लखनऊ : यूपी बोर्ड 2023 की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा आज से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुरू हो रही है. यह परीक्षा 4 मार्च तक आयोजित होगी. राजधानी में यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए 127 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. परीक्षा कराने के लिए 5305 रक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है. साथ ही जिला विद्यालय निरीक्षक के नेतृत्व में 670 केंद्रों का औचक निरीक्षण करेंगे. परीक्षा के दौरान केंद्रों का गेट बंद मिलने पर केंद्र व्यवस्थापकों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं.
4 जोन में बांटे गए परीक्षा केंद्र : जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार पांडे ने बताया कि 'लखनऊ के परीक्षा केंद्रों को चार जोन में बांटा गया है. डीएम ने जोनवार 4 जोनल मजिस्ट्रेट, 16 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 126 स्टेटिक मजिस्ट्रेट लगाए हैं. आदर्श कारागार में बने परीक्षा केंद्र में दो महिला कैदी सहित 25 बंदी परीक्षा देंगे. इसमें दसवीं के 8 व 12वीं के 15 बंदी परीक्षा दे रहे हैं.
126 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा देंगे 103725 विद्यार्थी : यूपी बोर्ड की हाई स्कूल इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए राजधानी में 126 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. जहां पर 103725 विद्यार्थी परीक्षा देंगे. हाईस्कूल में 54907 छात्र-छात्राएं परीक्षा देंगे, जिसमें 27406 बालक व 27499 बालिकाएं हैं, वहीं इंटर में 24679 बालक व 24139 बालिकाएं परीक्षा दे रही हैं.
डीआईओएस राकेश कुमार पाण्डेय ने बताया कि 'राजधानी के सभी 126 परीक्षा केंद्रों पर प्रश्न पत्र, स्टेशनरी आदि जरूरी सामाग्री मुहैया करायी जा चुकी है. प्रश्न पत्र स्ट्रांग रूम में रखी डबल लॉक अलमारी में रखे गये हैं. परीक्षा केंद्रों के केंद्र व्यवस्थापकों को सख्त निर्देश दिये गये हैं कि वह स्ट्रांग रूम की सीसी कैमरे से निगरानी की जा रही है. केंद्र और वाह्य केंद्र व्यवस्थापक की मौजूदगी में यूपी बोर्ड के परीक्षा के कार्यक्रम के अनुसार विषयवार प्रश्न पत्र निकालेंगे. इन्हें अलमारी खोलने व बंद करने का समय और तारीख भी रजिस्टर में दर्ज करनी होगी.
दो पालियों में होगी परीक्षा : यूपी बोर्ड हाईस्कूल इंटरमीडिएट की परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएंगी. पहली पाली सुबह 8:00 से 11:15 तक व दूसरी पाली दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:15 बजे तक चलेगी. छात्रों को परीक्षा शुरू होने से पहले निर्धारित समय पर परीक्षा केंद्रों पर रिपोर्ट करना होगा. परीक्षा के लिए छात्रों को प्रवेश पत्र और स्कूल आईडी कार्ड लेकर परीक्षा केंद्रों पर जाना होगा.
8 हजार 753 केंद्रों पर होगी परीक्षा : इस बार भी वर्ष 2023 की नकल विहीन बोर्ड परीक्षाओं को सम्पन्न कराने के लिए प्रदेश में कुल 8753 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. प्रत्येक परीक्षा केंद्र के प्रत्येक कक्ष में सीसीटीवी, वॉइस रिकॉर्डर तथा राउटर संस्थापित किये गये हैं, जिसके माध्यम से सम्पूर्ण परीक्षा अवधि की लाइव मॉनीटरिंग वेबकास्टिंग के माध्यम से की गई है.
यूपी बोर्ड परीक्षा 2023 एक नजर
- हाईस्कूल में परीक्षार्थियों की संख्या 31,16,487
- इंटरमीडिएट में कुल परीक्षार्थियों की संख्या 27,69,258
- दोनो ही परीक्षा में कुल परीक्षार्थियों की संख्या 58,85,745
- 8753 केंद्र व्यवस्थापक, 8753 वाह्य केन्द्र व्यवस्थापक
- स्टैटिक मजिस्ट्रेट की संख्या 8753
- सेक्टर मैजिस्ट्रेट की संख्या 1390
- जोनल मैजिस्ट्रेट की संख्या 455
- कुल सचल दलों की संख्या 521
- राज्य स्तरीय पर्यवेक्षकों की संख्या 75
टोल फ्री नंबर पर करें शिकायत : माध्यमिक शिक्षा मंत्री ने बताया कि 'परीक्षा में गड़बड़ी की कोई शिकायत है तो उसे भी बताया जा सकेगा. इसके लिए लखनऊ से दो टोल फ्री नंबर 1800-180-6607, 1800-180-6608 और एक फैक्स नंबर 0522-2237607 जारी किया गया है. इसके साथ ही प्रयागराज के लिए टोल फ्री नंबर 1800-180-5310 और 1800-180 5312 नंबर जारी किया गया है, वहीं वाट्सऐप नंबर 9569790534 और ट्वीटर @upboardexam23 और ईमेल upboardexam2023@gmail.com और फेसबुक upboardexam23 भी शुरू की गई है.'
यह भी पढ़ें : UPSRTC : परिवहन निगम के एमडी ने की बड़ी कार्रवाई, तीन अधिकारी सस्पेंड