ETV Bharat / state

UP Election 2022: मध्य यूपी में बीजेपी का दबदबा बरकरार, 112 में से 82 सीटों पर आगे - Yogi's dominance in Central Uttar Pradesh

मध्य यूपी शुरू से ही बीजेपी का गढ़ माना जाता रहा है. इस बार भी बीजेपी ने यहां अपना दबदबा बरकरार रखा. इस अंचल की 112 विधान सभा सीटों में बीजेपी 82 सीटों पर आगे चल रही है. बीजेपी का प्रदर्शन यहां करीब करीब 70 फीसदी का दिख रहा है.

etv bharat
bjp
author img

By

Published : Mar 10, 2022, 2:03 PM IST

Updated : Mar 10, 2022, 2:18 PM IST

लखनऊ: विधानसभा चुनाव 2022 में बीजेपी एक बार फिर सरकार बनाने की ओर अग्रसर है. बात करें मध्य यूपी की तो यहां की 112 सीटों में 82 सीटों पर बीजेपी अपना पताका लहराने जा रही है. अबतक के रूझानों से ये भी पता लगता है कि करीब करीब 70 फीसदी सीटों पर बीजेपी का कब्जा बरकरार है.

चुनाव से पहले लखीमपुर खीरी को लेकर माहौल में जो गर्मी दिख रही थी अब उसमें काफी ठंडक है. लखीमपुर खीरी सबसे हॉट बना हुआ था. यहां बीजेपी ने अपनी ताकत एक बार फिर दिखा दी. जिले की 8 में से 7 सीटों पर बीजेपी ने अपना प्रभाव बनाए रखा है. किसान आंदोलन के दौरान लखीमपुर खीरी को लेकर विपक्ष जितना हायतौबा मचा रहा था, लेकिन जनता ने उतना ही इससे कोई मतलब नहीं रखा. आज के रूझानों ने तो विपक्ष के तमाम आरोपों प्रत्यारोपों को किनारे कर दिया है.

यह भी पढ़ें: मथुरा के रज से उड़ी भाजपा की आंधी वाराणसी पहुंचते-पहुंचते बनी सुनामी : श्रीकांत शर्मा

कई क्षेत्रों में बीजेपी का जबरदस्त प्रभाव

वहीं कानपुर नगर की 10 में से 8 सीटें बीजेपी के कब्जे में आती दिख रही हैं. बीजेपी ने जिन इलाकों में अच्छा प्रदर्शन किया, उनमें हैं उन्नाव, लखीमपुर खीरी, कानपुर देहात, झांसी, बाराबंकी, फर्रूखाबाद, हरदोई और जालौन सबसे प्रमुख है. यहां की लगभग हर सीटों पर बीजेपी का प्रभुत्व कायम है. उन्नाव की 6 में से 6 और हरदोई की 8 में 8 सीटों पर बीजेपी आगे चल रही है.

इसके अलावा औरैया की 3 में 3 , बांदा की 4 में 4 , बाराबंकी की 6 में 4 , अमरोहा की 4 में 2 , चित्रकूट की 2 में से 2. फरूर्खाबाद की 4 में 4 , फतेहपुर की 6 में 4, हमीरपुर की 2 में 2, जालौन की 3 में 3, झांसी की 4 में से 4, कन्नौज की 3 में से 2, कानपुर देहात की 4 में 3, ललित पुर की 2 में 2 लखनऊ की 9 में 4, महौबा की 2 में से 2, रायबरेली की 6 में से 2 और सीतापुर की 5 में से 3 सीटों पर आगे चल रही है.

मतगणना की रूझानों ने ये तो तय कर दिया है कि राज्य में पहली बार लगातार एक ही पार्टी की दोबारा सरकार बनने जा रही है. 70 सालों के चुनावी इतिहास में ऐसा पहली बार हो रहा है जब उत्तर प्रदेश में एक ही मुख्यमंत्री लगातार दोबारा मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊ: विधानसभा चुनाव 2022 में बीजेपी एक बार फिर सरकार बनाने की ओर अग्रसर है. बात करें मध्य यूपी की तो यहां की 112 सीटों में 82 सीटों पर बीजेपी अपना पताका लहराने जा रही है. अबतक के रूझानों से ये भी पता लगता है कि करीब करीब 70 फीसदी सीटों पर बीजेपी का कब्जा बरकरार है.

चुनाव से पहले लखीमपुर खीरी को लेकर माहौल में जो गर्मी दिख रही थी अब उसमें काफी ठंडक है. लखीमपुर खीरी सबसे हॉट बना हुआ था. यहां बीजेपी ने अपनी ताकत एक बार फिर दिखा दी. जिले की 8 में से 7 सीटों पर बीजेपी ने अपना प्रभाव बनाए रखा है. किसान आंदोलन के दौरान लखीमपुर खीरी को लेकर विपक्ष जितना हायतौबा मचा रहा था, लेकिन जनता ने उतना ही इससे कोई मतलब नहीं रखा. आज के रूझानों ने तो विपक्ष के तमाम आरोपों प्रत्यारोपों को किनारे कर दिया है.

यह भी पढ़ें: मथुरा के रज से उड़ी भाजपा की आंधी वाराणसी पहुंचते-पहुंचते बनी सुनामी : श्रीकांत शर्मा

कई क्षेत्रों में बीजेपी का जबरदस्त प्रभाव

वहीं कानपुर नगर की 10 में से 8 सीटें बीजेपी के कब्जे में आती दिख रही हैं. बीजेपी ने जिन इलाकों में अच्छा प्रदर्शन किया, उनमें हैं उन्नाव, लखीमपुर खीरी, कानपुर देहात, झांसी, बाराबंकी, फर्रूखाबाद, हरदोई और जालौन सबसे प्रमुख है. यहां की लगभग हर सीटों पर बीजेपी का प्रभुत्व कायम है. उन्नाव की 6 में से 6 और हरदोई की 8 में 8 सीटों पर बीजेपी आगे चल रही है.

इसके अलावा औरैया की 3 में 3 , बांदा की 4 में 4 , बाराबंकी की 6 में 4 , अमरोहा की 4 में 2 , चित्रकूट की 2 में से 2. फरूर्खाबाद की 4 में 4 , फतेहपुर की 6 में 4, हमीरपुर की 2 में 2, जालौन की 3 में 3, झांसी की 4 में से 4, कन्नौज की 3 में से 2, कानपुर देहात की 4 में 3, ललित पुर की 2 में 2 लखनऊ की 9 में 4, महौबा की 2 में से 2, रायबरेली की 6 में से 2 और सीतापुर की 5 में से 3 सीटों पर आगे चल रही है.

मतगणना की रूझानों ने ये तो तय कर दिया है कि राज्य में पहली बार लगातार एक ही पार्टी की दोबारा सरकार बनने जा रही है. 70 सालों के चुनावी इतिहास में ऐसा पहली बार हो रहा है जब उत्तर प्रदेश में एक ही मुख्यमंत्री लगातार दोबारा मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Mar 10, 2022, 2:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.