लखनऊ: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने योगी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि सरकार कोरोना वायरस प्रभावित मरीजों के आंकड़े छिपा रही है. साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार का आगरा मॉडल पूरी तरह ध्वस्त हो चुका है. उन्होंने कहा कि सबसे ज्यादा मरीज आगरा से निकल रहे हैं और सरकार के अधिकारी केवल मीटिंग और आंकड़े बाजी में उलझे हैं.
'अधिकारी कर रहे महज सीएम को खुश करने का काम'
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश में अब तक 3467 लोग कोरोना वायरस से प्रभावित पाए गए हैं, जिनमें से अकेले आगरा से 756 केस सामने आए हैं. आगरा शहर की आबादी महज 20 लाख है. इसके बावजूद इतनी बड़ी तादाद में कोरोना मरीजों का पाया जाना साफ दर्शाता है कि प्रदेश सरकार के अधिकारी महामारी को नियंत्रित करने के बजाए सीएम को खुश करने के लिए झूठे आंकड़े पेश कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि आगरा में प्रदेश सरकार के झूठ को उजागर करने का काम कांग्रेस ने किया. वहीं इस सरकार की उदासीनता और हठधर्मिता की वजह से वहां हालात बेकाबू होते जा रहे हैं. साथ ही कहा कि प्रदेश के दूसरे प्रमुख शहर मेरठ और कानपुर भी कोरोना की सर्वाधिक चपेट में है.
इसे भी पढ़ें: COVID-19: UP में कोरोना के 16 नए मामले आए सामने, आंकड़ा पहुंचा 3483
'कोरोना से मर रहे लोगों का आंकड़ा छुपा रही सरकार'
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि राजधानी लखनऊ का हाल भी बिगड़ा हुआ है. अजय कुमार लल्लू ने आरोप लगाया कि, डॉक्टरों और वैज्ञानिकों पर सरकारी अधिकारियों की ओर से महामारी की हकीकत को छिपाने का दबाव बनाया जा रहा है. सरकार कोरोना वायरस से हो रही मौतों का आंकड़ा छिपा रही है.
'प्रदेश में टेस्टिंग का आकड़ा भी बेहद कम'
उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में टेस्टिंग का आंकड़ा ही बहुत कम है. साथ ही डॉक्टर नर्स व अन्य स्वास्थ्य कर्मियों के लिए अब तक जरूरी पीपीई किट का प्रबंध भी सरकार नहीं कर सकी है. इसमें भी भ्रष्टाचार के मामले सामने आ रहे हैं. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि बहराइच, सीतापुर और नोएडा के सरकारी लैब में कोरोना मरीजों को निगेटिव बताया गया जबकि प्राइवेट जांच में उन्हें कोरोना वायरस पीड़ित पाया गया है. ऐसे में साफ है कि सरकार आंकड़े छिपाने का काम कर रही है.