ETV Bharat / state

UP Board Exam 2022: 20 मार्च के बाद बोर्ड परीक्षाओं के लिए तैयार रहें छात्र - सेंट्रलाइज्ड विजिलेंस सेंटर

यूपी बोर्ड परीक्षा डेट को लेकर माध्यमिक शिक्षा परिषद से सूत्रों के अनुसार आई जानकारी. 20 मार्च के बाद कभी-भी आ सकती है 10वीं और 12वीं की परीक्षा डेट. इस बार यूपी बोर्ड की परीक्षा में बैठेंगे करीब 53 लाख छात्र-छात्राएं. 10वीं के 28 लाख तो 12वीं के छात्रों की संख्या है लगभग 24 लाख.

ETV Bharat
UP Board Exam 2022
author img

By

Published : Feb 26, 2022, 12:48 PM IST

लखनऊः यूपी में विधानसभा चुनाव 2022 सात चरण में संपन्न होना है. ऐसे में 4 चरण संपन्न हो चुके हैं. 10 मार्च को नतीजे भी आ जाएंगे. इन सबके बीच यूपी बोर्ड परीक्षा डेट को लेकर 10वीं और 12वीं के छात्र परेशान हैं. ऐसे में माध्यमिक शिक्षा परिषद सूत्रों से आई जानकारी के अनुसार मार्च या अप्रैल में पेपर हो सकता है. चुनाव के नतीजे जारी होने के बाद कम से कम 15 दिन का समय लगेगा. ऐसे में 20 मार्च के बाद कभी-भी परीक्षा डेट आने की उम्मीद है.

यह भी पढ़ें- कैमरे की निगरानी में होंगे एक लाख से ज्यादा छात्र, कराई जाएगी नकलविहीन परीक्षा : प्रो.विनय पाठक


जानकारों के अनुसार, चुनाव के नतीजे जारी होने की तिथि के आसपास ही परीक्षा का कार्यक्रम घोषित किया जाएगा. इस बार यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाओं में करीब 52 लाख छात्र-छात्राओं को शामिल होना है. इसमें कक्षा 10वीं के छात्रों की करीब 28 लाख और 12वीं के छात्रों की संख्या लगभग 24 लाख हैं.

माध्यमिक शिक्षा परिषद ने परीक्षाओं की तैयारी शुरू कर दी है. प्रदेश भर में परीक्षा के लिए 8373 केन्द्र बनाए जा रहे हैं. इसके साथ ही छात्रों की प्री बोर्ड परीक्षाएं शुरू हो गई हैं. परीक्षा में नकल माफिया पर लगाम लगाने के लिए भी व्यवस्था की जा रही है.

लखनऊ स्थित मुख्यालय पर एक सेंट्रलाइज्ड विजिलेंस सेंटर बनाया जा रहा है. यहां से सीसीटीवी के माध्यम से सभी जिलों के केन्द्रों पर नजर रखी जाएगी. इसी तरह हर जिले में भी इस तरह का विजिलेंस सेंटर बनाया जा रहा है. राजधानी लखनऊ में यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए 126 केन्द्र बनाए गए हैं. इसमें एक जेल भी शामिल है.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊः यूपी में विधानसभा चुनाव 2022 सात चरण में संपन्न होना है. ऐसे में 4 चरण संपन्न हो चुके हैं. 10 मार्च को नतीजे भी आ जाएंगे. इन सबके बीच यूपी बोर्ड परीक्षा डेट को लेकर 10वीं और 12वीं के छात्र परेशान हैं. ऐसे में माध्यमिक शिक्षा परिषद सूत्रों से आई जानकारी के अनुसार मार्च या अप्रैल में पेपर हो सकता है. चुनाव के नतीजे जारी होने के बाद कम से कम 15 दिन का समय लगेगा. ऐसे में 20 मार्च के बाद कभी-भी परीक्षा डेट आने की उम्मीद है.

यह भी पढ़ें- कैमरे की निगरानी में होंगे एक लाख से ज्यादा छात्र, कराई जाएगी नकलविहीन परीक्षा : प्रो.विनय पाठक


जानकारों के अनुसार, चुनाव के नतीजे जारी होने की तिथि के आसपास ही परीक्षा का कार्यक्रम घोषित किया जाएगा. इस बार यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाओं में करीब 52 लाख छात्र-छात्राओं को शामिल होना है. इसमें कक्षा 10वीं के छात्रों की करीब 28 लाख और 12वीं के छात्रों की संख्या लगभग 24 लाख हैं.

माध्यमिक शिक्षा परिषद ने परीक्षाओं की तैयारी शुरू कर दी है. प्रदेश भर में परीक्षा के लिए 8373 केन्द्र बनाए जा रहे हैं. इसके साथ ही छात्रों की प्री बोर्ड परीक्षाएं शुरू हो गई हैं. परीक्षा में नकल माफिया पर लगाम लगाने के लिए भी व्यवस्था की जा रही है.

लखनऊ स्थित मुख्यालय पर एक सेंट्रलाइज्ड विजिलेंस सेंटर बनाया जा रहा है. यहां से सीसीटीवी के माध्यम से सभी जिलों के केन्द्रों पर नजर रखी जाएगी. इसी तरह हर जिले में भी इस तरह का विजिलेंस सेंटर बनाया जा रहा है. राजधानी लखनऊ में यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए 126 केन्द्र बनाए गए हैं. इसमें एक जेल भी शामिल है.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.