ETV Bharat / state

प्रदेश में कानून का राज समाप्त हो चुका है: कांग्रेस अध्यक्ष - UP hindi news

उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने प्रदेश में बढ़ती आपराधिक घटनाओं के लिए योगी सरकार को निशाने पर लिया है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में कानून का राज समाप्त हो चुका है. सरकार का कानून व्यवस्था पर नियंत्रण खत्म हो चुका है और जंगलराज कायम हो गया है.

कांग्रेस का योगी सरकार पर निशाना
कांग्रेस का योगी सरकार पर निशाना
author img

By

Published : Jan 7, 2021, 8:11 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने प्रदेश में बढ़ती अराजकता, गैंगवार, लूटपाट और डकैती की घटनाओं पर योगी सरकार को कटघरे में खड़ा किया है. पार्टी की तरफ से जारी बयान में उन्होंने आरोप लगाया है कि मौजूदा समय में अपराधियों, गैंगस्टरों और संगठित डकैतों का वर्चस्व कायम हो चुका है. भाजपा के संकल्प पत्र में अपराध व अपराधियों के प्रति जीरो टाॅलरेन्स की नीति व वादे की खुलेआम धज्जियां उड़ रही है. अपराधियों का हौसला इतना बुलंद हो चुका है कि किसी भी वारदात को खुलेआम अंजाम दे देते हैं. राजधानी के पाॅश इलाके गोमतीनगर में खुलेआम गोली मारकर मऊ जनपद के व्यक्ति की हत्या कर देना इसका ताजा उदाहरण है. यह घटना भाजपा के ‘सुशासन’ के दावे की पोल खोलती है.

अपराधियों के सामने बौनी साबित हो चुकी है पुलिस

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि राजधानी लखनऊ अपराधियों और गैंगस्टरों के गैंगवार का सुरक्षित स्थल बन चुकी है. यही कारण है कि अपराधी जहां और जिस जगह चाहते हैं जघन्य घटनाओं को अंजाम देते हैं और आसानी से फरार हो जाते हैं. योगी सरकार का कानून व्यवस्था पर नियंत्रण पूरी तरह खत्म हो चुका है. पुलिस अपराधियों के सामने बौनी हो चुकी है. लल्लू ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था का आलम यह है कि रोजाना महिलाओं और बच्चियों के साथ रेप, गैंगरेप और हत्या की घटनाएं घटित हो रही हैं. पुलिस पीड़ित की मदद करने के बजाय अपराधियों को बचाने का काम कर रही है. उन्होंने कहा कि बदायूं की जघन्य घटना के बाद पीलीभीत, मुरादाबाद और मेरठ की घटनाएं योगी सरकार के मिशन शक्ति की धज्जियां उड़ा रही हैं.

अपराध रोकने में विफल योगी सरकार

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि ताजा घटनाएं यह साबित करती हैं कि प्रदेश में कानून का राज समाप्त हो चुका है. सरकार का कानून व्यवस्था पर नियंत्रण खत्म हो चुका है और जंगलराज कायम हो गया है. किसी भी चुनी हुई लोकतांत्रिक सरकार की पहली जिम्मेदारी आम जनमानस को सुरक्षा की गारंटी देना है जिसमें प्रदेश की योगी सरकार पूरी तरह विफल और अक्षम साबित हुई है. इस सरकार के हर दावे और आंकड़ों पर जनमानस का भरोसा उठ चुका है. सरकार अपना विश्वास खो चुकी है. ऐसी अक्षम और विफल सरकार को सत्ता में बने रहने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है.

लखनऊ: उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने प्रदेश में बढ़ती अराजकता, गैंगवार, लूटपाट और डकैती की घटनाओं पर योगी सरकार को कटघरे में खड़ा किया है. पार्टी की तरफ से जारी बयान में उन्होंने आरोप लगाया है कि मौजूदा समय में अपराधियों, गैंगस्टरों और संगठित डकैतों का वर्चस्व कायम हो चुका है. भाजपा के संकल्प पत्र में अपराध व अपराधियों के प्रति जीरो टाॅलरेन्स की नीति व वादे की खुलेआम धज्जियां उड़ रही है. अपराधियों का हौसला इतना बुलंद हो चुका है कि किसी भी वारदात को खुलेआम अंजाम दे देते हैं. राजधानी के पाॅश इलाके गोमतीनगर में खुलेआम गोली मारकर मऊ जनपद के व्यक्ति की हत्या कर देना इसका ताजा उदाहरण है. यह घटना भाजपा के ‘सुशासन’ के दावे की पोल खोलती है.

अपराधियों के सामने बौनी साबित हो चुकी है पुलिस

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि राजधानी लखनऊ अपराधियों और गैंगस्टरों के गैंगवार का सुरक्षित स्थल बन चुकी है. यही कारण है कि अपराधी जहां और जिस जगह चाहते हैं जघन्य घटनाओं को अंजाम देते हैं और आसानी से फरार हो जाते हैं. योगी सरकार का कानून व्यवस्था पर नियंत्रण पूरी तरह खत्म हो चुका है. पुलिस अपराधियों के सामने बौनी हो चुकी है. लल्लू ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था का आलम यह है कि रोजाना महिलाओं और बच्चियों के साथ रेप, गैंगरेप और हत्या की घटनाएं घटित हो रही हैं. पुलिस पीड़ित की मदद करने के बजाय अपराधियों को बचाने का काम कर रही है. उन्होंने कहा कि बदायूं की जघन्य घटना के बाद पीलीभीत, मुरादाबाद और मेरठ की घटनाएं योगी सरकार के मिशन शक्ति की धज्जियां उड़ा रही हैं.

अपराध रोकने में विफल योगी सरकार

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि ताजा घटनाएं यह साबित करती हैं कि प्रदेश में कानून का राज समाप्त हो चुका है. सरकार का कानून व्यवस्था पर नियंत्रण खत्म हो चुका है और जंगलराज कायम हो गया है. किसी भी चुनी हुई लोकतांत्रिक सरकार की पहली जिम्मेदारी आम जनमानस को सुरक्षा की गारंटी देना है जिसमें प्रदेश की योगी सरकार पूरी तरह विफल और अक्षम साबित हुई है. इस सरकार के हर दावे और आंकड़ों पर जनमानस का भरोसा उठ चुका है. सरकार अपना विश्वास खो चुकी है. ऐसी अक्षम और विफल सरकार को सत्ता में बने रहने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.