ETV Bharat / state

लखनऊ: गांधी जी की 150वीं जयंती पर लगातार 36 घंटे चलेगी यूपी विधानसभा, बनेगा इतिहास

महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर उत्तर प्रदेश की विधानसभा और विधानपरिषद में विशेष अधिवेशन बुलाया गया है. इस दौरान सदन लगातार 36 घंटे चलेगा. जिसमें शिक्षा, स्वास्थ्य, कुपोषण आदि मुद्दों पर विधायक बहस करते नजर आएंगे.

यूपी विधानसभा
author img

By

Published : Sep 30, 2019, 5:03 PM IST

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में चल रही यूपी की भाजपा सरकार एक और इतिहास रचने जा रही है. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर उत्तर प्रदेश विधानसभा लगातार 36 घंटे तक चलेगी. सदन में यूपी के सतत विकास कार्यक्रम से लेकर गांधी के जीवन दर्शन पर विस्तार से चर्चा होगी.

36 घंटे लगातार चलेगा विधानसभा
विशेष सत्र के दौरान विधानमंडल के दोनों सदन दो अक्टूबर की सुबह 11:00 बजे शुरू होंगे. सदन तीन अक्टूबर की रात तक निरंतर चलेगा. यह पहला मौका होगा जब उत्तर प्रदेश विधानसभा और विधान परिषद दिन-रात लगातर चलेंगे. इस विशेष अधिवेशन में सभी दल संयुक्त राष्ट्र संघ के प्रस्तावों पर भी चर्चा होगी.

गांधी जी की 150वीं जयंती पर लगातार 36 घंटे चलेगी यूपी विधानसभा.

इन मुद्दों पर होगी चर्चा
इस विशेष सत्र में सूबे की सफाई, पेयजल, चिकित्सा, शिक्षा समेत अन्य मूलभूत सुविधाओं पर चर्चा होगी. सरकार अपनी उपलब्धियां गिनायेगी. कमी दूर करने को लेकर भी चर्चा होगी. इस सत्र की खास बात यह होगी कि करीब-करीब प्रत्येक सदस्य को अपने विधानसभा क्षेत्र की समस्या, समाधान और उपलब्धियां बताने का अवसर मिलेगा.

इसे भी पढ़ें - कौन है बापू की लाठी थाम कर चलने वाला ये बच्चा, मानवता के लिए किया गया इनका काम भुलाया नहीं जा सकता

विधानसभा अध्यक्ष ने बताया
विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने बताया कि सरकार द्वारा विशेष सदन बुलाया गया है. इसमें महात्मा गांधी से जुड़े विषयों पर चर्चा होगी. यूनाइटेड नेशन में पारित सत्त विकास कार्यक्रम को लेकर इस सदन में चर्चा की जाएगी. विशेष सत्र के लिए तैयारी चल रही हैं. आज सुरक्षा समिति की बैठक बुलाई गई है. कल फिर बैठक है जिसमें सर्वदलीय दलों के नेता शामिल होंगे.

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में चल रही यूपी की भाजपा सरकार एक और इतिहास रचने जा रही है. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर उत्तर प्रदेश विधानसभा लगातार 36 घंटे तक चलेगी. सदन में यूपी के सतत विकास कार्यक्रम से लेकर गांधी के जीवन दर्शन पर विस्तार से चर्चा होगी.

36 घंटे लगातार चलेगा विधानसभा
विशेष सत्र के दौरान विधानमंडल के दोनों सदन दो अक्टूबर की सुबह 11:00 बजे शुरू होंगे. सदन तीन अक्टूबर की रात तक निरंतर चलेगा. यह पहला मौका होगा जब उत्तर प्रदेश विधानसभा और विधान परिषद दिन-रात लगातर चलेंगे. इस विशेष अधिवेशन में सभी दल संयुक्त राष्ट्र संघ के प्रस्तावों पर भी चर्चा होगी.

गांधी जी की 150वीं जयंती पर लगातार 36 घंटे चलेगी यूपी विधानसभा.

इन मुद्दों पर होगी चर्चा
इस विशेष सत्र में सूबे की सफाई, पेयजल, चिकित्सा, शिक्षा समेत अन्य मूलभूत सुविधाओं पर चर्चा होगी. सरकार अपनी उपलब्धियां गिनायेगी. कमी दूर करने को लेकर भी चर्चा होगी. इस सत्र की खास बात यह होगी कि करीब-करीब प्रत्येक सदस्य को अपने विधानसभा क्षेत्र की समस्या, समाधान और उपलब्धियां बताने का अवसर मिलेगा.

इसे भी पढ़ें - कौन है बापू की लाठी थाम कर चलने वाला ये बच्चा, मानवता के लिए किया गया इनका काम भुलाया नहीं जा सकता

विधानसभा अध्यक्ष ने बताया
विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने बताया कि सरकार द्वारा विशेष सदन बुलाया गया है. इसमें महात्मा गांधी से जुड़े विषयों पर चर्चा होगी. यूनाइटेड नेशन में पारित सत्त विकास कार्यक्रम को लेकर इस सदन में चर्चा की जाएगी. विशेष सत्र के लिए तैयारी चल रही हैं. आज सुरक्षा समिति की बैठक बुलाई गई है. कल फिर बैठक है जिसमें सर्वदलीय दलों के नेता शामिल होंगे.

Intro:लखनऊ: गांधी जी की 150वीं जयंती पर लगातार 36 घंटे चलेगी यूपी विधानसभा, रचेगा इतिहास

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में चल रही यूपी की भाजपा सरकार एक और इतिहास रचने जा रही है। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर उत्तर प्रदेश विधानसभा लगातार 36 घंटे तक चलेगी। बुलाये गए इस विशेष सत्र के दौरान विधानमंडल के दोनों सदन दो अक्टूबर की सुबह 11:00 बजे शुरू होंगे। तीन अक्टूबर की रात तक निरंतर चलेगा। सदन में यूपी के सतत विकास कार्यक्रम से लेकर गांधी के जीवन दर्शन पर विस्तार से चर्चा होगी। यह पहला मौका होगा जब उत्तर प्रदेश विधानसभा और विधान परिषद दिन-रात लगातर चलेंगे।


Body:सतत विकास के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए आहूत किये जाने वाले इस सत्र को लेकर सरकार ने पिछले दिनों सर्वदलीय बैठक बुलाई थी। बैठक में सतत सत्र चलाने पर सहमति बनी थी। इस विशेष सत्र में सूबे की सफाई, पेयजल, चिकित्सा, शिक्षा समेत अन्य मूलभूत सुविधाओं पर चर्चा होगी। सरकार अपनी उपलब्धियां गिनायेगी। कमी दूर करने को लेकर भी चर्चा होगी। इस सत्र की खास बात यह होगी कि करीब करीब प्रत्येक सदस्य को अपने विधानसभा क्षेत्र की समस्या, समाधान और उपलब्धियां बताने का अवसर मिलेगा।

आपको बता दें कि संयुक्त राष्ट्र ने 2015 में टिकाऊ विकास के 17 लक्ष्य तय किए थे। इसमे ऊर्जा, गरीबी, स्वास्थ्य के संबंध में मानक दिए गए थे। उसमे भारत ने भी हस्ताक्षर किया था। उन लक्ष्यों को पूरा करने में सरकार अबतक उठाये गए कदमों और आगे की रणनीति के बारे में बताएगी। यूपी सरकार भारत के उन लक्ष्यों को हासिल करने में क्या सहयोग कर सकती है, यह बात भी सदन में रखी जायेगी।

बाईट- विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने कहा बताया कि विशेष सदन बुलाया गया है। इसमें कोई प्रश्न नहीं लिए जाएंगे। इसमें महात्मा गांधी से जुड़े विषयों पर चर्चा होगी। यूनाइटेड नेशन में पारित सतत विकास कार्यक्रम को लेकर इस सदन में चर्चा की जाएगी। विशेष सत्र के लिए तैयारी चल रही है। आज सुरक्षा समिति की बैठक बुलाई गई है। कल सर्वदलीय बैठक में सभी दलों के नेता शामिल होंगे।

रिपोर्ट-दिलीप शुक्ला-9450663213


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.