ETV Bharat / state

लखनऊ को मिला प्रदेश का सबसे बड़ा थाना, डीजीपी ओपी सिंह ने किया उद्घाटन - vibhuti khand police station

जिले में प्रदेश के सबसे बड़े और बेहतरीन सुविधाओं से सम्पन्न थाने का उद्घाटन किया गया. राजधानी लखनऊ के गोमती नगर क्षेत्र में पड़ने वाला विभूति खंड थाने को आदर्श थाने के तौर पर बनाया गया है. इस थाने में फरियादियों से लेकर अधिकारियों तक सभी की सुविधा का खास ख्याल रखा गया है.

जानकारी देते एसएसपी कलानिधि नैथानी.
author img

By

Published : Jun 11, 2019, 9:53 AM IST

लखनऊ: राजधानी लखनऊ में यूपी डीजीपी ओपी सिंह ने प्रदेश के सबसे बड़े थाने का उद्घाटन किया. थाने को सभी सुविधाओं से लैस किया गया है. यहां सभी अधिकारियों के लिए अलग-अलग सेक्शन बनाए गए हैं. इसके साथ ही महिलाओं की सुविधा का भी खास ख्याल रखा गया है. वहीं अधिकारियों के लिए जिम, खेल का मैदान और उनके खाने के लिए मॉडर्न मेस का भी इंतजाम किया गया है.

जानकारी देते एसएसपी कलानिधि नैथानी.

डीजीपी ओपी सिंह ने किया उद्घाटन
⦁ विभूति खंड क्षेत्र में उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा और सुविधायुक्त थाना बनाया गया.
⦁ विभूति खंड थाना 4000 स्क्वायर फीट के क्षेत्र में बना हुआ है.
⦁ इस थाने को बनाने में कुल 644.29 लाख की लागत आई.
⦁ तीन माले की इस बिल्डिंग को बनाने में दो वर्ष का समय लगा.
⦁ सोमवार को डीजीपी ओपी सिंह ने विभूति खंड थाने का उद्घाटन किया.

क्या है खास
⦁ नवनिर्मित विभूति खंड थाना बेहतर पुलिसिंग को लेकर अपने आप में बेहद खास है.
⦁ थाने में आने वाले आगंतुकों की सुविधा के लिए सीटिंग अरेंजमेंट की बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं.
⦁ थाने की पहली मंजिल पर महिलाओं के लिए बेहतर सुविधा उपलब्ध कराई गई है.
⦁ यहां महिला थाने के तौर पर महिला कर्मचारी ही महिला पीड़ितों की सुनवाई करेंगीं.
⦁ वहीं हर कार्य के लिए अलग-अलग सेक्शन बनाया गया है.
⦁ सभी कर्मचारियों के लिए अलग-अलग कमरे और अलग कार्यालय की व्यवस्था की गई है.
⦁ पूरे थाने में बायो टॉयलेट की व्यवस्था की गई है.
⦁ कर्मचारियों के मनोरंजन के लिए खेल मैदान का भी प्रबंध किया गया है.
⦁ कर्मचारियों के लिए जिम की व्यवस्था भी थाना परिसर में की गई है.
⦁ खानपान के लिए मॉडर्न मेस का इंतजाम भी किया गया है.


राजधानी लखनऊ की पुलिसिंग को बेहतर करने के लिए विभूति खंड क्षेत्र में बेहतर व्यवस्था वाले थाना का निर्माण किया गया है. थाने का लोकार्पण डीजीपी द्वारा किया गया है. थाने में सभी अधिकारियों के लिए अपना-अपना सेक्शन बनाया गया है. पर्याप्त मात्रा में कंप्यूटर और सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं.
-कलानिधि नैथानी, एसएसपी

लखनऊ: राजधानी लखनऊ में यूपी डीजीपी ओपी सिंह ने प्रदेश के सबसे बड़े थाने का उद्घाटन किया. थाने को सभी सुविधाओं से लैस किया गया है. यहां सभी अधिकारियों के लिए अलग-अलग सेक्शन बनाए गए हैं. इसके साथ ही महिलाओं की सुविधा का भी खास ख्याल रखा गया है. वहीं अधिकारियों के लिए जिम, खेल का मैदान और उनके खाने के लिए मॉडर्न मेस का भी इंतजाम किया गया है.

जानकारी देते एसएसपी कलानिधि नैथानी.

डीजीपी ओपी सिंह ने किया उद्घाटन
⦁ विभूति खंड क्षेत्र में उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा और सुविधायुक्त थाना बनाया गया.
⦁ विभूति खंड थाना 4000 स्क्वायर फीट के क्षेत्र में बना हुआ है.
⦁ इस थाने को बनाने में कुल 644.29 लाख की लागत आई.
⦁ तीन माले की इस बिल्डिंग को बनाने में दो वर्ष का समय लगा.
⦁ सोमवार को डीजीपी ओपी सिंह ने विभूति खंड थाने का उद्घाटन किया.

क्या है खास
⦁ नवनिर्मित विभूति खंड थाना बेहतर पुलिसिंग को लेकर अपने आप में बेहद खास है.
⦁ थाने में आने वाले आगंतुकों की सुविधा के लिए सीटिंग अरेंजमेंट की बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं.
⦁ थाने की पहली मंजिल पर महिलाओं के लिए बेहतर सुविधा उपलब्ध कराई गई है.
⦁ यहां महिला थाने के तौर पर महिला कर्मचारी ही महिला पीड़ितों की सुनवाई करेंगीं.
⦁ वहीं हर कार्य के लिए अलग-अलग सेक्शन बनाया गया है.
⦁ सभी कर्मचारियों के लिए अलग-अलग कमरे और अलग कार्यालय की व्यवस्था की गई है.
⦁ पूरे थाने में बायो टॉयलेट की व्यवस्था की गई है.
⦁ कर्मचारियों के मनोरंजन के लिए खेल मैदान का भी प्रबंध किया गया है.
⦁ कर्मचारियों के लिए जिम की व्यवस्था भी थाना परिसर में की गई है.
⦁ खानपान के लिए मॉडर्न मेस का इंतजाम भी किया गया है.


राजधानी लखनऊ की पुलिसिंग को बेहतर करने के लिए विभूति खंड क्षेत्र में बेहतर व्यवस्था वाले थाना का निर्माण किया गया है. थाने का लोकार्पण डीजीपी द्वारा किया गया है. थाने में सभी अधिकारियों के लिए अपना-अपना सेक्शन बनाया गया है. पर्याप्त मात्रा में कंप्यूटर और सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं.
-कलानिधि नैथानी, एसएसपी

Intro:नोट- डीजीपी व एसएसपी की बाइट एफटीपी से भेजी गई है। slug- Up_lkn_nev vibhutiikhat ps DGP_pkg_7200985.mp4 slug- Up_lkn_nev vibhutiikhant ps ssp_pkg_7200985.mp4 लखनऊ। यूपी पुलिस के आला अधिकारियों के लिए राजधानी लखनऊ के गोमती नगर क्षेत्र में 816.31 करोड़ की लागत से यूपी पुलिस मुख्यालय का निर्माण किया गया तो वहीं दूसरी ओर राजधानी लखनऊ के विभूति खंड गोमती नगर क्षेत्र में फुल्ली फंक्शन थाने का निर्माण किया गया है जिसे उत्तर प्रदेश का पहला सबसे बड़ा व सुविधा युक्त थाना माना जा रहा है विभूति खंड थाना 4000 स्क्वायर फीट के क्षेत्र में बना हुआ है स्थानी को बनाने में कुल 644.29 लाख की लागत आई है तीन माले की इस बिल्डिंग को 2 वर्षों में बनाने में कामयाबी मिली है। यह प्रदेश का एकमात्र थाना है जहां पर पर्याप्त मात्रा में जगह, संसाधन उपलब्ध है। थाने में हर गतिविधि के लिए अलग रूम उपलब्ध है। पर्याप्त मात्रा में कंप्यूटर की सुविधा उपलब्ध कराई गई है तो पूरे थाने को सीसीटीवी कैमरे लेश किया गया है सोमवार को प्रदेश यूपी पुलिस के मुखिया डीजीपी ओपी सिंह ने नवनिर्मित विभूति खंड थाने का उद्घाटन किया। थाने का उद्घाटन करने पहुंचे डीजीपी ओपी सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश की पुलिसिंग को बेहतर करने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं ऐसे में जनता की सुविधा व पुलिस विभाग में तैनात कर्मचारियों की सुविधा के लिए लगातार प्रयासों का नतीजा है कि राजधानी लखनऊ में विभूति खंड थाने को आधुनिक तरीके से बनाया गया है कई प्रदेशों में फुल्ली फंक्शन थाने मौजूद है हमारे पास ही इस तरीके की व्यवस्था नहीं थी इस व्यवस्था को लागू किया जा रहा है जिससे आम जनता को बेहतर सुविधा उपलब्ध हो सके तो वही हमारे कर्मचारी भी अच्छे माहौल में अपनी जिम्मेदारियों का निर्वाह कर सकें हमें उम्मीद है कि हमारे यह प्रयास जनता को सुविधा उपलब्ध कराने में कारगर साबित होंगे।


Body:वियो नवनिर्मित विभूति खंड गोमती नगर थाना अपने आप में खास है यहां पर बेहतर पुलिसिंग के लिए तमाम सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं राजधानी लखनऊ के तमाम थानों पर नजर डालें तो वहां पर आधारभूत सुविधाओं का भी अभाव नजर आता है ऐसे में या थाना अपने आप में खास है क्योंकि यहां पर पर्याप्त मात्रा में जगह है तो वहीं थाने में आने वाले आगंतुकों की सुविधा के लिए सीटिंग अरेंजमेंट वह बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है। थाने को खास बनाने के लिए वह बेहतर कार्य के लिए तमाम सुविधाएं यहां पर उपलब्ध कराई गई हैं थाने की पहली मंजिल पर महिलाओं के लिए बेहतर सुविधा उपलब्ध कराई गई है यहां पर महिला थाने के तौर पर महिला कर्मचारी महिला पीड़ितों की सुनवाई करेंगे तो वही हर कार्य के लिए अलग सेक्शन बनाया गया है कर्मचारियों के लिए अलग कमरे व कार्यालय की व्यवस्था की गई है। खाने को कर्मचारियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए भी डिजाइन किया गया है पूरे थाने में बायो टॉयलेट की व्यवस्था की गई है तो वहीं कर्मचारियों के मनोरंजन के लिए खेल मैदानों के भी प्रबंध किए गए हैं काम के दबाव से उबरने के लिए कर्मचारियों के लिए जिम की व्यवस्था भी थाना परिसर में की गई है खानपान के लिए मॉडर्न मैच का इंतजाम भी किया गया है।


Conclusion:बाइट एसएसपी कलानिधि नैथानी लखनऊ एसएसपी कलानिधि नैथानी ने जानकारी देते हुए बताया कि राजधानी लखनऊ की पुलिसिंग को बेहतर करने के लिए विभूति खंड क्षेत्र मे फुली फंक्शनल थाना का निर्माण किया गया है थाने का लोकार्पण डीजीपी द्वारा किया गया है थाने में सभी के लिए अपना अपना फंक्शन करने के लिए जगह उपलब्ध कराई गई है सभी के लिए अलग से रूम उपलब्ध कराए गए हैं पर्याप्त मात्रा में कंप्यूटर रूम व सीसीटीवी कैमरे लगाए गए कर्मचारियों के खेलने के लिए अच्छे प्रबंध हैं जिम बनाया गया है खाने में थाने में मॉडर्न टॉयलेट गई आम जनता के लिए बैठने के लिए भी थाने में प्रबंध किया गया है थाने को सुलभ आगंतुक बनाया गया है। संवाददाता प्रशांत मिश्रा 90 2639 25 26
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.