लखनऊ: उत्तर प्रदेश कांग्रेस के कई विभागों की कमेटी गठित की गई है. इन विभागों में राजीव गांधी पंचायती राज संगठन, शोध विभाग और सोशल आउटरीच डिपार्टमेंट शामिल हैं. इन विभागों के चेयरमैन और वाइस चेयरमैन के साथ ही समन्वयक की तैनाती की गई है.
![कांग्रेस ने नियुक्त किए कई विभागों के चेयरमैन](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-luc-11-congress-rajivgandhi-organization-7203805_06012021221815_0601f_04081_468.jpg)
ये हैं इन विभागों के मुखिया
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शैलेंद्र तिवारी को राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के मध्य जोन का चेयरमैन नियुक्त किया गया है. इसके अलावा सत्यवीर सिंह को बुंदेलखंड का चेयरमैन, अली अकबर को देवीपाटन का चेयरमैन, फूल कुंवर को पश्चिम उत्तर प्रदेश का चेयरमैन और संजीव सिंह सैंथवार को पूर्वांचल का चेयरमैन बनाया गया है. इसके अलावा रिसर्च डिपार्टमेंट के चेयरमैन के रूप में गौरव कपूर को मनोनीत किया गया है, तो वाइस चेयरमैन के लिए मंजूर अली को पार्टी ने पदाधिकारी नियुक्त किया है.
सोशल आउटरीच डिपार्टमेंट में जागृति राही को एनजीओ ईस्ट का चेयर पर्सन बनाया गया है. अनीस अंसारी को चेयरमैन एक्स ऑफिसर संगठन, जितेंद्र गौड़ को शिक्षा विभाग का चेयरमैन, अरशी रजा को स्पोर्ट सेल का चेयरमैन, सुमित मधुर को एनजीओ वेस्ट का चेयरमैन, श्रीकांत शुक्ला को पूर्वी उत्तर प्रदेश का समन्वयक और विक्रम पांडेय को पश्चिमी उत्तर प्रदेश का समन्वयक बनाया गया है.
इन विभागों में हुई तैनाती
इससे पहले हाल ही में ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी की तरफ से उत्तर प्रदेश कांग्रेस के कई विभागों के विभागाध्यक्षों की तैनाती की गई है. यूथ कांग्रेस के भी तमाम पदाधिकारी नियुक्त किए जा चुके हैं.