लखनऊ: प्रदेश में मंगलवार सुबह 91 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले. बीते सोमवार को 305 नए केसों की पुष्टि हुई थी. इसमें गौतमबुद्ध नगर में 124, गाजियाबाद में 41, लखनऊ में 23 और आगरा में 20 नए केस शामिल हैं. वहीं, 771 मरीज स्वस्थ भी हुए थे. हमीरपुर और ललितपुर में भी दहाई अंक में नए केस की पुष्टि हुई थी. वर्तमान में प्रदेश में कुल 1567 एक्टिव केस हैं. इसमें 1487 लोग घर पर ही स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर रहे हैं.
उत्तर प्रदेश में अब तक कोविड टीके की 31 करोड़ 76 लाख डोज लगाई जा चुकी है, जबकि 11 करोड़ 21 लाख से अधिक कोविड टेस्ट भी किए जा चुके हैं. 18+ आयु की पूरी आबादी को टीके की कम से कम एक डोज लग चुकी है, जबकि 89% वयस्क लोगों को दोनों खुराक मिल चुकी हैं. 15 से 17 आयु वर्ग में 95.74% से अधिक किशोरों को पहली खुराक मिल चुकी है और 69.17% किशोरों को दोनों डोज लग चुकी हैं. 12 से 14 आयु वर्ग में 68% से अधिक बच्चे टीकाकरण पा चुके हैं. बच्चों के टीकाकरण और वयस्कों के बूस्टर डोज लगाए जाने को और तेज किए जाने की जरूरत है.
यह भी पढ़ें: योगी कैबिनेट की बैठक आज, इन प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर
यूपी में देश में सर्वाधिक 11 करोड़ से अधिक टेस्ट किए गए. यहां एक शख्स के पॉजिटिव आने पर 53.2 फीसदी लोगों की जांच की जा रही है. यह डब्ल्यूएचओ के मानक से अधिक है. इस दौरान केजीएमयू, एसजीपीजीआई, बीएचयू, सीडीआरआई की लैब के अलावा गोरखपुर, झांसी व मेरठ में जीन सिक्वेंसिंग टेस्ट शुरू करने के निर्देश हैं. दूसरी लहर में सिर्फ दो डेल्टा प्लस के केस मिले थे. वहीं, 90 फीसदी से ज्यादा डेल्टा वैरिएंट ही पाया गया. अब तीसरी लहर में 90 फीसदी ओमीक्रोन वैरिएंट पाया गया था. 17 जनवरी को दैनिक संक्रमण दर 7.11 फीसदी थी. 19 जनवरी को सबसे अधिक 7.78 फीसदी थी, जो अप्रैल शुरू में घटकर 0.1 फीसदी पर आ गई. अब संक्रमण दर 1.88 फीसदी हो गई है. वहीं, रिकवरी रेट 98.8 फीसदी है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप