लखनऊ: बीएसएनएल का नेटवर्क बारिश होने की वजह से बाधित रहा. इस वजह से उत्तर प्रदेश निर्वाचन कार्यालय में स्थापित कंट्रोल रूम ठप हो गया. पश्चिम उत्तर प्रदेश की आठ लोकसभा सीटों पर गुरुवार को मतदान जारी है. आयोग ने इन सभी सीटों से सूचनाएं एकत्र करने के लिए कंट्रोल रूम की स्थापना की है. वहीं बीएसएनएल का नेटवर्क बाधित होने से कंट्रोल रूम करीब एक घंटे तक बाधित रहा.
इस दौरान कोई सूचना आयोग को नहीं मिल सकी. एक घंटे तक नेटवर्क बाधित होने की वजह से निर्वाचन आयोग का कंट्रोल रूम ठप रहा. वहीं अब कंट्रोल रूम का काम ठीक से शुरू हो गया है. आयोग के पास मतदान की सूचनाएं आनी शुरू हो गई हैं.