ETV Bharat / state

यूपी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू लखनऊ में नजरबंद - अजय कुमार लल्लू नजरबंद

यूपी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू को लखनऊ में पुलिस ने नजरबंद कर दिया है. उन्होंने कहा कि सरकार आखिर क्या छिपा रही है.

अजय कुमार लल्लू
अजय कुमार लल्लू
author img

By

Published : Oct 3, 2020, 4:19 PM IST

लखनऊ: हाथरस मामले में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू को देर रात 1:30 बजे उन्हें उनके आवास पर नजरबंद कर दिया गया है. उनके घर के बाहर हजरतगंज थाने की पुलिस फोर्स मौजूद है. प्रदेश अध्यक्ष का आरोप है कि भाजपा सरकार में तानाशाही, अराजकता और गुंडागर्दी है. कांग्रेस पार्टी न्याय की लड़ाई लड़ना चाहती है. इसलिए सरकार डरकर उन्हें रोक रही है.

अजय कुमार लल्लू
प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि रात करीब 1:30 बजे पुलिस फ़ोर्स ने उनके घर पर आकर दरवाजे को पीटते हुए नोटिस थमा दिया. इसमें 9 अक्टूबर को उन्हें हजरतगंज थाने बुलाया गया है. इसके अलावा घर के बाहर पुलिस फोर्स तैनात कर नजरबंद कर दिया गया है.

यूपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि पिछले दिनों कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया तो लाठीचार्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया. इतना ही नहीं राहुल गांधी पर लाठी चलाकर उन्हें हाथरस जाने से रोका गया. उन्होंने कहा कि आखिर सरकार क्या चाहती है. मौके पर मीडिया और राजनीतिक लोगों को जाने से रोका जा रहा है. क्या पूरी तरह वास्तविक मूल्यों को सरकार छिपाना चाहती है. प्रदेश सरकार जानती है कि अगर मीडिया व राजनीतिक दल पहुंच गए तो सारे तथ्य खुलकर सामने आ जाएंगे. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि पुलिस ने परिजनों को मुखाग्नि तक नहीं देने दी. कांग्रेस पार्टी हाथरस की बेटी को न्याय दिलाकर रहेगी. आज उस बेटी को न्याय दिलाने के लिए राहुल गांधी हाथरस पहुंच रहे हैं.

लखनऊ: हाथरस मामले में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू को देर रात 1:30 बजे उन्हें उनके आवास पर नजरबंद कर दिया गया है. उनके घर के बाहर हजरतगंज थाने की पुलिस फोर्स मौजूद है. प्रदेश अध्यक्ष का आरोप है कि भाजपा सरकार में तानाशाही, अराजकता और गुंडागर्दी है. कांग्रेस पार्टी न्याय की लड़ाई लड़ना चाहती है. इसलिए सरकार डरकर उन्हें रोक रही है.

अजय कुमार लल्लू
प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि रात करीब 1:30 बजे पुलिस फ़ोर्स ने उनके घर पर आकर दरवाजे को पीटते हुए नोटिस थमा दिया. इसमें 9 अक्टूबर को उन्हें हजरतगंज थाने बुलाया गया है. इसके अलावा घर के बाहर पुलिस फोर्स तैनात कर नजरबंद कर दिया गया है.

यूपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि पिछले दिनों कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया तो लाठीचार्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया. इतना ही नहीं राहुल गांधी पर लाठी चलाकर उन्हें हाथरस जाने से रोका गया. उन्होंने कहा कि आखिर सरकार क्या चाहती है. मौके पर मीडिया और राजनीतिक लोगों को जाने से रोका जा रहा है. क्या पूरी तरह वास्तविक मूल्यों को सरकार छिपाना चाहती है. प्रदेश सरकार जानती है कि अगर मीडिया व राजनीतिक दल पहुंच गए तो सारे तथ्य खुलकर सामने आ जाएंगे. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि पुलिस ने परिजनों को मुखाग्नि तक नहीं देने दी. कांग्रेस पार्टी हाथरस की बेटी को न्याय दिलाकर रहेगी. आज उस बेटी को न्याय दिलाने के लिए राहुल गांधी हाथरस पहुंच रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.