लखनऊ: शिक्षा विभाग के अधिकारी उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा उत्तर पुस्तिका के मूल्यांकन की तैयारी में जोर-शोर से जुट गए हैं. मंगलवार से शुरू होने वाले मूल्यांकन के लिए राजधानी में मूल्यांकन केंद्रों का रविवार को सैनिटाइजेशन कराया गया.
राजधानी में बनाए गए चार मूल्यांकन केंद्र
जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. मुकेश कुमार सिंह ने रविवार को मूल्यांकन केंद्रों का कार्यक्रम भी जारी किया. राजधानी में चार मूल्यांकन केंद्र बनाए गए हैं, जिसमें राजकीय हुसैनाबाद इंटर कॉलेज, राजकीय जुबली इंटर कॉलेज, राजकीय इंटर निशातगंज और अमीनाबाद इंटर कॉलेज शामिल हैं.
सोशल डिस्टेंस का रखा जाएगा ध्यान
उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण को ध्यान में रखते हुए सोशल डिस्टेंस सिद्धांत के तहत परीक्षकों के बैठने की व्यवस्था की जा रही है. एक पक्ष में केवल 11 शिक्षक उपस्थित रहेंगे. मूल्यांकन केंद्र वाले विद्यालयों में साफ-सफाई के साथ सैनिटाइजेशन की कार्रवाई कराई जा रही है. मूल्यांकन केंद्र पर आने वाले सभी परीक्षकों को थर्मल स्कैनर से तापमान की जांच करने के बाद ही प्रवेश दिया जाएगा और उनका हाथ भी सैनिटाइज कराया जाएगा.
कोरोना वायरस प्रोटोकॉल का करना होगा पालन
सभी परीक्षकों को कोरोना वायरस प्रोटोकॉल का पालन करना होगा. इनको यूपी बोर्ड की ओर से जारी नियुक्ति पत्र और विद्यालय का पहचान पत्र अपने साथ लाना होगा, जिससे उन्हें रास्ते में कोई असुविधा न हो. सभी चारों परीक्षा केंद्रों और विषय वार मूल्यांकन कार्य का निर्धारण किया गया है. इसी के अनुसार उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कराया जाएगा. मूल्यांकन कार्य सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक कराए जाएंगे.