ETV Bharat / state

CM Yogi Adityanath के नाम हुआ लंबे समय तक मुख्यमंत्री रहने का कीर्तिमान - Records in name of CM Yogi

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) के नाम अनोखा रिकॉर्ड दर्ज हो गया है. सीएम योगी लगातार लंबे समय तक रहने वाले मुख्यमंत्री बन गए हैं. इनसे पहले कांग्रेस के मुख्यमंत्री डॉ. संपूर्णानन्द इस पद पर सबसे ज्यादा समय तक रहे हैं.

म
author img

By

Published : Mar 1, 2023, 5:19 PM IST

लखनऊ : देश की वर्तमान राजनीति में तेजतर्रार राजनेता, कुशल प्रशासक और दमदार छवि वाले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम एक अद्वितीय रिकॉर्ड दर्ज हो गया है. उन्होंने मुख्यमंत्री के पद पर सबसे ज्यादा समय तक रहने का कीर्तिमान अपने नाम कर लिया है. इनसे पहले कांग्रेस के मुख्यमंत्री डॉ. संपूर्णानन्द इस पद पर सबसे ज्यादा समय तक रहे हैं. वहीं क्षेत्रीय पार्टियों के नेता स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह, स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव, मायावती और अखिलेश यादव सीएम योगी के आस-पास भी नहीं दिखाई पड़ते हैं.

CM Yogi Adityanath के नाम रिकार्ड.
CM Yogi Adityanath के नाम रिकार्ड.


सीएम योगी की गिनती उन नेताओं में होती है. जिनके नेतृत्व में प्रदेश में किसी पार्टी की दूसरी बार सरकार बनी है. योगी से पहले नारायण दत्त तिवारी थे, जिनके नेतृत्व में प्रदेश में कांग्रेस पार्टी की दोबारा सरकार बनी थी. 25 मार्च 2022 को जब योगी ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली तो उन्होंने नारायण दत्त तिवारी का 37 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा था. उन्होंने वर्ष 1985 में अविभाजित उत्तर प्रदेश में दूसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. वहीं उत्तराखंड बनने के बाद देखा जाए तो योगी प्रदेश के पहले सीएम हैं, जो लगातार दूसरी बार सत्ता पर काबिज हुए हैं.

दो तिहाई से ज्यादा बहुमत पाने वाली बीजेपी पहली पार्टी : योगी के चेहरे पर 2022 के विधानसभा चुनाव में उतरी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) 255 सीटें जीतने में सफल रही थी. वहीं इससे पहले 2017 में बीजेपी को 312 सीटें प्राप्त हुई थीं. इस तरह बीजेपी यूपी में पहली पार्टी बन गई जिसे दो बार दो तिहाई से ज्यादा बहुमत मिला.

मिथक तोड़ने वाले सीएम : इन तमाम बातों के साथ ही योगी मिथक तोड़ने वाले सीएम भी योगी हैं. पहले यह कहा जाता था कि जो सीएम नोएडा जाता है उसकी कुर्सी चली जाती है. इस डर से कोई मुख्यमंत्री नोएडा नहीं जाता था. योगी सीएम बनने के बाद लगभग 6 वर्ष में 25 बार से ज्यादा बार नोएडा गए. बावजूद इसके उन्होंने दोबारा सीएम पद की शपथ ली.

यह भी पढ़ें : UP Legislative Council में पक्ष और विपक्ष के नेता हुए एक, यह थी वजह

लखनऊ : देश की वर्तमान राजनीति में तेजतर्रार राजनेता, कुशल प्रशासक और दमदार छवि वाले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम एक अद्वितीय रिकॉर्ड दर्ज हो गया है. उन्होंने मुख्यमंत्री के पद पर सबसे ज्यादा समय तक रहने का कीर्तिमान अपने नाम कर लिया है. इनसे पहले कांग्रेस के मुख्यमंत्री डॉ. संपूर्णानन्द इस पद पर सबसे ज्यादा समय तक रहे हैं. वहीं क्षेत्रीय पार्टियों के नेता स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह, स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव, मायावती और अखिलेश यादव सीएम योगी के आस-पास भी नहीं दिखाई पड़ते हैं.

CM Yogi Adityanath के नाम रिकार्ड.
CM Yogi Adityanath के नाम रिकार्ड.


सीएम योगी की गिनती उन नेताओं में होती है. जिनके नेतृत्व में प्रदेश में किसी पार्टी की दूसरी बार सरकार बनी है. योगी से पहले नारायण दत्त तिवारी थे, जिनके नेतृत्व में प्रदेश में कांग्रेस पार्टी की दोबारा सरकार बनी थी. 25 मार्च 2022 को जब योगी ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली तो उन्होंने नारायण दत्त तिवारी का 37 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा था. उन्होंने वर्ष 1985 में अविभाजित उत्तर प्रदेश में दूसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. वहीं उत्तराखंड बनने के बाद देखा जाए तो योगी प्रदेश के पहले सीएम हैं, जो लगातार दूसरी बार सत्ता पर काबिज हुए हैं.

दो तिहाई से ज्यादा बहुमत पाने वाली बीजेपी पहली पार्टी : योगी के चेहरे पर 2022 के विधानसभा चुनाव में उतरी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) 255 सीटें जीतने में सफल रही थी. वहीं इससे पहले 2017 में बीजेपी को 312 सीटें प्राप्त हुई थीं. इस तरह बीजेपी यूपी में पहली पार्टी बन गई जिसे दो बार दो तिहाई से ज्यादा बहुमत मिला.

मिथक तोड़ने वाले सीएम : इन तमाम बातों के साथ ही योगी मिथक तोड़ने वाले सीएम भी योगी हैं. पहले यह कहा जाता था कि जो सीएम नोएडा जाता है उसकी कुर्सी चली जाती है. इस डर से कोई मुख्यमंत्री नोएडा नहीं जाता था. योगी सीएम बनने के बाद लगभग 6 वर्ष में 25 बार से ज्यादा बार नोएडा गए. बावजूद इसके उन्होंने दोबारा सीएम पद की शपथ ली.

यह भी पढ़ें : UP Legislative Council में पक्ष और विपक्ष के नेता हुए एक, यह थी वजह

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.