ETV Bharat / state

भाजपा में शामिल होंगे सपा और बसपा के कई बड़े नेता और एमएलसी!

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) से पहले सपा और बसपा के बड़े कई नेता भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो सकते हैं. ज्वाइनिंग कमेटी ने इन नेताओं को भाजपा में शामिल किए जाने के लिए मंजूरी दे दी है.

भाजपा.
भाजपा.
author img

By

Published : Nov 16, 2021, 8:11 AM IST

Updated : Nov 16, 2021, 10:24 AM IST

लखनऊ: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) से पहले भारतीय जनता पार्टी सपा और बसपा को करारा झटका देने जा रही है.समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के करीब 10 विधान परिषद सदस्य मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो सकते हैं. भाजपा की ज्वाइनिंग कमेटी ने इन नेताओं को भाजपा में शामिल किए जाने को लेकर हरी झंडी दिखा दी है.


सूत्रों के मुताबिक सपा और बसपा के विधायक एमएलसी सहित भाजपा में कई बड़े नेताओं को शामिल कराने का प्रस्ताव रखा गया था. इसके बाद भाजपा की ज्वाइनिंग कमेटी ने सपा के विधान परिषद सदस्य रविशंकर सिंह पप्पू, बीपी चंद, अक्षय प्रसाद, सिंह राम निरंजन बाबा, बसपा के बृजेश कुमार सिंह प्रिंसू को शामिल करने को लेकर मंजूरी दे दी है. इनके अलावा भी कई बड़े नेता और भी शामिल हैं.

सपा छोड़कर भाजपा में शामिल होने वाले परिषद के सदस्य में अधिकांश सदस्य नगर निकाय क्षेत्र से हैं. भाजपा ने इन सदस्यों को विधान परिषद के आगामी नगर निकाय चुनाव में उम्मीदवार बनाने की सैद्धांतिक सहमति भी दे दी है. सपा के सदस्यों को भाजपा में शामिल करने करने में उपमुख्यमंत्री डॉक्टर दिनेश शर्मा और भाजपा के उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह की भूमिका बताई जा रही है. विधानसभा चुनाव से पहले इन सदस्यों को भाजपा में शामिल होने से सपा को और भाजपा को झटका लग सकता है. वहीं, भाजपा इन सदस्यों का प्रभाव वाले क्षेत्रों में फायदा उठाने की योजना बनाई है. सूत्रों के मुताबिक सपा के कुछ मौजूदा विधायक भाजपा में शामिल होने की कोशिश कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें-सीएम योगी के ड्रीम प्रोजेक्ट पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन, जानिए इसकी खासियत

गौरतलब है कि भाजपा उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर पूरी तरह से जमीन पर उतर चुकी है. दूसरे दलों के नेताओं को अपनी पार्टी में शामिल करना, जमीन पर बूथ लेवल पर काम करना और घोषणा पत्र को लेकर पार्टी काम कर रही है. हर मोर्चे पर कील कांटे दुरुस्त किये जा रहे हैं. ताकि विधानसभा चुनाव की कड़ी चुनौती का पार्टी सामना कर सके. पार्टी की घोषणा पत्र समिति की भी बुधवार को पहली बैठक होगी. जोकि मंत्री सुरेश कुमार खन्ना की अध्यक्षता में होगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊ: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) से पहले भारतीय जनता पार्टी सपा और बसपा को करारा झटका देने जा रही है.समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के करीब 10 विधान परिषद सदस्य मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो सकते हैं. भाजपा की ज्वाइनिंग कमेटी ने इन नेताओं को भाजपा में शामिल किए जाने को लेकर हरी झंडी दिखा दी है.


सूत्रों के मुताबिक सपा और बसपा के विधायक एमएलसी सहित भाजपा में कई बड़े नेताओं को शामिल कराने का प्रस्ताव रखा गया था. इसके बाद भाजपा की ज्वाइनिंग कमेटी ने सपा के विधान परिषद सदस्य रविशंकर सिंह पप्पू, बीपी चंद, अक्षय प्रसाद, सिंह राम निरंजन बाबा, बसपा के बृजेश कुमार सिंह प्रिंसू को शामिल करने को लेकर मंजूरी दे दी है. इनके अलावा भी कई बड़े नेता और भी शामिल हैं.

सपा छोड़कर भाजपा में शामिल होने वाले परिषद के सदस्य में अधिकांश सदस्य नगर निकाय क्षेत्र से हैं. भाजपा ने इन सदस्यों को विधान परिषद के आगामी नगर निकाय चुनाव में उम्मीदवार बनाने की सैद्धांतिक सहमति भी दे दी है. सपा के सदस्यों को भाजपा में शामिल करने करने में उपमुख्यमंत्री डॉक्टर दिनेश शर्मा और भाजपा के उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह की भूमिका बताई जा रही है. विधानसभा चुनाव से पहले इन सदस्यों को भाजपा में शामिल होने से सपा को और भाजपा को झटका लग सकता है. वहीं, भाजपा इन सदस्यों का प्रभाव वाले क्षेत्रों में फायदा उठाने की योजना बनाई है. सूत्रों के मुताबिक सपा के कुछ मौजूदा विधायक भाजपा में शामिल होने की कोशिश कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें-सीएम योगी के ड्रीम प्रोजेक्ट पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन, जानिए इसकी खासियत

गौरतलब है कि भाजपा उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर पूरी तरह से जमीन पर उतर चुकी है. दूसरे दलों के नेताओं को अपनी पार्टी में शामिल करना, जमीन पर बूथ लेवल पर काम करना और घोषणा पत्र को लेकर पार्टी काम कर रही है. हर मोर्चे पर कील कांटे दुरुस्त किये जा रहे हैं. ताकि विधानसभा चुनाव की कड़ी चुनौती का पार्टी सामना कर सके. पार्टी की घोषणा पत्र समिति की भी बुधवार को पहली बैठक होगी. जोकि मंत्री सुरेश कुमार खन्ना की अध्यक्षता में होगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Nov 16, 2021, 10:24 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.