ETV Bharat / state

यूपी बोर्ड परीक्षाः नकलविहीन परीक्षा करवाने को प्रत्येक जिले में बना मॉनिटरिंग सेंटर - महोबा

यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 18 फरवरी से शुरू हो रही हैं. परीक्षाओं को नकल विहीन कराने के लिए सरकार ने कड़े इंतजाम किए हैं. प्रत्येक जिले के मॉनिटरिंग सेंटर को लखनऊ मॉनिटरिंग सेंटर से जोड़ा गया है. यह सेंटर पूरे प्रदेश के परीक्षा सेंटर पर नजर रखेगा.

etv bharat
यूपी बोर्ड परीक्षा 2020.
author img

By

Published : Feb 17, 2020, 10:34 PM IST

लखनऊः उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षाएं मंगलवार 18 फरवरी से शुरू हो रही हैं. इस बार इन परीक्षाओं को नकलविहीन करने के लिए प्रदेश की योगी सरकार ने कड़े इंतजाम किए हैं. पूरे प्रदेश के परीक्षा केंद्रों पर नजर रखने के लिए राजधानी लखनऊ में मॉनिटरिंग सेंटर की स्थापना की गई है. इसी सिलसिले में सोमवार को जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने सेंटर का निरीक्षण किया.

नकलविहीन परीक्षा करवाने पर जोर
लखनऊ के जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने आलाधिकारियों संग कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया. इस निरीक्षण में उनके साथ अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमरपाल सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक मुकेश सिंह और अन्य अधिकारी मौजूद रहे.

लखनऊ में परीक्षा की हो रहीं पुख्ता तैयारियां.

जिलाधिकारी ने दिए निर्देश

  • परीक्षा केंद्रों के मुख्य गेट पर चेकिंग व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए.
  • किसी भी अनाधिकृत व्यक्ति को सेंटर के अंदर प्रवेश नहीं दिया जाए.
  • कंट्रोल रूम की सुरक्षा के लिए 24 घंटे 4-4 सिक्योरिटी गार्ड तैनात किए जाएं.
  • कंट्रोल रूम में मंगलवार से सभी टीमें अपना काम करना शुरू कर दें.
  • प्रत्येक मंडल पर दो-दो व्यक्तियों की मॉनिटरिंग की ड्यूटी लगाई गई है.

महोबाः मंगलवार से शुरू हो रही बोर्ड परीक्षा को लेकर जनपद को 10 सेक्टर और 5 जोन में विभाजित किया गया है. इसके लिए सेक्टर और जोनल मजिस्ट्रेटों की तैनाती की गई है. इसके अतिरिक्त तीन उड़ाका दल का भी गठन किया गया है. जो परीक्षा के दौरान लगातार भ्रमणशील रहेंगे. किसी भी विषम परिस्थिति से निपटने के लिए इमरजेंसी स्वास्थ्य सेवा के तहत परीक्षा केंद्रों पर 108 एम्बुलेंस सेवा भी मुस्तैद रहेगी.

महोबा में सीसीटीवी से लैस हुए केंद्र.

इस वर्ष बोर्ड परीक्षा में 22,183 परीक्षार्थी शामिल होंगे. इसमें हाईस्कूल के 12,452 तथा इंटरमीडिएट के 9,731 परीक्षार्थी शामिल हैं. किसी भी परिस्थिति में नकल विहीन परीक्षा सम्पन्न कराने के लिए प्रदेश स्तरीय तथा जनपद स्तरीय कंट्रोल रूम बनाया गया है. इसमें वीडियो वाल के माध्यम से ऑनलाइन मॉनिटरिंग की जाएगी.

आजमगढ़ में परीक्षा की तैयारियां पूरी.

आजमगढ़ः यूपी बोर्ड परीक्षा के तहत जनपद में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं. सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से 68 स्टैटिक मजिस्ट्रेट और 38 सेक्टर में पूरे शहर को बांटा गया है. परीक्षा में हाईस्कूल में 1,06,831 परीक्षार्थी जबकि इंटरमीडिएट में 85,315 परीक्षार्थी शामिल होंगे. 280 केंद्रों पर होने वाली इस परीक्षा के लिए प्रशासन ने पांच फ्लाइंग स्क्वायड टीम का भी गठन किया है. जो जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में लगातार छापेमारी करेंगे. जिससे जनपद में नकल विहीन परीक्षा संपन्न कराई जा सके.

कल से शुरू होने वाली यूपी बोर्ड परीक्षा को नकल विहीन संपन्न कराने के लिए कंट्रोल रूम पूरी तरह से तैयार है. जनपद के 280 परीक्षा केंद्रों की मॉनिटरिंग करने के लिए यहां पर 20 कंप्यूटर लगाए गए हैं. 11 कंप्यूटर 15 परीक्षा केंद्रों की निगरानी करेंगे.
-विनोद शर्मा, जिला विद्यालय निरीक्षक

लखनऊः उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षाएं मंगलवार 18 फरवरी से शुरू हो रही हैं. इस बार इन परीक्षाओं को नकलविहीन करने के लिए प्रदेश की योगी सरकार ने कड़े इंतजाम किए हैं. पूरे प्रदेश के परीक्षा केंद्रों पर नजर रखने के लिए राजधानी लखनऊ में मॉनिटरिंग सेंटर की स्थापना की गई है. इसी सिलसिले में सोमवार को जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने सेंटर का निरीक्षण किया.

नकलविहीन परीक्षा करवाने पर जोर
लखनऊ के जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने आलाधिकारियों संग कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया. इस निरीक्षण में उनके साथ अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमरपाल सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक मुकेश सिंह और अन्य अधिकारी मौजूद रहे.

लखनऊ में परीक्षा की हो रहीं पुख्ता तैयारियां.

जिलाधिकारी ने दिए निर्देश

  • परीक्षा केंद्रों के मुख्य गेट पर चेकिंग व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए.
  • किसी भी अनाधिकृत व्यक्ति को सेंटर के अंदर प्रवेश नहीं दिया जाए.
  • कंट्रोल रूम की सुरक्षा के लिए 24 घंटे 4-4 सिक्योरिटी गार्ड तैनात किए जाएं.
  • कंट्रोल रूम में मंगलवार से सभी टीमें अपना काम करना शुरू कर दें.
  • प्रत्येक मंडल पर दो-दो व्यक्तियों की मॉनिटरिंग की ड्यूटी लगाई गई है.

महोबाः मंगलवार से शुरू हो रही बोर्ड परीक्षा को लेकर जनपद को 10 सेक्टर और 5 जोन में विभाजित किया गया है. इसके लिए सेक्टर और जोनल मजिस्ट्रेटों की तैनाती की गई है. इसके अतिरिक्त तीन उड़ाका दल का भी गठन किया गया है. जो परीक्षा के दौरान लगातार भ्रमणशील रहेंगे. किसी भी विषम परिस्थिति से निपटने के लिए इमरजेंसी स्वास्थ्य सेवा के तहत परीक्षा केंद्रों पर 108 एम्बुलेंस सेवा भी मुस्तैद रहेगी.

महोबा में सीसीटीवी से लैस हुए केंद्र.

इस वर्ष बोर्ड परीक्षा में 22,183 परीक्षार्थी शामिल होंगे. इसमें हाईस्कूल के 12,452 तथा इंटरमीडिएट के 9,731 परीक्षार्थी शामिल हैं. किसी भी परिस्थिति में नकल विहीन परीक्षा सम्पन्न कराने के लिए प्रदेश स्तरीय तथा जनपद स्तरीय कंट्रोल रूम बनाया गया है. इसमें वीडियो वाल के माध्यम से ऑनलाइन मॉनिटरिंग की जाएगी.

आजमगढ़ में परीक्षा की तैयारियां पूरी.

आजमगढ़ः यूपी बोर्ड परीक्षा के तहत जनपद में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं. सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से 68 स्टैटिक मजिस्ट्रेट और 38 सेक्टर में पूरे शहर को बांटा गया है. परीक्षा में हाईस्कूल में 1,06,831 परीक्षार्थी जबकि इंटरमीडिएट में 85,315 परीक्षार्थी शामिल होंगे. 280 केंद्रों पर होने वाली इस परीक्षा के लिए प्रशासन ने पांच फ्लाइंग स्क्वायड टीम का भी गठन किया है. जो जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में लगातार छापेमारी करेंगे. जिससे जनपद में नकल विहीन परीक्षा संपन्न कराई जा सके.

कल से शुरू होने वाली यूपी बोर्ड परीक्षा को नकल विहीन संपन्न कराने के लिए कंट्रोल रूम पूरी तरह से तैयार है. जनपद के 280 परीक्षा केंद्रों की मॉनिटरिंग करने के लिए यहां पर 20 कंप्यूटर लगाए गए हैं. 11 कंप्यूटर 15 परीक्षा केंद्रों की निगरानी करेंगे.
-विनोद शर्मा, जिला विद्यालय निरीक्षक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.