लखनऊ: कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने उत्तर प्रदेश की सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार में घोटालों की भरमार है. यह सरकार किसानों, नौजवानों, महिलाओं के साथ भद्दा मजाक कर रही है. यूपी के विकास की बात करने वाली योगी सरकार यूपी का विनाश कर रही है.
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री ने भले ही प्रदेश के विकास की बात कही थी, लेकिन यह विकास सिर्फ भाजपा के पदाधिकारियों और मंत्रियों का ही हुआ है. प्रदेश की जनता का विकास नहीं विनाश हुआ है.
महिला सुरक्षा पर असफल हुई सरकार
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू का कहना है कि सरकार के गठन के बाद सरकार ने एंटी रोमियो स्क्वॉयड का गठन किया और उसके बाद बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का नारा दिया था. बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ में सबसे ज्यादा भाजपा के विधायक व पदाधिकारियों ने ही बेटियों का शोषण किया. अब जब सरकार मिशन शक्ति की बात कर रही तो मेरठ, लखीमपुर खीरी, चित्रकूट, बाराबंकी, लखनऊ से बच्चियों के साथ दुष्कर्म व उत्पीड़न की लगातार घटनाएं सामने आ रही हैं. उन्होंने कहा कि महिलाओं और बच्चियों की सुरक्षा के नाम पर इस सरकार ने भद्दा मजाक किया है.
उत्तर प्रदेश बना फिरौती उद्योग का गढ़
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि बिहार की तर्ज पर उत्तर प्रदेश फिरौती उद्योग बन गया है. यह सरकार लगातार अपराधियों को संरक्षण दे रही है, आज कोई भी कहीं भी सुरक्षित नहीं है.
बताते चलें कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू प्रदेश के विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेसी प्रत्याशियों के पक्ष में चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे हैं. इसी कड़ी में उन्होंने प्रदेश की योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा.