वाराणसी: चीन के वुहान शहर से निकला कोरोना वायरस अब पूरी दुनिया में फैल रहा है. भारत में भी कोरोना वायरस के मरीज पाए गए हैं और विश्व के सभी देशों में अलर्ट जारी किया गया है. वाराणसी के पाणिनि कन्या महाविद्यालय में वेद कन्याओं द्वारा संस्कृत पाठ और हवन कराया जा रहा है. हवन के माध्यम से भारत को कोरोना वायरस से मुक्त करने और देश में शांति स्थापित हो ऐसी कामना की गई.
कानपुर: कोरोना वायरस से निपटने और त्योहारों को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने के लिए मंडलायुक्त ने अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की. इसी कड़ी में मंडलायुक्त सुधीर एम बोबड़े ने कानपुर मंडल के सभी जिलाधिकारियों, पुलिस अधीक्षकों, मुख्य विकास अधिकारी, संयुक्त विकास आयुक्त सहित सम्बधित विभागों के मण्डलीय अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की मंडलीय समीक्षा बैठक संपन्न की.
कासगंज: कोरोना वायरस को लेकर जिलाधिकारी चंद्रप्रकाश सिंह ने शुक्रवार को जनपद स्तरीय और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ मिलकर एक प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया. जिला मुख्यालय पर हुए इस आयोजन में जिला अधिकारी ने कोरोना वायरस के बचाव के उपाय बताए और कहा कि लोग इस वायरस की वजह से परेशान न हों. साथ ही भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचें और एक दूसरे से हाथ भी न मिलाएं.
कानपुर: कोरोना वायरस के प्रकोप से बचने के लिए कानपुर सेंट्रल पर समाजसेवी ने स्टेशन पर मौजूद रहने वाले कुलियों और सुरक्षाकर्मियों को मास्क बांटे गए. दरअसल, कानपुर सेंट्रल पर रोज सैकड़ों ट्रेनों का आवागमन होता है और लाखों की तादात में लोग एक जगह से दूसरी जगह जाते हैं. ऐसे में वायरस के फैलने की संभावना अधिक रहती है. लिहाजा समाजसेवा ने बचाव के लिए मास्क बांटे.