रायपुर: मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक में शामिल होने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ छत्तीसगढ़ पहुंच चुके हैं. गृह मंत्री अमित शाह सेंट्रल जोन के 4 राज्यों की बैठक लेंगे. इस बैठक में बुनियादे ढांचे और सुरक्षा के साथ-साथ नक्सलवाद पर भी चर्चा होगी.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का स्वागत किया. इस दौरान नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक भी मौजूद रहे.
पढ़ें :थोड़ी देर में रायपुर पहुंचेंगे अमित शाह, मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक लेंगे
गृह मंत्री अमित शाह सेंट्रल जोन काउंसिल के 4 राज्य मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्रियों की बैठक लेंगे. साथ ही इन सभी राज्यों के दो-दो मंत्री, मुख्य सचिव और वरिष्ठ विभागीय अधिकारी भी शामिल होंगे. बैठक दोपहर 3 बजे तक चलेगी. CAA और NRC के विरोध के बीच अमित शाह का ये पहला छत्तीसगढ़ दौरा है. छत्तीसगढ़ सरकार भी CAA और NRC का विरोध कर रही है.