ETV Bharat / state

योगी सरकार ने चलाया एंटी भू-माफिया अभियान, सपा नेता के अस्पताल पर दूसरे दिन भी चला बुलडोजर - lucknow

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सपा सरकार में मंत्री रहे इकबाल के एक हॉस्पिटल से अवैध जमीन मुक्त कराई गई है. बताया जा रहा है कि यह अस्पताल सरकारी जमीन पर कब्जा कर बनाया गया था. इसके बाद से दूसरे दिन भी उनके हॉस्पिटल पर बुलडोजर चला कर अवैध जमीन खाली कराई गई है.

लखनऊ
कैरियर हॉस्पिटल
author img

By

Published : Jun 23, 2020, 3:31 PM IST

Updated : Jun 24, 2020, 10:08 PM IST

लखनऊ: योगी सरकार में भू-माफियाओं के खिलाफ एंटी भू-माफिया अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत समाजवादी पार्टी की सरकार में पूर्व दर्जा प्राप्त मंत्री और सपा नेता इकबाल ने कब्जा की गई करोड़ों की सरकारी जमीन पर कैरियर हॉस्पिटल बनाया था. इसको देखते हुए इनके खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई की जा रही है. मंगलवार को क्षेत्रीय पुलिस बल के साथ ही एडीएम प्रशासन ने बुलडोजर से हॉस्पिटल के अवैध कब्जे में बने हुए गए गेट को मुक्त कराया गया. वहीं इसके अगले दिन बुधवार को भी प्रशासन ने अवैध कब्जा मुक्त कराने का कार्य किया.

योगी सरकार ने एंटी भू-माफिया अभियान के तहत बीते दिनों कई बड़े भू-माफियाओं के खिलाफ कई बड़ी कार्रवाई की हैं. इसके बावजूद भी भू-माफिया अपनी करतूतों से बाज नहीं आ रहे हैं. ताजा मामला मड़ियांव थाना क्षेत्र के घैला चौकी के पास बने कैरियर हॉस्पिटल से जुड़ा है, जो सरकारी जमीन को कब्जा कर बनाया गया था. यह अस्पताल समाजवादी पार्टी की सरकार में पूर्व दर्जा प्राप्त मंत्री मोहम्मद इकबाल का है. उन्होंने करोड़ों की सरकारी जमीन पर कब्जा किया था. इसके साथ ही ग्राम समाज की जमीन पर भी इन्होंने कब्जा किया था. इसको ध्यान में रखते हुए पुलिस व प्रशासन ने इसके खिलाफ एंटी भू माफिया के तहत एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की है.

इसके बावजूद भी जमीन खाली न किए जाने पर मंगलवार को क्षेत्रीय पुलिस मड़ियांव, एसीपी और एडीएम प्रशासन मौके पर पहुंचे. इनके साथ घैला लेखपाल भी मौजूद रहे. वहीं इन लोगों की मौजूदगी में बुलडोजर से कब्जा की गई जमीन को मुक्त कराया गया. इसके बावजूद भी जमीन खाली न किए जाने पर बुधवार को क्षेत्रीय पुलिस मड़ियांव, एसीपी और एडीएम प्रशासन साथ ही घैला लेखपाल की मौजूदगी में बुलडोजर से कब्जा की गई जमीन को मुक्त कराया गया. इसके साथ ही कैरियर डेंटल कॉलेज के मालियों के द्वारा नहर विभाग पर भी कब्जा कर गेट और अपने बाउंड्री के अंदर मिला लिया था. इसको मुक्त कराने के लिए भी बुधवार को बुलडोजर चलाया जा रहा है.

लखनऊ: योगी सरकार में भू-माफियाओं के खिलाफ एंटी भू-माफिया अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत समाजवादी पार्टी की सरकार में पूर्व दर्जा प्राप्त मंत्री और सपा नेता इकबाल ने कब्जा की गई करोड़ों की सरकारी जमीन पर कैरियर हॉस्पिटल बनाया था. इसको देखते हुए इनके खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई की जा रही है. मंगलवार को क्षेत्रीय पुलिस बल के साथ ही एडीएम प्रशासन ने बुलडोजर से हॉस्पिटल के अवैध कब्जे में बने हुए गए गेट को मुक्त कराया गया. वहीं इसके अगले दिन बुधवार को भी प्रशासन ने अवैध कब्जा मुक्त कराने का कार्य किया.

योगी सरकार ने एंटी भू-माफिया अभियान के तहत बीते दिनों कई बड़े भू-माफियाओं के खिलाफ कई बड़ी कार्रवाई की हैं. इसके बावजूद भी भू-माफिया अपनी करतूतों से बाज नहीं आ रहे हैं. ताजा मामला मड़ियांव थाना क्षेत्र के घैला चौकी के पास बने कैरियर हॉस्पिटल से जुड़ा है, जो सरकारी जमीन को कब्जा कर बनाया गया था. यह अस्पताल समाजवादी पार्टी की सरकार में पूर्व दर्जा प्राप्त मंत्री मोहम्मद इकबाल का है. उन्होंने करोड़ों की सरकारी जमीन पर कब्जा किया था. इसके साथ ही ग्राम समाज की जमीन पर भी इन्होंने कब्जा किया था. इसको ध्यान में रखते हुए पुलिस व प्रशासन ने इसके खिलाफ एंटी भू माफिया के तहत एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की है.

इसके बावजूद भी जमीन खाली न किए जाने पर मंगलवार को क्षेत्रीय पुलिस मड़ियांव, एसीपी और एडीएम प्रशासन मौके पर पहुंचे. इनके साथ घैला लेखपाल भी मौजूद रहे. वहीं इन लोगों की मौजूदगी में बुलडोजर से कब्जा की गई जमीन को मुक्त कराया गया. इसके बावजूद भी जमीन खाली न किए जाने पर बुधवार को क्षेत्रीय पुलिस मड़ियांव, एसीपी और एडीएम प्रशासन साथ ही घैला लेखपाल की मौजूदगी में बुलडोजर से कब्जा की गई जमीन को मुक्त कराया गया. इसके साथ ही कैरियर डेंटल कॉलेज के मालियों के द्वारा नहर विभाग पर भी कब्जा कर गेट और अपने बाउंड्री के अंदर मिला लिया था. इसको मुक्त कराने के लिए भी बुधवार को बुलडोजर चलाया जा रहा है.

Last Updated : Jun 24, 2020, 10:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.