लखनऊ: राजधानी लखनऊ में यूपी डीजीपी ओपी सिंह ने प्रदेश के सबसे बड़े थाने का उद्घाटन किया. थाने को सभी सुविधाओं से लैस किया गया है. यहां सभी अधिकारियों के लिए अलग-अलग सेक्शन बनाए गए हैं. इसके साथ ही महिलाओं की सुविधा का भी खास ख्याल रखा गया है. वहीं अधिकारियों के लिए जिम, खेल का मैदान और उनके खाने के लिए मॉडर्न मेस का भी इंतजाम किया गया है.
डीजीपी ओपी सिंह ने किया उद्घाटन
⦁ विभूति खंड क्षेत्र में उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा और सुविधायुक्त थाना बनाया गया.
⦁ विभूति खंड थाना 4000 स्क्वायर फीट के क्षेत्र में बना हुआ है.
⦁ इस थाने को बनाने में कुल 644.29 लाख की लागत आई.
⦁ तीन माले की इस बिल्डिंग को बनाने में दो वर्ष का समय लगा.
⦁ सोमवार को डीजीपी ओपी सिंह ने विभूति खंड थाने का उद्घाटन किया.
क्या है खास
⦁ नवनिर्मित विभूति खंड थाना बेहतर पुलिसिंग को लेकर अपने आप में बेहद खास है.
⦁ थाने में आने वाले आगंतुकों की सुविधा के लिए सीटिंग अरेंजमेंट की बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं.
⦁ थाने की पहली मंजिल पर महिलाओं के लिए बेहतर सुविधा उपलब्ध कराई गई है.
⦁ यहां महिला थाने के तौर पर महिला कर्मचारी ही महिला पीड़ितों की सुनवाई करेंगीं.
⦁ वहीं हर कार्य के लिए अलग-अलग सेक्शन बनाया गया है.
⦁ सभी कर्मचारियों के लिए अलग-अलग कमरे और अलग कार्यालय की व्यवस्था की गई है.
⦁ पूरे थाने में बायो टॉयलेट की व्यवस्था की गई है.
⦁ कर्मचारियों के मनोरंजन के लिए खेल मैदान का भी प्रबंध किया गया है.
⦁ कर्मचारियों के लिए जिम की व्यवस्था भी थाना परिसर में की गई है.
⦁ खानपान के लिए मॉडर्न मेस का इंतजाम भी किया गया है.
राजधानी लखनऊ की पुलिसिंग को बेहतर करने के लिए विभूति खंड क्षेत्र में बेहतर व्यवस्था वाले थाना का निर्माण किया गया है. थाने का लोकार्पण डीजीपी द्वारा किया गया है. थाने में सभी अधिकारियों के लिए अपना-अपना सेक्शन बनाया गया है. पर्याप्त मात्रा में कंप्यूटर और सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं.
-कलानिधि नैथानी, एसएसपी