लखनऊ: प्रदेश की बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) अनुपमा जायसवाल के निर्देश पर प्राथमिक विद्यालय के दो सहायक अध्यापकों को निलंबित कर दिया गया है. बेसिक शिक्षा अधिकारी सीतापुर की जांच में प्राथमिक विद्यालय ससुर्दीपुर, विकासखण्ड-पिसावां में कार्यरत सहायक अध्यापक अतुल मिश्र को विद्यालय में सोने का दोषी पाया गया है. साथ ही इसी विद्यालय की सहायक अध्यापिका रेखा रानी के खिलाफ उपस्थिति रजिस्टर के साथ छेड़छाड़ करने पर कार्रवाई की गई है.
क्या है पूरा मामला
- सीतापुर के पिसांवा में ससुर्दीपुर विद्यालय में अतुल मिश्रा पढ़ाने के समय बच्चों के बीच चटाई बिछाकर सो रहे थे.
- उनका सोते हुए फोटो सोशल मीडिया के माध्यम से बेसिक शिक्षा मंत्री तक पहुंच गया था.
- मंत्री अनुपमा जायसवाल ने इसका संज्ञान लेते हुए बेसिक शिक्षा अधिकारी सीतापुर को जांच के आदेश दिए थे.
- बेसिक शिक्षा अधिकारी ने जांच की तो अतुल मिश्र और सहायक अध्यापिका रेखा रानी दोषी पाए गए.
- राज्यमंत्री अनुपमा जायसवाल ने इन दोनों को तत्काल निलंबित करने के आदेश दिए.
- अतुल विद्यालय में नियमित रूप से उपस्थित नहीं रहते थे. अपने दायित्वों के निर्वहन में जानबूझकर लापरवाही बरतने के चलते उन्हें निलंबित कर दिया गया.
- सहायक अध्यापिका रेखा रानी को अध्यापक उपस्थिति पंजिका पर गलत मंशा से अग्रिम हस्ताक्षर बनाने, अनुशासनहीनता और विभागीय आदेशों एवं निर्देशों की अवहेलना और स्वेच्छाचारिता का दोषी मानते हुए सस्पेंड किया गया है.