ETV Bharat / state

UP Board result 2022: कानपुर के प्रिंस पटेल बने हाईस्कूल यूपी टॉपर, यहां देखें टाॅप टेन टाॅपर्स की सूची - यूपी बोर्ड हाईस्कूल परीक्षा परिणाम

यूपी बोर्ड.
यूपी बोर्ड.
author img

By

Published : Jun 18, 2022, 2:08 PM IST

Updated : Jun 18, 2022, 3:56 PM IST

15:21 June 18

जिलेवार छात्रों का आंकड़ा.
जिलेवार छात्रों का आंकड़ा.

15:20 June 18

जिलेवार छात्रों का आंकड़ा.
जिलेवार छात्रों का आंकड़ा.

07:47 June 18

यूपी बोर्ड हाईस्कूल परिणाम: ईटीवी भारत उत्तर प्रदेश पर देखिए नतीजे, कानपुर के छात्र ने किया टॉप

लखनऊ: UP Board result 2022 यूपी बोर्ड ने हाईस्कूल (10वीं ) के नतीजे जारी कर दिए हैं. माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से जारी नतीजों में कानपुर नगर के प्रिंस पटेल ने प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त किया है. प्रिंस को 600 में 586 यानी 97.67 फीसद अंक मिले हैं. वहीं, मुरादाबाद की कीर्ति ठाकुर व कानपुर नगर की किरन कुशवाहा 600 में 585 अंक पाकर प्रदेश में दूसरे स्थान पर रही हैं. वहीं, कन्नौज के अनिकेत (97.33 फीसद अंकों के साथ ) प्रदेश में तीसरा स्थान प्राप्त किया है.

निदेशक ने जारी किया परिणाम: माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ. सरिता तिवारी ने शनिवार को प्रयागराज में नतीजों की घोषणा की. उनके साथ सचिव माध्यमिक शिक्षा दिव्यकांत शुक्ल भी मौजूद रहे. यूपी बोर्ड ने 10वीं के रिजल्ट ऑनलाइन उपलब्ध कराए हैं. आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in व upresults.nic.in पर परिणाम देखे जा सकते हैं. नतीजे देखने के लिए अभ्यर्थियों को जन्मतिथि और रोल नम्बर का इस्तेमाल करना होगा. बता दें, इस साल यूपी बोर्ड हाईस्कूल (10वीं) की परीक्षा के लिए 27,81,654 उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था. इसमें, 25,25,007 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए हैं.



बेटों को पछाड़, बेटियां निकलीं आगे: यूपी बोर्ड ने 10वीं के रिजल्ट ऑनलाइन उपलब्ध कराए हैं. परिणाम आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in व upresults.nic.in पर देखे जा सकते हैं. नतीजे देखने के लिए अभ्यर्थियों को जन्म तिथि और रोल नम्बर का इस्तेमाल करना होगा. इस साल यूपी बोर्ड हाईस्कूल (10वीं) की परीक्षा के लिए 27,81,654 उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था. इसमें, 25,25,007 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए हैं. इस बार भी बेटियां नतीजों में आगे रही हैं. 85.25 प्रतिशत बेटे और 91.69 प्रतिशत बेटियों ने इस परीक्षा में सफलता पाई है.

नतीजे आंकड़ों में
कुल पंजीकृत छात्रः 27,81,645
परीक्षा में सम्मिलित छात्रः 25,20,634
कुल पास परीक्षार्थीः 22,22,745
पास प्रतिशतः 88.18



यह हैं यूपी के टॉप टेन होनहार
1. कानपुर नगर के प्रिंस पटेल को 600 में 586 अंक मिले हैं.
2. मुरादाबाद की संस्कृति ठाकुर और कानपुर नगर की किरण कुशवाहा को प्रदेश में दूसरा स्थान मिला है. इन्हें 600 में 585 अंक मिले हैं.
3. कन्नौज के अनिकेत शर्मा ने प्रदेश में तीसरा स्थान प्राप्त किया है. उन्हें 97.33 प्रतिशत अंक मिले हैं.
4. कानपुर नगर की पलक अवस्थी और प्रयागराज की आस्था सिंह 97.17 प्रतिशत अंकों के साथ चौथे स्थान पर रही हैं.
5. सीतापुर की एकता वर्मा, रायबरेली के अर्थव श्रीवास्तव, कानपुर नगर की नैंसी वर्मा व प्रांशी द्विवेदी पांचवें स्थान पर रही हैं. उन्हें 600 में 582 अंक मिले हैं.
6. सीतापुर की शीतल वर्मा 6वें स्थान पर रही हैं.
7. सीतापुर की इश्तिा वर्मा, रायबरेली की कशिश यादव व मऊ की हर्षिता शर्मा 96.50 प्रतिशत अंकों के साथ प्रदेश में सातवें स्थान पर रही हैं.
8. पांच छात्रों ने प्रदेश में 8वां स्थान प्राप्त किया है. इनमें, रायबरेली के अजय प्रताप सिंह, कानपुर नगर के राज यादव, ललितपुर के ओमशी सिंह, मऊ की अंजली और वाराणासी के अशुतोष कुमार शामिल हैं. इन्हें 96.33 प्रतिशत अंक मिले हैं.
9. नौंवें स्थान पर कानपुर नगर के शिवा, ललितपुर की अनुप्रिया जैन और फतेहपुर की रोशनी निसाद ने जगह बनाई है. उन्हें 600 में 577 अंक मिले हैं.
10. हरदोई के अभय पटेल, चित्रकूट की हर्षिता सिंह, प्रयागराज की अस्था तिवारी, अयोध्या की निशिता यादव और देवरिया के अंशू यादव ने प्रदेश में दसवां स्थान पाया है. इन्हें कुल 576 अंक मिले हैं.

ये भी पढ़ें : Lucknow University: UG दाखिले के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाई गई, जानिए कब तक भर सकते हैं फॉर्म


2 घंटे बाद आएंगे 12वीं के नतीजेः इस बार यूपी बोर्ड ने हाईस्कूल (10वीं) और इंटरमीडिएट (12वीं) के परीक्षा परिणाम जारी करने की प्रक्रिया में बदलाव किया है. अभी तक दोनों कक्षाओं के नतीजे एक साथ जारी किए जाते थे, लेकिन इस बार नतीजे अलग-अलग जारी किए जा रहे हैं. दोपहर दो बजे 10वीं के नतीजे जारी किए गए हैं. अब दो घंटे के बाद यानी शाम 4 बजे 12वीं के नतीजे जारी होंगे. इंटरमीडिएट के नतीजे आने के बाद माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी की तरफ से प्रेस वार्ता भी कराए जाने की तैयारी है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

15:21 June 18

जिलेवार छात्रों का आंकड़ा.
जिलेवार छात्रों का आंकड़ा.

15:20 June 18

जिलेवार छात्रों का आंकड़ा.
जिलेवार छात्रों का आंकड़ा.

07:47 June 18

यूपी बोर्ड हाईस्कूल परिणाम: ईटीवी भारत उत्तर प्रदेश पर देखिए नतीजे, कानपुर के छात्र ने किया टॉप

लखनऊ: UP Board result 2022 यूपी बोर्ड ने हाईस्कूल (10वीं ) के नतीजे जारी कर दिए हैं. माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से जारी नतीजों में कानपुर नगर के प्रिंस पटेल ने प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त किया है. प्रिंस को 600 में 586 यानी 97.67 फीसद अंक मिले हैं. वहीं, मुरादाबाद की कीर्ति ठाकुर व कानपुर नगर की किरन कुशवाहा 600 में 585 अंक पाकर प्रदेश में दूसरे स्थान पर रही हैं. वहीं, कन्नौज के अनिकेत (97.33 फीसद अंकों के साथ ) प्रदेश में तीसरा स्थान प्राप्त किया है.

निदेशक ने जारी किया परिणाम: माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ. सरिता तिवारी ने शनिवार को प्रयागराज में नतीजों की घोषणा की. उनके साथ सचिव माध्यमिक शिक्षा दिव्यकांत शुक्ल भी मौजूद रहे. यूपी बोर्ड ने 10वीं के रिजल्ट ऑनलाइन उपलब्ध कराए हैं. आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in व upresults.nic.in पर परिणाम देखे जा सकते हैं. नतीजे देखने के लिए अभ्यर्थियों को जन्मतिथि और रोल नम्बर का इस्तेमाल करना होगा. बता दें, इस साल यूपी बोर्ड हाईस्कूल (10वीं) की परीक्षा के लिए 27,81,654 उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था. इसमें, 25,25,007 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए हैं.



बेटों को पछाड़, बेटियां निकलीं आगे: यूपी बोर्ड ने 10वीं के रिजल्ट ऑनलाइन उपलब्ध कराए हैं. परिणाम आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in व upresults.nic.in पर देखे जा सकते हैं. नतीजे देखने के लिए अभ्यर्थियों को जन्म तिथि और रोल नम्बर का इस्तेमाल करना होगा. इस साल यूपी बोर्ड हाईस्कूल (10वीं) की परीक्षा के लिए 27,81,654 उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था. इसमें, 25,25,007 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए हैं. इस बार भी बेटियां नतीजों में आगे रही हैं. 85.25 प्रतिशत बेटे और 91.69 प्रतिशत बेटियों ने इस परीक्षा में सफलता पाई है.

नतीजे आंकड़ों में
कुल पंजीकृत छात्रः 27,81,645
परीक्षा में सम्मिलित छात्रः 25,20,634
कुल पास परीक्षार्थीः 22,22,745
पास प्रतिशतः 88.18



यह हैं यूपी के टॉप टेन होनहार
1. कानपुर नगर के प्रिंस पटेल को 600 में 586 अंक मिले हैं.
2. मुरादाबाद की संस्कृति ठाकुर और कानपुर नगर की किरण कुशवाहा को प्रदेश में दूसरा स्थान मिला है. इन्हें 600 में 585 अंक मिले हैं.
3. कन्नौज के अनिकेत शर्मा ने प्रदेश में तीसरा स्थान प्राप्त किया है. उन्हें 97.33 प्रतिशत अंक मिले हैं.
4. कानपुर नगर की पलक अवस्थी और प्रयागराज की आस्था सिंह 97.17 प्रतिशत अंकों के साथ चौथे स्थान पर रही हैं.
5. सीतापुर की एकता वर्मा, रायबरेली के अर्थव श्रीवास्तव, कानपुर नगर की नैंसी वर्मा व प्रांशी द्विवेदी पांचवें स्थान पर रही हैं. उन्हें 600 में 582 अंक मिले हैं.
6. सीतापुर की शीतल वर्मा 6वें स्थान पर रही हैं.
7. सीतापुर की इश्तिा वर्मा, रायबरेली की कशिश यादव व मऊ की हर्षिता शर्मा 96.50 प्रतिशत अंकों के साथ प्रदेश में सातवें स्थान पर रही हैं.
8. पांच छात्रों ने प्रदेश में 8वां स्थान प्राप्त किया है. इनमें, रायबरेली के अजय प्रताप सिंह, कानपुर नगर के राज यादव, ललितपुर के ओमशी सिंह, मऊ की अंजली और वाराणासी के अशुतोष कुमार शामिल हैं. इन्हें 96.33 प्रतिशत अंक मिले हैं.
9. नौंवें स्थान पर कानपुर नगर के शिवा, ललितपुर की अनुप्रिया जैन और फतेहपुर की रोशनी निसाद ने जगह बनाई है. उन्हें 600 में 577 अंक मिले हैं.
10. हरदोई के अभय पटेल, चित्रकूट की हर्षिता सिंह, प्रयागराज की अस्था तिवारी, अयोध्या की निशिता यादव और देवरिया के अंशू यादव ने प्रदेश में दसवां स्थान पाया है. इन्हें कुल 576 अंक मिले हैं.

ये भी पढ़ें : Lucknow University: UG दाखिले के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाई गई, जानिए कब तक भर सकते हैं फॉर्म


2 घंटे बाद आएंगे 12वीं के नतीजेः इस बार यूपी बोर्ड ने हाईस्कूल (10वीं) और इंटरमीडिएट (12वीं) के परीक्षा परिणाम जारी करने की प्रक्रिया में बदलाव किया है. अभी तक दोनों कक्षाओं के नतीजे एक साथ जारी किए जाते थे, लेकिन इस बार नतीजे अलग-अलग जारी किए जा रहे हैं. दोपहर दो बजे 10वीं के नतीजे जारी किए गए हैं. अब दो घंटे के बाद यानी शाम 4 बजे 12वीं के नतीजे जारी होंगे. इंटरमीडिएट के नतीजे आने के बाद माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी की तरफ से प्रेस वार्ता भी कराए जाने की तैयारी है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Jun 18, 2022, 3:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.