लखनऊ: योगी सरकार ने शहीदों के परिवारीजनों को 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य के निवासी सेना और अर्धसैनिक बलों के जवानों की शहादत पर शहीद की पत्नी और माता-पिता को 50 लाख रुपये की आर्थिक मदद दिए जाने की घोषणा पहले से ही कर रखी है. इसके अतिरिक्त शहीद के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी और शहीद के नाम पर एक सड़क का नामकरण किए जाने की व्यवस्था भी है. सीएम ऑफिस ने ट्वीट कर इसे स्पष्ट किया गया.
-
राज्य सरकार ने पहले ही घोषणा कर रखी है कि सेना व अर्धसैनिक बलों के शहीद की पत्नी एवं आश्रितों को राज्य सरकार की तरफ से 50 लाख रूपए की आर्थिक सहायता के साथ ही परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी और गांव की सड़क का नामकरण शहीद के नाम पर किया जाएगा: CM श्री @myogiadityanath जी
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) May 6, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">राज्य सरकार ने पहले ही घोषणा कर रखी है कि सेना व अर्धसैनिक बलों के शहीद की पत्नी एवं आश्रितों को राज्य सरकार की तरफ से 50 लाख रूपए की आर्थिक सहायता के साथ ही परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी और गांव की सड़क का नामकरण शहीद के नाम पर किया जाएगा: CM श्री @myogiadityanath जी
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) May 6, 2020राज्य सरकार ने पहले ही घोषणा कर रखी है कि सेना व अर्धसैनिक बलों के शहीद की पत्नी एवं आश्रितों को राज्य सरकार की तरफ से 50 लाख रूपए की आर्थिक सहायता के साथ ही परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी और गांव की सड़क का नामकरण शहीद के नाम पर किया जाएगा: CM श्री @myogiadityanath जी
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) May 6, 2020
सीएम योगी ने किया नमन
सीएम योगी आदित्यनाथ ने शहीदों को नमन करते हुए ट्वीट किया कि सभी शहीदों को पुनः नमन, हमें एवं पूरे देश को आप पर गर्व है.
-
सभी शहीदों को पुनः नमन, हमें एवं पूरे देश को आप पर गर्व है : मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath जी
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) May 6, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">सभी शहीदों को पुनः नमन, हमें एवं पूरे देश को आप पर गर्व है : मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath जी
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) May 6, 2020सभी शहीदों को पुनः नमन, हमें एवं पूरे देश को आप पर गर्व है : मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath जी
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) May 6, 2020
वहीं सरकार की तरफ से जारी बयान में बताया गया है कि प्रदेश के गाजीपुर निवासी सीआरपीएफ के शहीद जवान अश्विनी कुमार यादव के परिवार को भी शासकीय प्रावधानों के अनुरूप यह सभी सहायता उपलब्ध कराई जाएगी.
आतंकवादियों से मुठभेड़ में हुए थे शहीद
अश्विनी कुमार यादव सोमवार को कुपवाड़ा में आतंकवादियों से मुठभेड़ में शहीद हो गए थे. सरकार ने यह बयान शहीदों को दी जाने वाली सुविधाओं को स्पष्ट करने के लिए किया है. दरअसल, गाजीपुर के शहीद के परिजन को जिलाधिकारी ने 20 लाख रुपये के चेक दिए थे. इसके बाद जब सावल उठने लगे तो सरकार ने बयान जारी कर इसे स्पष्ट किया.