लखनऊः नए वर्ष के पहले दिन बच्चों के कोरोना वैक्सीनेशन के लिए पोर्टल पर अनुमति दे दी गई है. वहीं बुजुर्गों को तीसरी डोज के लिए बड़ी राहत दी गई है. जिसके तहत अब बुजुर्गों के लिए ऑनलाइन पंजीकरण करवाना अनिवार्य नहीं होगा. उनके मोबाइल पर भी वैक्सीन के लिए मैसेज आएगा.
कोरोना वैक्सीन अभी तक 18 साल से अधिक उम्र वालों को लगाई जा रही है. वहीं सिर्फ दो डोज लगाने का नियम है. अब प्रधानमंत्री ने हेल्थ वर्कर, फ्रंट लाइन वर्कर और 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को वायरस से बचाव के लिए तीसरी डोज लगाने का एलान कर दिया है. इनको 10 जनवरी से टीका लगेगा. इसके साथ ही 15 से ऊपर और 18 वर्ष से कम के किशोरों को भी वैक्सीनेशन की अनुमति दे दी गयी है. इन्हें तीन जनवरी से डोज लगाई जाएगी.
यह भी पढ़ें- अतीक अहमद के बेटे ने पांच करोड़ रंगदारी न देने पर प्रॉपर्टी डीलर को पीटा, VIDEO वायरल
लखनऊ के टीकाकरण अधिकारी डॉक्टर एमके सिंह के मुताबिक बुजुर्ग ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों तरह से तीसरी डोज के लिए पंजीकरण करा सकते हैं. इसके अलावा उनके मोबइल पर तीसरी डोज के लिए मैसेज भी पहुंचेगा.
इन्हें लगेगी तीसरी डोज
कुल लाभार्थी 2 करोड़ 80 लाख 55 हजार 92
हेल्थ वर्कर की संख्या 10 लाख 9 हजार 876
फ्रंट लाइन वर्कर की संख्या 10 लाख 43 हजार 604
60 वर्ष से अधिक के बुजुर्ग 1 करोड़ 87 लाख 52 हजार 112
राज्य में 7.75 करोड़ बच्चे, पहले 1.40 करोड़ को डोज
यूपी में 2 साल से अधिक और 18 साल से कम 7.75 करोड़ लोग हैं. वहीं अभी 15 साल से अधिक और 18 साल से कम को टीका लगाया जाएगा. इनकी संख्या 1 करोड़ 40 लाख के करीब है.
राज्य सरकार बच्चों के टीकाकरण को लेकर डबल प्लान बना रही है. यह प्लान वैक्सीन की डोज कितनी मिलती हैं, इस आधार पर लागू किए जाएंगे. सबसे पहले फिक्स साइट यानी बूथ बनाकर टीका लगाया जाएगा. वहीं पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन मिलने पर कैम्प भी लगाए जाएंगे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप