ETV Bharat / state

UP board practical exam : पर्यवेक्षकों की सूची जारी, प्रधानाचार्यों को करना होगा यह काम - Supervisor fixed for UP board practical exam

माध्यमिक शिक्षा परिषद ने यूपी बोर्ड के इंटरमीडिएट परीक्षा में शामिल होने वाले 46 हजार बच्चों के प्रयोगात्मक परीक्षा की तैयारियां (UP board practical exam) कर ली हैं. जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय से पर्यवेक्षकों की सूची स्कूलों को भेजी जा रही है. इसके बाद प्रधानाचार्य विषय अनुसार पर्यक्षेकों से संपर्क कर प्रयोगात्मक परीक्षा की तिथि तय करेंगे.

म
author img

By

Published : Jan 19, 2023, 3:06 PM IST

लखनऊ : यूपी बोर्ड ने 12वीं प्रयोगात्मक परीक्षा के लिए पर्यवेक्षकों की सूची बुधवार देर शाम को जारी कर दी गई है. जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय से पर्यवेक्षकों की सूची स्कूलों को भेजी जा रही है. सूची बनने के बाद प्रधानाचार्य विषय अनुसार पर्यक्षेकों से संपर्क कर प्रयोगात्मक परीक्षा की तिथि तय करेंगे. लखनऊ में 21 से 28 जनवरी के बीच में प्रयोगात्मक परीक्षा आयोजित करानी है. पर्यवेक्षकों की तिथि तय होने के बाद स्कूल प्रबंधक बच्चों को परीक्षा की जानकारी साझा करेंगे.


लखनऊ में माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित 758 स्कूल है. विभाग यूपी बोर्ड के इंटरमीडिएट परीक्षा में 46 हजार बच्चे शामिल हो रहे हैं. जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार पांडे का कहना है कि परीक्षकों की सूची विभाग को मिल गई है. स्कूलों को इसे उपलब्ध कराया जा रहा है. इस बार जिन स्कूलों में बच्चों की संख्या बढ़ी हैं वहां उन्ही स्कूलों पर ही प्रयोगात्मक परीक्षा होंगे. जिला विद्यालय निरीक्षक ने सभी स्कूलों को निर्देश दिया है कि वह हर हाल में 20 जनवरी तक सभी पर्यवेक्षकों को फोन कर परीक्षा आयोजित कराने के लिए तारीख तय कर ले. जिससे परीक्षा निर्धारित समय में पूरी कराई जा सके. ज्ञात की यूपी बोर्ड की प्रयोगात्मक परीक्षाओं में कई बार पर्यवेक्षक द्वारा समय पर फोन पर संपर्क न करने के कारण परीक्षाएं छूट जाती हैं.

प्रधानाचार्य व शिक्षकों को नहीं मिलेगी छुट्टी : यूपी बोर्ड परीक्षा के दौरान शिक्षकों व सभी प्रधानाचार्य को अवकाश नहीं दिया जाएगा. शिक्षा विभाग में इसको लेकर सभी जनपदों को सूचित करते हुए सख्त निर्देश जारी किए हैं. बोर्ड की ओर से इस को लेकर साफ किया गया है कि अगर प्रयोगात्मक परीक्षा के लिए पर्यवेक्षक रविवार या किसी छुट्टी का दिन तारीख देता है तो प्रधानाचार्य उस दिन हर हाल में परीक्षा आयोजित कराना होगा. इसके अलावा 16 फरवरी से शुरू हो रहे बोर्ड परीक्षा के दौरान भी शिक्षकों को अवकाश नहीं दिया जाएगा. गंभीर बीमारी या अप्रत्याशित घटना होने पर जिला विद्यालय निरीक्षक की संस्तुति के बाद ही शिक्षक व कर्मचारियों को अवकाश मंजूर किया जाएगा.

यह भी पढ़ेंगे : Allahabad High Court Order: सपा विधायक इरफान सोलंकी की जमानत याचिका खारिज

लखनऊ : यूपी बोर्ड ने 12वीं प्रयोगात्मक परीक्षा के लिए पर्यवेक्षकों की सूची बुधवार देर शाम को जारी कर दी गई है. जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय से पर्यवेक्षकों की सूची स्कूलों को भेजी जा रही है. सूची बनने के बाद प्रधानाचार्य विषय अनुसार पर्यक्षेकों से संपर्क कर प्रयोगात्मक परीक्षा की तिथि तय करेंगे. लखनऊ में 21 से 28 जनवरी के बीच में प्रयोगात्मक परीक्षा आयोजित करानी है. पर्यवेक्षकों की तिथि तय होने के बाद स्कूल प्रबंधक बच्चों को परीक्षा की जानकारी साझा करेंगे.


लखनऊ में माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित 758 स्कूल है. विभाग यूपी बोर्ड के इंटरमीडिएट परीक्षा में 46 हजार बच्चे शामिल हो रहे हैं. जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार पांडे का कहना है कि परीक्षकों की सूची विभाग को मिल गई है. स्कूलों को इसे उपलब्ध कराया जा रहा है. इस बार जिन स्कूलों में बच्चों की संख्या बढ़ी हैं वहां उन्ही स्कूलों पर ही प्रयोगात्मक परीक्षा होंगे. जिला विद्यालय निरीक्षक ने सभी स्कूलों को निर्देश दिया है कि वह हर हाल में 20 जनवरी तक सभी पर्यवेक्षकों को फोन कर परीक्षा आयोजित कराने के लिए तारीख तय कर ले. जिससे परीक्षा निर्धारित समय में पूरी कराई जा सके. ज्ञात की यूपी बोर्ड की प्रयोगात्मक परीक्षाओं में कई बार पर्यवेक्षक द्वारा समय पर फोन पर संपर्क न करने के कारण परीक्षाएं छूट जाती हैं.

प्रधानाचार्य व शिक्षकों को नहीं मिलेगी छुट्टी : यूपी बोर्ड परीक्षा के दौरान शिक्षकों व सभी प्रधानाचार्य को अवकाश नहीं दिया जाएगा. शिक्षा विभाग में इसको लेकर सभी जनपदों को सूचित करते हुए सख्त निर्देश जारी किए हैं. बोर्ड की ओर से इस को लेकर साफ किया गया है कि अगर प्रयोगात्मक परीक्षा के लिए पर्यवेक्षक रविवार या किसी छुट्टी का दिन तारीख देता है तो प्रधानाचार्य उस दिन हर हाल में परीक्षा आयोजित कराना होगा. इसके अलावा 16 फरवरी से शुरू हो रहे बोर्ड परीक्षा के दौरान भी शिक्षकों को अवकाश नहीं दिया जाएगा. गंभीर बीमारी या अप्रत्याशित घटना होने पर जिला विद्यालय निरीक्षक की संस्तुति के बाद ही शिक्षक व कर्मचारियों को अवकाश मंजूर किया जाएगा.

यह भी पढ़ेंगे : Allahabad High Court Order: सपा विधायक इरफान सोलंकी की जमानत याचिका खारिज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.