लखनऊ: यूपी में योगी सरकार के मंत्रीमंडल विस्तार की चर्चाओं के बीच एक बार फिर से सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने खुद के मंत्री बनने की नई तारीख का ऐलान कर दिया है. राजभर ये ऐलान गृह मंत्री अमित शाह से मिलने के बाद किया है. गुरुवार को राजभर ने दिल्ली में अमित शाह से मुलाकात की थी. उसके बाद राजभर ने दावा किया है कि खरमास हटते ही 14 जनवरी के बाद मंत्रिमंडल का विस्तार होगा और वो मंत्री बनेंगे.
उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव 2022 के परिणाम आने के बाद सपा से नाता तोड़ एनडीए में शामिल हुए सुभासपा चीफ ओपी राजभर को मंत्री पद की शपथ की तारीख पर तारीख मिलने के बाद अब वो दिल्ली में डेरा डाले हुए हैं. 29 दिसंबर को भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात के बाद राजभर ने गुरुवार को अमित शाह से मुलाकात की.
राजभर ने एक्स पर इस मुलाकात की तस्वीर साझा करते हुए पोस्ट किया कि "आज नई दिल्ली में देश के यशस्वी गृह मंत्री अमित शाह से नव वर्ष पर आत्मीय मुलाकात हुई. साथ ही उत्तर प्रदेश और बिहार की वर्तमान राजनीतिक परिस्थिति, लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियों सहित भर/राजभर जाति को अनुसूचित जनजाति में शामिल किए जाने के लिए प्रस्ताव यथा शीघ्र उत्तर प्रदेश सरकार से दिल्ली सरकार को रिपोर्ट मंगाने पर चर्चा हुई. बंजारा जाति के सामाजिक समस्याओं व गोंड, खरवार जाति के जातिप्रमाण पत्र उत्तर प्रदेश के समस्त जनपदों में सरकार द्वारा जारी जाति प्रमाण पत्र के शासनादेश का पालन कराकर जाति प्रमाण पत्र जारी कराने पर चर्चा हुई एवं वंचित शोषित वर्गों के हितों से जुड़े अहम विषयों पर सकारात्मक चर्चा हुई."
हालांकि शाह से मुलाकात करने के बाद लखनऊ पहुंचे राजभर ने एक बार फिर से अपने मंत्री पद के शपथ ग्रहण की तारीख का ऐलान कर दिया. राजभर ने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह से हुई मुलाकात के दौरान मंत्रिमंडल विस्तार पर भी चर्चा हुई, जिस पर उन्हें बताया गया कि अभी खरमास चल रहा है, जिस वजह से 14 जनवरी के बाद मंत्रिमंडल विस्तार किया जाएगा. ऐसे में वो 14 जनवरी के बाद मंत्री बन जाएंगे. राजभर के बाद सपा छोड़ भाजपा में वापस आए दारा सिंह चौहान ने भी अमित शाह से मुलाकात की है.