लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में चल रही यूपी की भाजपा सरकार एक और इतिहास रचने जा रही है. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर उत्तर प्रदेश विधानसभा लगातार 36 घंटे तक चलेगी. सदन में यूपी के सतत विकास कार्यक्रम से लेकर गांधी के जीवन दर्शन पर विस्तार से चर्चा होगी.
36 घंटे लगातार चलेगा विधानसभा
विशेष सत्र के दौरान विधानमंडल के दोनों सदन दो अक्टूबर की सुबह 11:00 बजे शुरू होंगे. सदन तीन अक्टूबर की रात तक निरंतर चलेगा. यह पहला मौका होगा जब उत्तर प्रदेश विधानसभा और विधान परिषद दिन-रात लगातर चलेंगे. इस विशेष अधिवेशन में सभी दल संयुक्त राष्ट्र संघ के प्रस्तावों पर भी चर्चा होगी.
इन मुद्दों पर होगी चर्चा
इस विशेष सत्र में सूबे की सफाई, पेयजल, चिकित्सा, शिक्षा समेत अन्य मूलभूत सुविधाओं पर चर्चा होगी. सरकार अपनी उपलब्धियां गिनायेगी. कमी दूर करने को लेकर भी चर्चा होगी. इस सत्र की खास बात यह होगी कि करीब-करीब प्रत्येक सदस्य को अपने विधानसभा क्षेत्र की समस्या, समाधान और उपलब्धियां बताने का अवसर मिलेगा.
इसे भी पढ़ें - कौन है बापू की लाठी थाम कर चलने वाला ये बच्चा, मानवता के लिए किया गया इनका काम भुलाया नहीं जा सकता
विधानसभा अध्यक्ष ने बताया
विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने बताया कि सरकार द्वारा विशेष सदन बुलाया गया है. इसमें महात्मा गांधी से जुड़े विषयों पर चर्चा होगी. यूनाइटेड नेशन में पारित सत्त विकास कार्यक्रम को लेकर इस सदन में चर्चा की जाएगी. विशेष सत्र के लिए तैयारी चल रही हैं. आज सुरक्षा समिति की बैठक बुलाई गई है. कल फिर बैठक है जिसमें सर्वदलीय दलों के नेता शामिल होंगे.