ETV Bharat / state

UP Board session 2023-24 : यूपी बोर्ड ने सत्र 2023-24 में लागू किया पूरा पाठ्यक्रम, 30 प्रतिशत किया गया था कम - 30 फीसदी की कटौती

यूपी बोर्ड ने मूल्यांकन कार्य के साथ ही नए सत्र 2023-24 में गुणवत्तापूर्वक शिक्षा की तैयारी शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि नए सत्र में पाठ्यक्रम में 30 फ़ीसदी की कटौती समाप्त कर दी जाएगी.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Mar 22, 2023, 8:51 AM IST

लखनऊ : माध्यमिक शिक्षा परिषद में यूपी बोर्ड की पाठ्यक्रमों में की गई कटौती को लागू कर दिया है. शैक्षणिक सत्र 2023-24 में शत प्रतिशत पाठ्यक्रम लागू होगा. नए सत्र 2023-24 में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की तैयारी शुरू कर दी है. नए सत्र में पाठ्यक्रम में 30 फीसदी की कटौती समाप्त कर दी जाएगी. स्कूलों में बच्चों को अब पूरा पाठ्यक्रम पढ़ाया जाएगा. ज्ञात हो कि कोरोना की वजह से माध्यमिक शिक्षा परिषद में पिछले दो वर्ष पाठ्यक्रम में कटौती की गई थी. यूपी बोर्ड के सचिव दिब्यकांत शुक्ल ने बताया कि 'एक अप्रैल से शुरू होने जा रहे नए सत्र से कक्षा 9 से 12 तक के सभी विषयों में संपूर्ण पाठ्यक्रम लागू किया जाएगा.

सचिव शिव कांत शुक्ला ने बताया कि 'बोर्ड इस प्रयास में है कि 2022-23 सत्र की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा की कॉपियों के मूल्यांकन के बाद जल्द से जल्द परीक्षा परिणाम घोषित कर स्कूलों में शैक्षणिक माहौल कायम कर दे. पिछले दो वर्षों के दौरान कोविड-19 की वजह से विद्यालयों में नियमित पठन-पाठन बाधित रहा था. इस कारण पाठ्यक्रम समिति ने विद्यार्थियों के हित को ध्यान में रखते हुए तीस फीसदी पाठ्यक्रम को समाप्त करने की संस्तुति की थी. अब वर्तमान में परिस्थितियां सामान्य होने के कारण नए सत्र से शत-प्रतिशत पाठ्यक्रम लागू किया जाएगा. आगामी सत्र में सभी स्कूलों में सभी विषयों में संपूर्ण पाठ्यक्रम के आधार पर पठन-पाठन होगा.' सचिव ने बताया कि 'माध्यमिक स्कूल दो वर्षों के बाद अब नियमित दिनचर्या में आ गए हैं. ऐसे में अब कटौती का कोई औचित्य नहीं रह गया है. सचिव ने सभी शिक्षाधिकारियों से कहा है कि बच्चों के संपूर्ण विकास में केवल शैक्षिक प्रगति ही नहीं बल्कि शिक्षणेत्तर गतिविधियों में उनका प्रतिभाग करना नितांत आवश्यक है. नए सत्र में बच्चों का मानसिक, शारीरिक एवं भावनात्मक विकास भी सुनिश्चित कराएं.'


चार दिन में 92,60,512 कॉपियां जांची गईं : यूपी बोर्ड का मूल्यांकन कार्य प्रदेश के 258 केंद्र पर तेजी से जारी है. चार दिन के भीतर 92,60,512 कॉपियां जांची जा चुकी हैं. उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का लक्ष्य एक अप्रैल तक रखा गया है.

दो जिलों में तैनाती : सरकार ने मंगलवार को प्रदेश के शामली व बदायूं जिले में नए बेसिक शिक्षा अधिकारियों की तैनाती की है. मंगलवार को जारी आदेश में मेरठ स्थित मंडलीय मनोविज्ञान केंद्र में तैनात मंडलीय मनोविज्ञान अधिकारी कुमारी कोमल को शामली का बीएसए बनाया गया है, वहीं प्रवक्ता स्वाति भारती को बदायूं का नया बेसिक शिक्षा अधिकारी नियुक्त किया गया है.

यह भी पढ़ें : Earthquake Precautions: जानें किस सिस्मिक जोन में आती है दिल्ली, ये हैं भूकंप से बचने के उपाय

लखनऊ : माध्यमिक शिक्षा परिषद में यूपी बोर्ड की पाठ्यक्रमों में की गई कटौती को लागू कर दिया है. शैक्षणिक सत्र 2023-24 में शत प्रतिशत पाठ्यक्रम लागू होगा. नए सत्र 2023-24 में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की तैयारी शुरू कर दी है. नए सत्र में पाठ्यक्रम में 30 फीसदी की कटौती समाप्त कर दी जाएगी. स्कूलों में बच्चों को अब पूरा पाठ्यक्रम पढ़ाया जाएगा. ज्ञात हो कि कोरोना की वजह से माध्यमिक शिक्षा परिषद में पिछले दो वर्ष पाठ्यक्रम में कटौती की गई थी. यूपी बोर्ड के सचिव दिब्यकांत शुक्ल ने बताया कि 'एक अप्रैल से शुरू होने जा रहे नए सत्र से कक्षा 9 से 12 तक के सभी विषयों में संपूर्ण पाठ्यक्रम लागू किया जाएगा.

सचिव शिव कांत शुक्ला ने बताया कि 'बोर्ड इस प्रयास में है कि 2022-23 सत्र की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा की कॉपियों के मूल्यांकन के बाद जल्द से जल्द परीक्षा परिणाम घोषित कर स्कूलों में शैक्षणिक माहौल कायम कर दे. पिछले दो वर्षों के दौरान कोविड-19 की वजह से विद्यालयों में नियमित पठन-पाठन बाधित रहा था. इस कारण पाठ्यक्रम समिति ने विद्यार्थियों के हित को ध्यान में रखते हुए तीस फीसदी पाठ्यक्रम को समाप्त करने की संस्तुति की थी. अब वर्तमान में परिस्थितियां सामान्य होने के कारण नए सत्र से शत-प्रतिशत पाठ्यक्रम लागू किया जाएगा. आगामी सत्र में सभी स्कूलों में सभी विषयों में संपूर्ण पाठ्यक्रम के आधार पर पठन-पाठन होगा.' सचिव ने बताया कि 'माध्यमिक स्कूल दो वर्षों के बाद अब नियमित दिनचर्या में आ गए हैं. ऐसे में अब कटौती का कोई औचित्य नहीं रह गया है. सचिव ने सभी शिक्षाधिकारियों से कहा है कि बच्चों के संपूर्ण विकास में केवल शैक्षिक प्रगति ही नहीं बल्कि शिक्षणेत्तर गतिविधियों में उनका प्रतिभाग करना नितांत आवश्यक है. नए सत्र में बच्चों का मानसिक, शारीरिक एवं भावनात्मक विकास भी सुनिश्चित कराएं.'


चार दिन में 92,60,512 कॉपियां जांची गईं : यूपी बोर्ड का मूल्यांकन कार्य प्रदेश के 258 केंद्र पर तेजी से जारी है. चार दिन के भीतर 92,60,512 कॉपियां जांची जा चुकी हैं. उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का लक्ष्य एक अप्रैल तक रखा गया है.

दो जिलों में तैनाती : सरकार ने मंगलवार को प्रदेश के शामली व बदायूं जिले में नए बेसिक शिक्षा अधिकारियों की तैनाती की है. मंगलवार को जारी आदेश में मेरठ स्थित मंडलीय मनोविज्ञान केंद्र में तैनात मंडलीय मनोविज्ञान अधिकारी कुमारी कोमल को शामली का बीएसए बनाया गया है, वहीं प्रवक्ता स्वाति भारती को बदायूं का नया बेसिक शिक्षा अधिकारी नियुक्त किया गया है.

यह भी पढ़ें : Earthquake Precautions: जानें किस सिस्मिक जोन में आती है दिल्ली, ये हैं भूकंप से बचने के उपाय

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.