पूरी होने से पहले ही बीजेपी प्रत्याशी के विधायक बनने के बधाई पोस्टर कुंदरकी क्षेत्र में लग गए. बीजेपी प्रत्याशी रामवीर सिंह को जीत की बधाई देते ये होर्डिंग जगह-जगह लगाए गए हैं. मतगणना स्थल से कुछ ही दूरी पर भी होर्डिंग लगाए गए. होर्डिंग भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा की तरफ से लगाए गए हैं. कुंदरकी सीट पर पहले राउंट की मतगणना पूरी हो गई है. भाजपा के रामवीर को 3777 वोट मिले हैं, जबकि सपा के रिजवान को मात्र 383 वोट मिले. भाजपा ने यहां 3 हजार से ज्यादा वोटों की शुरुआती बढ़त हासिल कर ली है.

काउंटिंग के बीच लगे भाजपा के रामवीर सिंह की जीत के होर्डिंग.
काउंटिंग के बीच लगे भाजपा के रामवीर सिंह की जीत के होर्डिंग. (Photo Credit; ETV Bharat)

9:11 AM, 23 Nov 2024 (IST)

सीसामऊ-करहल-फूलपुर में सपा आगे, बाकी 6 सीट पर भाजपा ने बनाई बढ़त

कानपुर की सीसामऊ सीट पर पहले राउंड की गिनती पूरी होने के बाद सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी करीब 2300 वोटों से आगे चल रही हैं. दूसरे नंबर पर भाजपा के सुरेश अवस्थी हैं. वहीं, कटेहरी सीट पर भाजपा के धर्मराज निषाद पहले राउंड की गिनती के बाद 198 वोट से आगे चल रहे हैं. मझवां सीट पर भाजपा की सुचिस्मिता मौर्य 1457 वोट से आगे. खैर सीट पर भाजपा के सुरेंद्र दिलेर आगे चल रहे हैं. उन्हें 3447 वोट मिले. मीरपुर सीट पर रालोद की मिथलेश पाल आगे चल रही हैं. करहल सीट पर सपा के तेज प्रताप यादव आगे चल रहे हैं. वहीं गाजियाबाद सदर सीट पर भाजपा ने बढ़त बनाई है. फूलपुर में सपा ने बढ़त बनाई है.

9:02 AM, 23 Nov 2024 (IST)

मझवां उपचुनाव मतगणना LIVE; दो महिलाओं की सीधी लड़ाई में कौन मारेगा बाजी, शुरुआती रुझानों में बीजेपी आगे

मिर्जापुर: यूपी के मिर्जापुर जनपद की मझवां विधानसभा सीट पर उपचुनाव के मतदान में 20 नवंबर को 50.39 फीसद लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग करके कुल 13 प्रत्याशियों की किस्मत EVM में बंद कर दी थी. अब आज मतगणना में पता चलेगा कि कौन होगा मझवां सीट का नया विधायक. भाजपा की सुचिस्मिता मौर्य और सपा की ज्योति बिंद में कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है. शुरुआती रुझानों में बीजेपी की सुचिस्मिता मौर्य ने बढ़त बनाई है.

8:44 AM, 23 Nov 2024 (IST)

शुरुआती रुझानों में बीजेपी को बढ़त

बैलेट वोट की गिनती के बाद आए रुझानों में यूपी की 9 सीटों पर हुए उपचुनाव में बीजेपी गठबंधन 6 सीटों पर आगे चल रही है. जबकि, सपा 3 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. मझवां, सीसामऊ, फूलपुर, कटेहरी, खैर में बीजेपी और मीरापुर में उसकी सहयोगी रालोद आगे चल रही है. वहीं, करहल, कुंदरकी में सपा ने बढ़त बनाई है.

8:33 AM, 23 Nov 2024 (IST)

कुंदरकी उपचुनाव मतगणना LIVE; जानिए मुस्लिम बाहुल्य सीट पर किसका पलड़ा भारी

मुरादाबाद: यूपी के मुरादाबाद जनपद की कुंदरकी विधानसभा सीट पर उपचुनाव के मतदान में 20 नवंबर को 57.86 फीसद लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग करके सपा, भाजपा, बसपा समेत कुल 12 प्रत्याशियों का भाग्य EVM में बंद कर दिया था. अब आज मतगणना में पता चल जाएगा कि किसका पलड़ा भारी है. भाजपा से ठाकुर रामवीर सिंह, सपा से हाजी रिजवान और बसपा से रफतउल्ला मैदान में हैं. सपा और भाजपा कैंडिडेट में ही कांटे की टक्कर देखने को मिली है. वैसे, आजाद समाज पार्टी के चांद बाबू और असदउद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम के हाजी वारिस भी चुनावी मैदान में ताल ठोंक रहे हैं. मतगणना से संबंधित छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी जानकारी के लिए ईटीवी भारत के साथ बने रहें.

8:24 AM, 23 Nov 2024 (IST)

खैर उपचुनाव मतगणना LIVE; क्या बीजेपी के दिलेर की दिखेगी दिलेरी, सपा की चारू दे रहीं सीधी टक्कर

अलीगढ़: यूपी के अलीगढ़ जनपद की खैर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के मतदान में 46.36 फीसद लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग करके 5 प्रत्याशियों का भाग्य EVM में बंद कर दिया था. उपचुनाव में इनमें समाजवादी पार्टी की चारू कैन और बीजेपी के सुरेंद्र दिलेर के बीच सीधी टक्कर देखने को मिली. बसपा के पहल सिंह और आजाद समाज पार्टी के नितिन कुमार चोटल भी ताल ठोंकते नजर आए. हालांकि, Exit Poll भी सपा और भाजपा में ही सीधी टक्कर की ओर इशारा कर रहे हैं. मतगणना से संबंधित छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी जानकारी के लिए ईटीवी भारत के साथ बने रहें.

8:16 AM, 23 Nov 2024 (IST)

फूलपुर उपचुनाव मतदान LIVE; पटेल ने सिद्धीकी को कितनी दी चुनौती, या चला जितेंद्र का जादू, रिजल्ट थोड़ी देर में

प्रयागराज: यूपी के प्रयागराज जनपद की फूलपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के मतदान में 43.46 फीसद लोगों ने 20 नवंबर को अपने मताधिकार का प्रयोग करके भाजपा, सपा, बसपा समेत कुल 12 प्रत्याशियों की किस्मत EVM में बंद की थी. अब आज मतगणना में साफ हो जाएगा कि भाजपा के दीपक पटेल ने बाजी मारी या सपा के मुजतबा सिद्दीकी ने या फिर बसपा के जितेंद्र सिंह का जादू चला. मतगणना से संबंधित छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी जानकारी के लिए ईटीवी भारत के साथ बने रहें.

8:08 AM, 23 Nov 2024 (IST)

कटेहरी उपचुनाव मतगणना LIVE; बीजेपी के धर्मराज और सपा की शोभावती में कांटे की टक्कर

अंबेडकरनगर: यूपी के अंबेडकरनगर जनपद की कटेहरी विधानसभा सीट पर कौन बनेगा विधायक, इसका फैसला आज हो जाएगा. मतगणना शुरू हो गई है. कटेहरी उपचुनाव के मतदान में 20 नवंबर को 4 लाख मतदाताओं में से 56.84% ने अपने मताधिकार का प्रयोग करके 11 प्रत्याशियों का भाग्य EVM में बंद कर दिया था. भाजपा के धर्मराज निषाद, सपा की शोभावती वर्मा और बसपा के अमित वर्मा के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली. Exit Poll की बात करें तो उसमें भी भाजपा और सपा में सीधी टक्कर देखने को मिली है. मतगणना से संबंधित छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी जानकारी के लिए ईटीवी भारत के साथ बने रहें.

8:00 AM, 23 Nov 2024 (IST)

करहल उपचुनाव मतदान LIVE; फूफा-भतीजे में कौन मारेगा बाजी, आज होगा खुलासा

मैनपुरी: यूपी की 9 विधानसभा सीट के उपचुनाव में शामिल मैनपुर जनपद की करहल सीट पर 20 नवंबर को 54 फीसद लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग करके सपा, बसपा और भाजपा समेत 6 प्रत्याशियों का भाग्य EVM में बंद किया था. थोड़ी ही देर में इसके नतीजे आ जाएंगे, मतगणना शुरू हो गई. जिसमें पता चलेगा कि भाजपा ने बाजी मारी या सपा अपना गढ़ बचाने में कामयाब रही. वैसे, Exit Poll सपा-भाजपा में ही सीधी टक्कर की ओर इशारा कर रहे हैं.

7:46 AM, 23 Nov 2024 (IST)

कटेहरी उपचुनाव मतगणना; 31 राउंड की होगी मतगणना, सपा-भाजपा में कांटे की टक्कर

अंबेडकरनगर: कटेहरी विधानसभा सीट उपचुनाव की मतगणना को लेकर 14 टेबल लगाई गई हैं. इन पर 31 राउंड की मतगणना होगी. सुरक्षा व्यवस्था के काफी सख्त इंतजाम किए गए हैं. कुल 11 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला आज होगा. भाजपा के धर्मराज निषाद, सपा की शोभावती वर्मा और बसपा के अमित वर्मा के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है.

7:45 AM, 23 Nov 2024 (IST)

सीसामऊ सीट पर सपा की प्रतिष्ठा दांव पर, BJP के सुरेश अवस्थी सपा की नसीम को दे रहे चुनौती

उपचुनाव के लिए वोटों की गिनती अब से कुछ ही देर में शुरू होगी. कानपुर की सीसामऊ सीट पर मतगणना के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. सीसामऊ सीट पर सपा और बीजेपी के बीच कड़ा मुकाबला है. सपा ने इरफान सोलंकी की पत्नी नसीम सोलंकी के प्रत्याशी बनाया है और बीजेपी ने सुरेश अवस्थी को उतारा है. सुरेश अवस्थी ने नसीम सोलंकी को कड़ी टक्कर दी है.

7:02 AM, 23 Nov 2024 (IST)

मझवां उपचुनाव Results; 32 राउंड में होगी मतगणना, दोपहर बाद मिल जाएगा नया विधायक

मिर्जापुर: मझवा विधानसभा सीट की मतगणना राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में सुबह 8 बजे से शुरू होगी. कड़ी सुरक्षा के बीच सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में वोटों की गिनती होगी. 14 टेबलों पर 32 राउंड में मतगणना कराई जाएगी. बिना अधिकृत पास के कोई भी व्यक्ति मतगणना परिसर में प्रवेश नहीं कर पाएगा. आज 13 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा.

6:56 AM, 23 Nov 2024 (IST)

सीसामऊ सीट पर आएगा सबसे पहले परिणाम

यूपी की सीसामऊ विधानसभा सीट पर सबसे कम 20 राउंड की मतगणना होगी. माना जा रहा है कि इस सीट पर सबसे पहले परिणाम घोषित होंगे. जबकि, कुंदरकी, मझवां, करहल, फूलपुर में सबसे अधिक 32 राउंड की काउंटिंग होगी. इन सीटों पर परिणाम घोषित होने में थोड़ा समय लग सकता है. मतगणना स्थल की सुरक्षा के लिए तीन स्तर का सुरक्षा घेरा तैयार किया गया है.

6:38 AM, 23 Nov 2024 (IST)

खैर उपचुनाव मतगणना; 31 राउंड में होगी मतगणना, BJP और सपा में कड़ा मुकाबला

अलीगढ़: खैर विधानसभा उपचुनाव के मतदान के बाद अब मतगणना की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. सुबह 8 बजे से धनीपुर मंडी में मतगणना शुरू होगी. शहर में यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए व्यापक डायवर्जन प्लान लागू किया गया है, जो मतगणना समाप्ति तक प्रभावी रहेगा. खैर विधानसभा क्षेत्र में कुल 46.36 प्रतिशत मतदान हुआ था. 4.02 लाख मतदाताओं में से 1,86,770 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इनमें 101421 पुरुष और 84407 महिलाएं हैं. मतगणना के लिए 24 टेबल लगाई गई हैं और 31 राउंड में 426 बूथों के वोटों की गिनती की जाएगी.

6:33 AM, 23 Nov 2024 (IST)

सुबह 8.30 बजे से होगी EVM के मतों की गणना

बैलेट मतों की गणना सुबह 8.00 बजे प्रारम्भ होगी तथा सर्विस वोटर से प्राप्त ईटीपीबीएस की स्कैनिंग भी सुबह 8.00 बजे से प्रारम्भ की जायेगी. स्कैनिंग के उपरान्त ईटीपीबीएस मतों की गणना की जायेगी. सुबह 8.30 बजे से ई.वी.एम के मतों की गणना शुरु की जायेगी.

लखनऊ: यूपी की 9 विधानसभा सीटों पर 20 नवंबर को उपचुनाव का मतदान होने के बाद अब नतीजों की बारी है. सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू हो गई और रुझान आने लगे हैं. दोपहर तक पता चल जाएगा कि मुजफ्फरनगर की मीरापुर, अलीगढ़ की खैर, कानपुर की सीसामऊ, मुरादाबाद की कुंदरकी, मैनपुरी की करहल, गाजियाबाद की सदर, अंबेडकरनगर की कटेहरी, प्रयागराज की फूलपुर और मिर्जापुर जनपद की मझवां विधानसभा सीट से कौन विधायक होगा. मतगणना से संबंधित छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी जानकारी के लिए ईटीवी भारत के साथ बने रहें.

LIVE FEED

10:33 AM, 23 Nov 2024 (IST)

मीरापुर में सपा का खराब प्रदर्शन

मीरापुर में भाजपा की रालोद की मिथलेश पाल अभी तक सबसे आगे चल रही हैं. उनको 9367 वोट मिल चुके हैं. यहां पर सपा का प्रदर्शन काफी खराब दिख रहा है. सपा प्रत्याशी तीसरे नंबर पर हैं. जबकि, दूसरे नंबर पर आजाद समाज पार्टी के प्रत्याशी हैं.

10:28 AM, 23 Nov 2024 (IST)

कुंदरकी में भाजपा 31 साल का सूखा खत्म करने की ओर

मुरादाबाद: कुंदरकी उपचुनाव में भाजपा ने पहले 3 राउंड में शुरुआत से ही बड़ी बढ़त बना ली है. 2024 में भाजपा अपना 31 साल का सूखा खत्म करती दिखाई दे रही है. सपा प्रत्याशी हाजी रिजवान ने मतदान वाले दिन ही मतगणना का बहिष्कार करने की बात कही थी. इसी के चलते हाजी रिजवान मतगणना केंद्र पर नहीं पहुंचे. सपा जिलाध्यक्ष जयवीर यादव ने बताया है कि हाजी रिजवान मतगणना में नहीं आए हैं लेकिन, पार्टी की तरफ से मतगणना के लिए सभी 14 टेबल पर अपने एजेंट लगाए हैं.

10:14 AM, 23 Nov 2024 (IST)

जानिए 2 घंटे की मतगणना में कौन कहां से आगे, कौन पीछे

यूपी की 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की मतगणना जारी है. सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू हुई थी. शुरुआती 2 घंटे यानी 10 बजे तक के रुझानों के अनुसार भाजपा 9 में से 7 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं सपा को 2 सीट पर बढ़त मिली हुई है. सपा करहल और सीसामऊ सीट पर आगे चल रही है, जो उसका गढ़ मानी जाती हैं. वहीं, बाकी बची 7 सीटों, मंझवा, कटेहरी, मीरापुर, फूलपुर, खैर, कुंदरकी और गाजियाबाद पर भाजपा गठबंधन आगे चल रहा है.

10:08 AM, 23 Nov 2024 (IST)

मझवां में चौथे राउंड के बाद भाजपा की बढ़त बरकरार

मझवां में चौथे राउंड की गिनती के बाद बीजेपी की सुचिस्मिता मौर्य 4429 वोट से आगे चल रही हैं. सुचिस्मिता मौर्य को 11586 वोट मिल चुके हैं. वहीं, सपा की डॉ. ज्योति बिंद को 7157 वोट मिले हैं.

10:05 AM, 23 Nov 2024 (IST)

करहल में सपा की बढ़त बरकरार

करहल सीट पर चौथे राउंड की गिनती के बाद भाजपा के अनुजेश को 2215 और सपा के तेजप्रताप यादव को 3243 वोट मिले. चौथे राउंड की गिनती के बाद सपा के तेजप्रताप यादव भजपा के अनुजेश यादव से 1028 वोटों से आगे चल रहे हैं.

10:03 AM, 23 Nov 2024 (IST)

गाजियाबाद में तीसरे राउंड की गिनकी के बाद भाजपा के संजीव 11 हजार की बढ़त पर

गाजियाबाद में तीसरे राउंड की गणना के बाद भी भाजपा के संजीव शर्मा अपनी बढ़त बनाए हुए हैं. तीसरे राउंड के बाद उनकी बढ़त और मजबूत हो गई है. तीसरे राउंड के बाद उनको 13627 वोट मिल चुके हैं. वहीं सपा के सिंहराज जाटव ने 1885 वोट हासिल किए हैं. भाजपा के संजीव शर्मा 11742 वोट से आगे चल रहे हैं.

9:59 AM, 23 Nov 2024 (IST)

कुंदरकी में दूसरे राउंड की गिनती के बाद भाजपा के रामवीर की बढ़त बरकरार

कुंदरकी सीट पर दूसरे राउंड की गिनती के बाद भाजपा के रामवीर सिंह ने 6 हजार से अधिक मतों की बढ़त ले ली है. उनको 7519 वोट मिले हैं. जबकि सपा के हाजी रिजवान को 857 वोट ही दूसरे राउंड की गिनती के बाद मिले हैं. वहीं बीएसपी के रफतुल्ला को 50, आजाद समाज पार्टी चांद बाबू को 467, एआईएमआईएम के मोहम्मद वारिश को 601 वोट मिले हैं.

9:55 AM, 23 Nov 2024 (IST)

सीसामऊ में सपा की नसीम सोलंकी ने फिर ली बढ़त

सीसामऊ सीट पर तीसरे राउंड तक भाजपा के सुरेश अवस्थी आगे रहे लेकिन, चौथे राउंड की गिनती पूरी होने के बाद सपा की नसीम सोलंकी आगे हो गईं. उन्होंने 4 हजार से अधिक वोटों की बढ़त ले ली है. सपा की नसीम सोलंकी को 15255 वोट मिले हैं. वहीं भाजपा के सुरेश अवस्थी को 10877 मत मिले हैं.

9:47 AM, 23 Nov 2024 (IST)

गाजियाबाद उपचुनाव मतगणना LIVE; पहले राउंड की गिनती के बाद भाजपा के संजीव शर्मा आगे

गाजियाबाद सदर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए मतगणना शुरू हो गई है. पहले राउंड की गिनती के बाद भाजपा के संजीव शर्मा ने बढ़त ले ली है. उन्हें 3625 वोट मिले हैं. वहीं सपा के सिंहराज जाटव को 560 मत मिले. भाजपा के संजीव शर्मा 3 हजार से अधिक वोटों से आगे चल रहे हैं. मतगणना गोविंदपुरम स्थित अनाज मंडी में हो रही है. दोपहर एक बजे तक नतीजे सामने आने की संभावना है. मतगणना 25 राउंड में की जाएगी.

9:43 AM, 23 Nov 2024 (IST)

दूसरा राउंड; करहल में सपा की बढ़त बरकरार, फूलपुर में भाजपा आगे निकली

करहल सीट पर दूसरे राउंड की गिनती के बाद भी सपा की बढ़त बरकरार. भारतीय जनता पार्टी के अनुजेश प्रताप यादव को कुल मत 1289 मिले, जबकि सपा के तेज प्रताप यादव को 5867 वोट मिल चुके हैं. तेज प्रताप यादव 4578 वोट से आगे चल रहे हैं. फूलपुर में भाजपा के दीपक पटेल ने दूसरे राउंड की गिनती के बाद बढ़त ले ली है. अलीगढ़ खैर सीट पर भाजपा के सुरेंद्र दिलेर बढ़त पर हैं. उनको दूसरे राउंड की गिनती के बाद 7226 मत मिले हैं. वहीं सपा की चारू को 3946 वोट मिले हैं.

9:30 AM, 23 Nov 2024 (IST)

सीसामऊ उपचुनाव मतगणना LIVE; दूसरे राउंड की गिनती पूरी, सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी की बढ़त घटी

कानपुर में दूसरे राउंड की गिनती पूरी. अब सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी भाजपा प्रत्याशी सुरेश अवस्थी से महज 500 वोटों से आगे. दूसरे राउंड में सपा की बढ़त का अंतर काफी कम हो गया है. पहले राउंड में सपा की नसीम सोलंकी 2300 वोटों से आगे चल रही थीं.

9:25 AM, 23 Nov 2024 (IST)

कुंदरकी उपचुनाव मतगणना LIVE; काउंटिंग के बीच लगे भाजपा के रामवीर सिंह की जीत के पोस्टर

मुरादाबाद: मतगणना पूरी होने से पहले ही बीजेपी प्रत्याशी के विधायक बनने के बधाई पोस्टर कुंदरकी क्षेत्र में लग गए. बीजेपी प्रत्याशी रामवीर सिंह को जीत की बधाई देते ये होर्डिंग जगह-जगह लगाए गए हैं. मतगणना स्थल से कुछ ही दूरी पर भी होर्डिंग लगाए गए. होर्डिंग भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा की तरफ से लगाए गए हैं. कुंदरकी सीट पर पहले राउंट की मतगणना पूरी हो गई है. भाजपा के रामवीर को 3777 वोट मिले हैं, जबकि सपा के रिजवान को मात्र 383 वोट मिले. भाजपा ने यहां 3 हजार से ज्यादा वोटों की शुरुआती बढ़त हासिल कर ली है.

काउंटिंग के बीच लगे भाजपा के रामवीर सिंह की जीत के होर्डिंग.
काउंटिंग के बीच लगे भाजपा के रामवीर सिंह की जीत के होर्डिंग. (Photo Credit; ETV Bharat)

9:11 AM, 23 Nov 2024 (IST)

सीसामऊ-करहल-फूलपुर में सपा आगे, बाकी 6 सीट पर भाजपा ने बनाई बढ़त

कानपुर की सीसामऊ सीट पर पहले राउंड की गिनती पूरी होने के बाद सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी करीब 2300 वोटों से आगे चल रही हैं. दूसरे नंबर पर भाजपा के सुरेश अवस्थी हैं. वहीं, कटेहरी सीट पर भाजपा के धर्मराज निषाद पहले राउंड की गिनती के बाद 198 वोट से आगे चल रहे हैं. मझवां सीट पर भाजपा की सुचिस्मिता मौर्य 1457 वोट से आगे. खैर सीट पर भाजपा के सुरेंद्र दिलेर आगे चल रहे हैं. उन्हें 3447 वोट मिले. मीरपुर सीट पर रालोद की मिथलेश पाल आगे चल रही हैं. करहल सीट पर सपा के तेज प्रताप यादव आगे चल रहे हैं. वहीं गाजियाबाद सदर सीट पर भाजपा ने बढ़त बनाई है. फूलपुर में सपा ने बढ़त बनाई है.

9:02 AM, 23 Nov 2024 (IST)

मझवां उपचुनाव मतगणना LIVE; दो महिलाओं की सीधी लड़ाई में कौन मारेगा बाजी, शुरुआती रुझानों में बीजेपी आगे

मिर्जापुर: यूपी के मिर्जापुर जनपद की मझवां विधानसभा सीट पर उपचुनाव के मतदान में 20 नवंबर को 50.39 फीसद लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग करके कुल 13 प्रत्याशियों की किस्मत EVM में बंद कर दी थी. अब आज मतगणना में पता चलेगा कि कौन होगा मझवां सीट का नया विधायक. भाजपा की सुचिस्मिता मौर्य और सपा की ज्योति बिंद में कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है. शुरुआती रुझानों में बीजेपी की सुचिस्मिता मौर्य ने बढ़त बनाई है.

8:44 AM, 23 Nov 2024 (IST)

शुरुआती रुझानों में बीजेपी को बढ़त

बैलेट वोट की गिनती के बाद आए रुझानों में यूपी की 9 सीटों पर हुए उपचुनाव में बीजेपी गठबंधन 6 सीटों पर आगे चल रही है. जबकि, सपा 3 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. मझवां, सीसामऊ, फूलपुर, कटेहरी, खैर में बीजेपी और मीरापुर में उसकी सहयोगी रालोद आगे चल रही है. वहीं, करहल, कुंदरकी में सपा ने बढ़त बनाई है.

8:33 AM, 23 Nov 2024 (IST)

कुंदरकी उपचुनाव मतगणना LIVE; जानिए मुस्लिम बाहुल्य सीट पर किसका पलड़ा भारी

मुरादाबाद: यूपी के मुरादाबाद जनपद की कुंदरकी विधानसभा सीट पर उपचुनाव के मतदान में 20 नवंबर को 57.86 फीसद लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग करके सपा, भाजपा, बसपा समेत कुल 12 प्रत्याशियों का भाग्य EVM में बंद कर दिया था. अब आज मतगणना में पता चल जाएगा कि किसका पलड़ा भारी है. भाजपा से ठाकुर रामवीर सिंह, सपा से हाजी रिजवान और बसपा से रफतउल्ला मैदान में हैं. सपा और भाजपा कैंडिडेट में ही कांटे की टक्कर देखने को मिली है. वैसे, आजाद समाज पार्टी के चांद बाबू और असदउद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम के हाजी वारिस भी चुनावी मैदान में ताल ठोंक रहे हैं. मतगणना से संबंधित छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी जानकारी के लिए ईटीवी भारत के साथ बने रहें.

8:24 AM, 23 Nov 2024 (IST)

खैर उपचुनाव मतगणना LIVE; क्या बीजेपी के दिलेर की दिखेगी दिलेरी, सपा की चारू दे रहीं सीधी टक्कर

अलीगढ़: यूपी के अलीगढ़ जनपद की खैर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के मतदान में 46.36 फीसद लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग करके 5 प्रत्याशियों का भाग्य EVM में बंद कर दिया था. उपचुनाव में इनमें समाजवादी पार्टी की चारू कैन और बीजेपी के सुरेंद्र दिलेर के बीच सीधी टक्कर देखने को मिली. बसपा के पहल सिंह और आजाद समाज पार्टी के नितिन कुमार चोटल भी ताल ठोंकते नजर आए. हालांकि, Exit Poll भी सपा और भाजपा में ही सीधी टक्कर की ओर इशारा कर रहे हैं. मतगणना से संबंधित छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी जानकारी के लिए ईटीवी भारत के साथ बने रहें.

8:16 AM, 23 Nov 2024 (IST)

फूलपुर उपचुनाव मतदान LIVE; पटेल ने सिद्धीकी को कितनी दी चुनौती, या चला जितेंद्र का जादू, रिजल्ट थोड़ी देर में

प्रयागराज: यूपी के प्रयागराज जनपद की फूलपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के मतदान में 43.46 फीसद लोगों ने 20 नवंबर को अपने मताधिकार का प्रयोग करके भाजपा, सपा, बसपा समेत कुल 12 प्रत्याशियों की किस्मत EVM में बंद की थी. अब आज मतगणना में साफ हो जाएगा कि भाजपा के दीपक पटेल ने बाजी मारी या सपा के मुजतबा सिद्दीकी ने या फिर बसपा के जितेंद्र सिंह का जादू चला. मतगणना से संबंधित छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी जानकारी के लिए ईटीवी भारत के साथ बने रहें.

8:08 AM, 23 Nov 2024 (IST)

कटेहरी उपचुनाव मतगणना LIVE; बीजेपी के धर्मराज और सपा की शोभावती में कांटे की टक्कर

अंबेडकरनगर: यूपी के अंबेडकरनगर जनपद की कटेहरी विधानसभा सीट पर कौन बनेगा विधायक, इसका फैसला आज हो जाएगा. मतगणना शुरू हो गई है. कटेहरी उपचुनाव के मतदान में 20 नवंबर को 4 लाख मतदाताओं में से 56.84% ने अपने मताधिकार का प्रयोग करके 11 प्रत्याशियों का भाग्य EVM में बंद कर दिया था. भाजपा के धर्मराज निषाद, सपा की शोभावती वर्मा और बसपा के अमित वर्मा के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली. Exit Poll की बात करें तो उसमें भी भाजपा और सपा में सीधी टक्कर देखने को मिली है. मतगणना से संबंधित छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी जानकारी के लिए ईटीवी भारत के साथ बने रहें.

8:00 AM, 23 Nov 2024 (IST)

करहल उपचुनाव मतदान LIVE; फूफा-भतीजे में कौन मारेगा बाजी, आज होगा खुलासा

मैनपुरी: यूपी की 9 विधानसभा सीट के उपचुनाव में शामिल मैनपुर जनपद की करहल सीट पर 20 नवंबर को 54 फीसद लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग करके सपा, बसपा और भाजपा समेत 6 प्रत्याशियों का भाग्य EVM में बंद किया था. थोड़ी ही देर में इसके नतीजे आ जाएंगे, मतगणना शुरू हो गई. जिसमें पता चलेगा कि भाजपा ने बाजी मारी या सपा अपना गढ़ बचाने में कामयाब रही. वैसे, Exit Poll सपा-भाजपा में ही सीधी टक्कर की ओर इशारा कर रहे हैं.

7:46 AM, 23 Nov 2024 (IST)

कटेहरी उपचुनाव मतगणना; 31 राउंड की होगी मतगणना, सपा-भाजपा में कांटे की टक्कर

अंबेडकरनगर: कटेहरी विधानसभा सीट उपचुनाव की मतगणना को लेकर 14 टेबल लगाई गई हैं. इन पर 31 राउंड की मतगणना होगी. सुरक्षा व्यवस्था के काफी सख्त इंतजाम किए गए हैं. कुल 11 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला आज होगा. भाजपा के धर्मराज निषाद, सपा की शोभावती वर्मा और बसपा के अमित वर्मा के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है.

7:45 AM, 23 Nov 2024 (IST)

सीसामऊ सीट पर सपा की प्रतिष्ठा दांव पर, BJP के सुरेश अवस्थी सपा की नसीम को दे रहे चुनौती

उपचुनाव के लिए वोटों की गिनती अब से कुछ ही देर में शुरू होगी. कानपुर की सीसामऊ सीट पर मतगणना के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. सीसामऊ सीट पर सपा और बीजेपी के बीच कड़ा मुकाबला है. सपा ने इरफान सोलंकी की पत्नी नसीम सोलंकी के प्रत्याशी बनाया है और बीजेपी ने सुरेश अवस्थी को उतारा है. सुरेश अवस्थी ने नसीम सोलंकी को कड़ी टक्कर दी है.

7:02 AM, 23 Nov 2024 (IST)

मझवां उपचुनाव Results; 32 राउंड में होगी मतगणना, दोपहर बाद मिल जाएगा नया विधायक

मिर्जापुर: मझवा विधानसभा सीट की मतगणना राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में सुबह 8 बजे से शुरू होगी. कड़ी सुरक्षा के बीच सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में वोटों की गिनती होगी. 14 टेबलों पर 32 राउंड में मतगणना कराई जाएगी. बिना अधिकृत पास के कोई भी व्यक्ति मतगणना परिसर में प्रवेश नहीं कर पाएगा. आज 13 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा.

6:56 AM, 23 Nov 2024 (IST)

सीसामऊ सीट पर आएगा सबसे पहले परिणाम

यूपी की सीसामऊ विधानसभा सीट पर सबसे कम 20 राउंड की मतगणना होगी. माना जा रहा है कि इस सीट पर सबसे पहले परिणाम घोषित होंगे. जबकि, कुंदरकी, मझवां, करहल, फूलपुर में सबसे अधिक 32 राउंड की काउंटिंग होगी. इन सीटों पर परिणाम घोषित होने में थोड़ा समय लग सकता है. मतगणना स्थल की सुरक्षा के लिए तीन स्तर का सुरक्षा घेरा तैयार किया गया है.

6:38 AM, 23 Nov 2024 (IST)

खैर उपचुनाव मतगणना; 31 राउंड में होगी मतगणना, BJP और सपा में कड़ा मुकाबला

अलीगढ़: खैर विधानसभा उपचुनाव के मतदान के बाद अब मतगणना की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. सुबह 8 बजे से धनीपुर मंडी में मतगणना शुरू होगी. शहर में यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए व्यापक डायवर्जन प्लान लागू किया गया है, जो मतगणना समाप्ति तक प्रभावी रहेगा. खैर विधानसभा क्षेत्र में कुल 46.36 प्रतिशत मतदान हुआ था. 4.02 लाख मतदाताओं में से 1,86,770 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इनमें 101421 पुरुष और 84407 महिलाएं हैं. मतगणना के लिए 24 टेबल लगाई गई हैं और 31 राउंड में 426 बूथों के वोटों की गिनती की जाएगी.

6:33 AM, 23 Nov 2024 (IST)

सुबह 8.30 बजे से होगी EVM के मतों की गणना

बैलेट मतों की गणना सुबह 8.00 बजे प्रारम्भ होगी तथा सर्विस वोटर से प्राप्त ईटीपीबीएस की स्कैनिंग भी सुबह 8.00 बजे से प्रारम्भ की जायेगी. स्कैनिंग के उपरान्त ईटीपीबीएस मतों की गणना की जायेगी. सुबह 8.30 बजे से ई.वी.एम के मतों की गणना शुरु की जायेगी.

Last Updated : 12 seconds ago
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.