ETV Bharat / state

यूपी स्थापना दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों और प्रदर्शनी का किया गया आयोजन - यूनाइटेड प्रोविंस

यूपी स्थापना दिवस पर प्रदेश के कई जिलों में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. कहीं लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिया गया तो कहीं प्रदर्शनी के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया. वहीं ललितपुर में पहली बार धूमधाम से उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस मनाया गया.

24 january 1950, up foundation day, foundation day, foundation day was celebrated, uttar pradesh foundation day,  यूपी स्थापना दिवस, उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस, सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन, यूनाइटेड प्रोविंस, यूपी दिवस
यूपी स्थापना दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों और प्रदर्शनी का किया गया आयोजन.
author img

By

Published : Jan 24, 2020, 8:19 PM IST

लखनऊ: 24 जनवरी 1950 से पहले उत्तर प्रदेश को यूनाइटेड प्रोविंस के नाम से जाना जाता था. अन्य राज्यों में प्रदेश दिवस मनाने की परंपरा जरूर रही है, लेकिन यूपी में यह दिवस मनाने की परंपरा नहीं रही है. सूबे में भाजपा की सरकार सत्तासीन होने के बाद से उत्तर प्रदेश दिवस मनाया जाने लगा. इस मौके पर प्रदेश के कई जिलो में सांस्कृतिक कार्यक्रम और प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. साथ ही लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ भी दिया गया.

यूपी दिवस पर लोगों को मिला सरकारी योजनाओं का लाभ
आगरा:
यूपी दिवस पर जिला प्रशासन द्वारा सूरसदन प्रेक्षागृह में यूपी दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस दौरान स्कूली छात्राओं के साथ भारी संख्या में ग्रामीण और शहरी महिलाओं ने भाग लिया.

आगरा में लोगों को मिला सरकारी योजनाओं का लाभ.

सीडीओ जे रीबा के अनुसार 2 करोड़ 52 लाख का स्व लोन और तमाम विभागों की योजनाओं का लाभ चयनित लाभार्थियों को दिया गया है. इस दौरान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद एसपी सिंह बघेल ने लोगों को बेटियों की शिक्षा के लिए प्रेरित किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता आगरा फतेहपुर सीकरी लोकसभा सांसद राजकुमार चाहर ने की. इस दौरान विवाह योजना, आवास योजना और विकलांगों को ट्राइ साइकिल शॉप वितरित की गई.

लोगों को विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की दी गई जानकारी
गोण्डा: जनपद में धूमधाम से यूपी दिवस का आयोजन किया गया. इस दौरान शासन द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के साथ-साथ रोजगार परक योजनाओं के स्टाल लगाकर लोगों को जानकारी दी गई. विकास भवन में स्थापित 27 विभाग के स्टाल के साथ साथ कृषि, गन्ना विकास, उद्यान, रेशम सहित विभिन्न विभागों ने प्रदर्शनी लगाकर यूपी की संस्कृति को पेश किया.

गोण्डा में लोगों को जनकल्याणकारी योजनाओं की दी गई जानकारी.

मुख्यालय के विकास भवन परिसर में उत्तर प्रदेश के स्थापना दिवस मनाने के लिए विभिन्न विभागों ने दो दिन पूर्व से ही तैयारियां शुरू कर दी थीं. कस्तूरबा बालिका विद्यालय के छत्राओं द्वारा बनाया गया प्रोजेक्ट आकर्षण का केंद्र रहा. वहीं रेशम विभाग द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी में ककून से कैसे धागे का निर्माण किया जाता है, इसका विस्तार पूर्वक प्रदर्शन किया गया.

आयोजित किए गए सांस्कृतिक कार्यक्रम
संभल:
जनपद में सभागार में उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस के मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए. कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह, पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद ने दीप प्रज्जवलित कर किया.

संभल में बच्चों ने प्रस्तुत किए सांस्कृतिक कार्यक्रम.

छात्राओं ने इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए. कार्यक्रम में मौजूद सभी लोगों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लाइव संबोधन को सुना.

'आओ यूपी जाने' प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखाया अपनी प्रतिभा का हुनर
फतेहपुर:
मलवा ब्लॉक के पहरवापुर प्राथमिक विद्यालय में 'आओ यूपी जाने' प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों ने रंगोली और पेंटिंग के माध्यम से उत्तर प्रदेश को दिखाने का प्रयास किया. वाद विवाद प्रतियोगिता में छात्रों ने प्रथम स्वतंत्रता संग्राम में यूपी का योगदान तो आजादी के बाद देश को मजबूत बनाने में राजनेताओं के योगदान को रखा.

फतेहपुर में बच्चों ने अपनी प्रतिभा का दिखाया हुनर.

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में एसडीएम और एडीएम उपस्थित रहें. इन्होंने प्रतियोगिता में भाग लिया. बच्चों को पुरस्कृत किया. इसके पश्चात ग्रामीणों और छात्रों को उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने के लिए स्वच्छता बनाए रखने के लिए शपथ दिलाया.

लोहिया भवन में आयोजित हुआ मेला औपचारिकताओं में सिमटा
अंबेडकरनगर: उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर डॉ. राम मनोहर लोहिया भवन में प्रशासन द्वारा एक मेले का आयोजन किया, जिसका शुभारंभ भाजपा विधायक और डीएम ने संयुक्त रूप से किया. मेले में स्कूली छात्राओं ने आकर्षक कला कृतियां और रंगोली का प्रदर्शन किया तो विभिन्न विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों ने आम लोगों को जानकारी देने के लिए अपना कैम्प लगाया. हालांकि जानकारी के अभाव में कार्यक्रम में आम लोगों की भीड़ नदारद रही.

अंबेडकरनगर में यूपी स्थापना दिवस पर नहीं जुटी भीड़.

शासन के निर्देश पर लोहिया भवन में एक दिवसीय मेले का आयोजन इस मंशा से किया गया था कि जनहित में सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में लोगों को अवगत कराया जा सके. सामाजिक संगठनों के साथ साथ सरकार के अधिकांश विभाग अपना स्टाल लगाए हुए थे. कार्यक्रम में जिले के प्रभारी मंत्री बृजेश पाठक को शिरकत करना था, लेकिन किन्ही कारणों से वे कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए.

यूपी दिवस पर लाभान्वित हुए पात्र, पीएम आवास योजना के तहत मिला घर
अयोध्या: उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस के मौके पर डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के विवेकानंद प्रेक्षागृह में यूपी दिवस के मौके पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में मंडलायुक्त समेत जिले के प्रमुख प्रशासनिक अधिकारियों के साथ स्थानीय विधायक भी मौजूद रहे. कार्यक्रम में पीएम आवास योजना के तहत पात्र लाभान्वित हुए.

अयोध्या में मनाया गया यूपी स्थापना दिवस.

मंडलायुक्त एमपी एमपी अग्रवाल ने बताया कि यूपी दिवस के साथ कन्या दिवस और मौनी अमावस्या का पवित्र पर्व मनाया जा रहा है. ऐसे में अयोध्या में यह कार्यक्रम आयोजित करके सरकारी योजना के लाभार्थियों को लाभ वितरित किया गया है. इसके साथ ही इस कार्यक्रम में अयोध्या के जनप्रतिनिधियों को भी सम्मानित किया गया.

ललितपुर में पहली बार मनाया गया धूमधाम से उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस
ललितपुर: जिले में पहली बार उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस का कार्यक्रम राजकीय इंटर कॉलेज में आयोजित हुआ. सरकारी विभागों की प्रदर्शनी, सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ सरकार की योजनाओं का लोकार्पण हुआ.

ललितपुर में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का किया गया आयोजन.
कार्यक्रम में राष्ट्रीय बालिका दिवस पर 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' अभियान के तहत भी बेटियों की सुरक्षा का संदेश दिया गया .कार्यक्रम में प्रदेश सरकार के श्रम एवं सेवायोजन मंत्री मनोहर लाल पंथ शामिल हुए.

लखनऊ: 24 जनवरी 1950 से पहले उत्तर प्रदेश को यूनाइटेड प्रोविंस के नाम से जाना जाता था. अन्य राज्यों में प्रदेश दिवस मनाने की परंपरा जरूर रही है, लेकिन यूपी में यह दिवस मनाने की परंपरा नहीं रही है. सूबे में भाजपा की सरकार सत्तासीन होने के बाद से उत्तर प्रदेश दिवस मनाया जाने लगा. इस मौके पर प्रदेश के कई जिलो में सांस्कृतिक कार्यक्रम और प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. साथ ही लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ भी दिया गया.

यूपी दिवस पर लोगों को मिला सरकारी योजनाओं का लाभ
आगरा:
यूपी दिवस पर जिला प्रशासन द्वारा सूरसदन प्रेक्षागृह में यूपी दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस दौरान स्कूली छात्राओं के साथ भारी संख्या में ग्रामीण और शहरी महिलाओं ने भाग लिया.

आगरा में लोगों को मिला सरकारी योजनाओं का लाभ.

सीडीओ जे रीबा के अनुसार 2 करोड़ 52 लाख का स्व लोन और तमाम विभागों की योजनाओं का लाभ चयनित लाभार्थियों को दिया गया है. इस दौरान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद एसपी सिंह बघेल ने लोगों को बेटियों की शिक्षा के लिए प्रेरित किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता आगरा फतेहपुर सीकरी लोकसभा सांसद राजकुमार चाहर ने की. इस दौरान विवाह योजना, आवास योजना और विकलांगों को ट्राइ साइकिल शॉप वितरित की गई.

लोगों को विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की दी गई जानकारी
गोण्डा: जनपद में धूमधाम से यूपी दिवस का आयोजन किया गया. इस दौरान शासन द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के साथ-साथ रोजगार परक योजनाओं के स्टाल लगाकर लोगों को जानकारी दी गई. विकास भवन में स्थापित 27 विभाग के स्टाल के साथ साथ कृषि, गन्ना विकास, उद्यान, रेशम सहित विभिन्न विभागों ने प्रदर्शनी लगाकर यूपी की संस्कृति को पेश किया.

गोण्डा में लोगों को जनकल्याणकारी योजनाओं की दी गई जानकारी.

मुख्यालय के विकास भवन परिसर में उत्तर प्रदेश के स्थापना दिवस मनाने के लिए विभिन्न विभागों ने दो दिन पूर्व से ही तैयारियां शुरू कर दी थीं. कस्तूरबा बालिका विद्यालय के छत्राओं द्वारा बनाया गया प्रोजेक्ट आकर्षण का केंद्र रहा. वहीं रेशम विभाग द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी में ककून से कैसे धागे का निर्माण किया जाता है, इसका विस्तार पूर्वक प्रदर्शन किया गया.

आयोजित किए गए सांस्कृतिक कार्यक्रम
संभल:
जनपद में सभागार में उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस के मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए. कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह, पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद ने दीप प्रज्जवलित कर किया.

संभल में बच्चों ने प्रस्तुत किए सांस्कृतिक कार्यक्रम.

छात्राओं ने इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए. कार्यक्रम में मौजूद सभी लोगों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लाइव संबोधन को सुना.

'आओ यूपी जाने' प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखाया अपनी प्रतिभा का हुनर
फतेहपुर:
मलवा ब्लॉक के पहरवापुर प्राथमिक विद्यालय में 'आओ यूपी जाने' प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों ने रंगोली और पेंटिंग के माध्यम से उत्तर प्रदेश को दिखाने का प्रयास किया. वाद विवाद प्रतियोगिता में छात्रों ने प्रथम स्वतंत्रता संग्राम में यूपी का योगदान तो आजादी के बाद देश को मजबूत बनाने में राजनेताओं के योगदान को रखा.

फतेहपुर में बच्चों ने अपनी प्रतिभा का दिखाया हुनर.

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में एसडीएम और एडीएम उपस्थित रहें. इन्होंने प्रतियोगिता में भाग लिया. बच्चों को पुरस्कृत किया. इसके पश्चात ग्रामीणों और छात्रों को उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने के लिए स्वच्छता बनाए रखने के लिए शपथ दिलाया.

लोहिया भवन में आयोजित हुआ मेला औपचारिकताओं में सिमटा
अंबेडकरनगर: उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर डॉ. राम मनोहर लोहिया भवन में प्रशासन द्वारा एक मेले का आयोजन किया, जिसका शुभारंभ भाजपा विधायक और डीएम ने संयुक्त रूप से किया. मेले में स्कूली छात्राओं ने आकर्षक कला कृतियां और रंगोली का प्रदर्शन किया तो विभिन्न विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों ने आम लोगों को जानकारी देने के लिए अपना कैम्प लगाया. हालांकि जानकारी के अभाव में कार्यक्रम में आम लोगों की भीड़ नदारद रही.

अंबेडकरनगर में यूपी स्थापना दिवस पर नहीं जुटी भीड़.

शासन के निर्देश पर लोहिया भवन में एक दिवसीय मेले का आयोजन इस मंशा से किया गया था कि जनहित में सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में लोगों को अवगत कराया जा सके. सामाजिक संगठनों के साथ साथ सरकार के अधिकांश विभाग अपना स्टाल लगाए हुए थे. कार्यक्रम में जिले के प्रभारी मंत्री बृजेश पाठक को शिरकत करना था, लेकिन किन्ही कारणों से वे कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए.

यूपी दिवस पर लाभान्वित हुए पात्र, पीएम आवास योजना के तहत मिला घर
अयोध्या: उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस के मौके पर डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के विवेकानंद प्रेक्षागृह में यूपी दिवस के मौके पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में मंडलायुक्त समेत जिले के प्रमुख प्रशासनिक अधिकारियों के साथ स्थानीय विधायक भी मौजूद रहे. कार्यक्रम में पीएम आवास योजना के तहत पात्र लाभान्वित हुए.

अयोध्या में मनाया गया यूपी स्थापना दिवस.

मंडलायुक्त एमपी एमपी अग्रवाल ने बताया कि यूपी दिवस के साथ कन्या दिवस और मौनी अमावस्या का पवित्र पर्व मनाया जा रहा है. ऐसे में अयोध्या में यह कार्यक्रम आयोजित करके सरकारी योजना के लाभार्थियों को लाभ वितरित किया गया है. इसके साथ ही इस कार्यक्रम में अयोध्या के जनप्रतिनिधियों को भी सम्मानित किया गया.

ललितपुर में पहली बार मनाया गया धूमधाम से उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस
ललितपुर: जिले में पहली बार उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस का कार्यक्रम राजकीय इंटर कॉलेज में आयोजित हुआ. सरकारी विभागों की प्रदर्शनी, सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ सरकार की योजनाओं का लोकार्पण हुआ.

ललितपुर में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का किया गया आयोजन.
कार्यक्रम में राष्ट्रीय बालिका दिवस पर 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' अभियान के तहत भी बेटियों की सुरक्षा का संदेश दिया गया .कार्यक्रम में प्रदेश सरकार के श्रम एवं सेवायोजन मंत्री मनोहर लाल पंथ शामिल हुए.
Intro:आगरा।उत्तरप्रदेश दिवस पर आगरा में तमाम लोगों को सरकारी योजना का लाभ मिला।जिले के दोनों सांसद और विधायकों के साथ अधिकारियों की मौजूदगी में आगरा के सूरसदन प्रेक्षागृह से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संदेश दिया गया।

Body:आज यूपी दिवस पर जिला प्रशाशन द्वारा सूरसदन प्रेक्षागृह में यूपी दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया गया।इस दौरान स्कूली छात्राओं के साथ भारी संख्या में ग्रामीण और शहरी महिलाओं ने भाग लिया।सीडीओ जे रीबा के अनुसार 2 करोड़ 52 लाख का स्व लोन और तमाम विभागों की योजनाओं का लाभ आज चयनित लाभार्थियों को दिया गया है।इस दौरान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद एसपी सिंह बघेल ने लोगों को बेटियों की शिक्षा के लिए प्रेरित किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता आगरा फतेहपुर सीकरी लोकसभा सांसद राजकुमार चाहर ने की और इस दौरान विधायक राम प्रताप चौहान,महेश गोयल,जिलाधिकारी प्रभु नारायण आदि ने अपने वक्तव्यों से लोगो को जागरुक करने का प्रयास किया।इस दौरान सभी ने मिलकर लोगों को विवाह योजना,आवास योजना और विकलांगो को ट्राइसाइकिल शॉप वितरित की गई।


बाईट-एसपी सिंह बघेल सांसद

बाईट- सीडीओ जे रिभाConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.