ETV Bharat / state

आयुष्मान योजना: यूपी को दो अवार्ड मिले, बढ़ा उत्तर प्रदेश का मान

आयुष्मान योजना के अंतर्गत यूपी को दो अवार्ड मिले (UP gets two awards in Ayushman scheme) हैं. इससे उत्तर प्रदेश का मान बढ़ गया है.

Etv Bharat
Ayushymaan award आयुष्यमान पूछताछ केंद्र UP gets two awards in Ayushman scheme Ayushmaan Inquiry Center ग्रीन चैनल पेमेंट व्यवस्था green channel payment system
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 27, 2023, 8:09 AM IST

लखनऊ: आयुष्यमान पूछताछ केंद्र (Ayushmaan Inquiry Center) की स्थापना करना और ग्रीन चैनल पेमेंट व्यवस्था (green channel payment system) शुरू करने में उत्तर प्रदेश की पहल को सराहा गया है. दूसरा है आभा स्कैन की सर्वाधिक संख्या और टोकन तैयार करना. इन दोनों श्रेणियों में उत्तर प्रदेश को आयुष्मान कियास्क डिपल्वायमेंट एंड ग्रीन चैनल इम्प्लीमेंटेशन और हाईएस्ट नंबर ऑफ आभा स्कैन एंड शेयर टोकन जनरेटेड अवार्ड मिला है. आभा स्कैन यानी आभा एप्लीकेशन के जरिए मरीज आसानी से क्यूआर कोड स्कैन करते हैं और उन्हें तत्काल टोकन नंबर मिल जाता है.

आयुष्मान योजना के अंतर्गत यूपी को दो अवार्ड मिले
आयुष्मान योजना के अंतर्गत यूपी को दो अवार्ड मिले



पुरस्कार नई दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में 25 सितंबर से दो दिवसीय आरोग्य मंथन के दौरान दिया गया है. यह अवार्ड मंगलवार को राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण (एनएचए) की ओर से केन्द्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण और रसायन व उर्वरक मंत्री मनसुख मांडविया ने दिया है. सम्मान लेने के लिए उत्तर प्रदेश चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण के प्रमुख सचिव पार्थ सारथी सेन शर्मा और साचीस की सीईओ संगीता सिंह और अन्य मौजूद रहे. स्टेट एजेंसी फॉर कॉम्परहेंसिव हेल्थ एंड इंटीग्रेटेड सर्विसेज (साचीस) यूपी में पीएमजेएवाई की नोडल एजेंसी है.

  • आज उत्तर प्रदेश का युवा इन योजनाओं के साथ जुड़कर नए-नए Startup स्थापित कर रहा है... pic.twitter.com/b0FvHPqcJH

    — Yogi Adityanath (@myogiadityanath) September 26, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">



सचिव पार्थ सारथी सेन शर्मा ने प्रदेश की स्वास्थ्य टीम को बधाई दी है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मानिटरिंग से यह संभव हो पाया है. 60 अस्पतालों से शुरू हुए इस ग्रीन चैनल के पायलट प्रोजेक्ट के काफी सकारात्मक परिणाम आए हैं. इसके चलते हाल ही में हमने 1242 अस्पतालों को ग्रीन चैनल में शामिल करने के लिए चुना है. साथ ही 75 प्रतिशत से अधिक स्वास्थ्य केंद्रों पर पूछताछ केंद्र स्थापित किए जा चुके हैं. इस प्रयास से अधिक मरीजों को पीएमजेएवाई का लाभ मिलने में मदद मिल रही है.

ये भी पढ़ें- UP Weather : यूपी में 16 प्रतिशत कम हुई बारिश, पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में दो दिन बाद होगी झमाझमा बारिश

लखनऊ: आयुष्यमान पूछताछ केंद्र (Ayushmaan Inquiry Center) की स्थापना करना और ग्रीन चैनल पेमेंट व्यवस्था (green channel payment system) शुरू करने में उत्तर प्रदेश की पहल को सराहा गया है. दूसरा है आभा स्कैन की सर्वाधिक संख्या और टोकन तैयार करना. इन दोनों श्रेणियों में उत्तर प्रदेश को आयुष्मान कियास्क डिपल्वायमेंट एंड ग्रीन चैनल इम्प्लीमेंटेशन और हाईएस्ट नंबर ऑफ आभा स्कैन एंड शेयर टोकन जनरेटेड अवार्ड मिला है. आभा स्कैन यानी आभा एप्लीकेशन के जरिए मरीज आसानी से क्यूआर कोड स्कैन करते हैं और उन्हें तत्काल टोकन नंबर मिल जाता है.

आयुष्मान योजना के अंतर्गत यूपी को दो अवार्ड मिले
आयुष्मान योजना के अंतर्गत यूपी को दो अवार्ड मिले



पुरस्कार नई दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में 25 सितंबर से दो दिवसीय आरोग्य मंथन के दौरान दिया गया है. यह अवार्ड मंगलवार को राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण (एनएचए) की ओर से केन्द्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण और रसायन व उर्वरक मंत्री मनसुख मांडविया ने दिया है. सम्मान लेने के लिए उत्तर प्रदेश चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण के प्रमुख सचिव पार्थ सारथी सेन शर्मा और साचीस की सीईओ संगीता सिंह और अन्य मौजूद रहे. स्टेट एजेंसी फॉर कॉम्परहेंसिव हेल्थ एंड इंटीग्रेटेड सर्विसेज (साचीस) यूपी में पीएमजेएवाई की नोडल एजेंसी है.

  • आज उत्तर प्रदेश का युवा इन योजनाओं के साथ जुड़कर नए-नए Startup स्थापित कर रहा है... pic.twitter.com/b0FvHPqcJH

    — Yogi Adityanath (@myogiadityanath) September 26, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">



सचिव पार्थ सारथी सेन शर्मा ने प्रदेश की स्वास्थ्य टीम को बधाई दी है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मानिटरिंग से यह संभव हो पाया है. 60 अस्पतालों से शुरू हुए इस ग्रीन चैनल के पायलट प्रोजेक्ट के काफी सकारात्मक परिणाम आए हैं. इसके चलते हाल ही में हमने 1242 अस्पतालों को ग्रीन चैनल में शामिल करने के लिए चुना है. साथ ही 75 प्रतिशत से अधिक स्वास्थ्य केंद्रों पर पूछताछ केंद्र स्थापित किए जा चुके हैं. इस प्रयास से अधिक मरीजों को पीएमजेएवाई का लाभ मिलने में मदद मिल रही है.

ये भी पढ़ें- UP Weather : यूपी में 16 प्रतिशत कम हुई बारिश, पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में दो दिन बाद होगी झमाझमा बारिश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.