लखनऊ: जिला विद्यालय निरीक्षक ने यूपी बोर्ड प्रैक्टिकल परीक्षाओं (UP Board Practical Exam) को सीसीटीवी की निगरानी में कराने के निर्देश दिए हैं. इसके लिए बोर्ड ने सभी विद्यालयों को सीसीटीवी ठीक करने के निर्देश दिए हैं. बुधवार को डीआईओएस ने इस संबंध में सभी प्रधानाचार्यों को पत्र जारी किया और कहा कि यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट के प्रैक्टिकल परीक्षाएं 25 जनवरी से एक फरवरी के बीच होनी हैं. इस संबंध में प्रैक्टिकल परीक्षाओं में परीक्षकों की नियुक्ति संबंधी सूचनाएं परिषद कार्यालय से प्राप्त कर लें.
यूपी बोर्ड की प्रायोगिक परीक्षाओं को लेकर डीआईओएस राकेश कुमार (DIOS gives instructions to repair CCTV in school) ने कहा कि हाईस्कूल की प्रैक्टिकल परीक्षाएं विद्यालय स्तर पर आंतरिक मूल्यांकन प्रोजेक्ट के आधार पर होगी. प्रधानाचार्यों को खेल एवं शारीरिक शिक्षा के अंक परिषद की वेबसाइट WWW.upmsp.edu.in पर अपलोड करना होगा. यह कार्य 10 जनवरी 2024 से शुरू होगा. बोर्ड परीक्षाओं से पहले 12वीं के प्री-बोर्ड प्रैक्टिकल 5 जनवरी से 12 जनवरी के बीच होंगे. कक्षा 9 एवं 11 की वार्षिक परीक्षाएं तथा 10वीं व 12वीं की प्री-बोर्ड लिखित परीक्षाएं 13 जनवरी से 22 जनवरी के मध्य कराई जाएंगी. वहीं हाई स्कूल के प्रोग्राम में परीक्षा विद्यालय स्तर पर आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर आयोजित होगी.
इंटरमीडिएट की खेल एवं शारीरिक शिक्षा के प्राप्तांक प्रधानाचार्य के माध्यम से परिषद की वेबसाइट पर अपलोड करना होगा. वेबसाइट 10 जनवरी से शुरू होगी कक्षा 12 की प्री बोर्ड प्रयोगात्मक परीक्षाएं 5 जनवरी से 12 जनवरी तक विद्यालय में आयोजित कराई जाएगी. विद्यालय स्तर पर कक्षा 9 से 11 की वार्षिक परीक्षाएं और हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की प्री बोर्ड की लिखित परीक्षा 13 से 22 जनवरी के बीच में सभी विद्यालयों को आयोजित करना होगा.