ETV Bharat / state

UP BOARD EXAM 2021: पिछले साल की तुलना में बढ़ी परीक्षा केंद्रों की संख्या - बढ़ाए गए 714 परीक्षा केंद्र

यूपी बोर्ड परीक्षा 2021 इस बार प्रदेश के कुल 8 हजार 497 केंद्रों पर आयोजित होगी. पिछले साल की तुलना में इस बार 714 परीक्षा केंद्र अधिक बनाए गए हैं.

up board exam 2021
यूपी बोर्ड परीक्षा 2021.
author img

By

Published : Feb 1, 2021, 10:04 PM IST

लखनऊ: यूपी बोर्ड के सत्र 2021 में 10वीं व 12वीं परीक्षा के लिए पंजीकृत कुल 56 लाख 03 हजार 813 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं. इनके लिए 8 हजार 497 परीक्षा केंद्र निर्धारित किए गए हैं, जो कि पिछले साल की अपेक्षा में 714 परीक्षा केंद्र (करीब 9.17 प्रतिशत) अधिक बनाए गए हैं. यह जानकारी सोमवार को उपमुख्यमंत्री डॉक्टर दिनेश शर्मा ने दी.

उपमुख्यमंत्री ने बताया कि वैश्विक महामारी कोरोना के चलते निर्धारित गाइडलाइन के अनुसार परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए ही परीक्षा केंद्रों का निर्धारण किया गया है. सत्र 2021 की बोर्ड परीक्षा के लिए कुल 8 हजार 497 परीक्षा केंद्रों का निर्धारण किया गया है. इनमें 600 राजकीय, 3,596 राजकीय सहायता प्राप्त और 4,301 वित्तविहीन विद्यालय परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. बता दें कि पिछले साल की अपेक्षा इस वर्ष राजकीय विद्यालय बने परीक्षा केंद्रों में 149 और राजकीय सहायता प्राप्त विद्यालयों में 196 केंद्रों की वृद्धि हुई है.

बता दें कि वर्ष 2020 की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट में पंजीकृत हुए 56 लाख 10 हजार 819 परीक्षार्थियों के लिए 7 हजार 783 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे, जिनमें से 451 राजकीय, 3 हजार 400 राजकीय सहायता और 3 हजार 932 वित्तविहीन विद्यालय परीक्षा केंद्र निर्धारित किए गए थे. इस वर्ष पिछले साल की अपेक्षा में 714 परीक्षा केंद्र अधिक बनाए गए हैं.

लखनऊ: यूपी बोर्ड के सत्र 2021 में 10वीं व 12वीं परीक्षा के लिए पंजीकृत कुल 56 लाख 03 हजार 813 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं. इनके लिए 8 हजार 497 परीक्षा केंद्र निर्धारित किए गए हैं, जो कि पिछले साल की अपेक्षा में 714 परीक्षा केंद्र (करीब 9.17 प्रतिशत) अधिक बनाए गए हैं. यह जानकारी सोमवार को उपमुख्यमंत्री डॉक्टर दिनेश शर्मा ने दी.

उपमुख्यमंत्री ने बताया कि वैश्विक महामारी कोरोना के चलते निर्धारित गाइडलाइन के अनुसार परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए ही परीक्षा केंद्रों का निर्धारण किया गया है. सत्र 2021 की बोर्ड परीक्षा के लिए कुल 8 हजार 497 परीक्षा केंद्रों का निर्धारण किया गया है. इनमें 600 राजकीय, 3,596 राजकीय सहायता प्राप्त और 4,301 वित्तविहीन विद्यालय परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. बता दें कि पिछले साल की अपेक्षा इस वर्ष राजकीय विद्यालय बने परीक्षा केंद्रों में 149 और राजकीय सहायता प्राप्त विद्यालयों में 196 केंद्रों की वृद्धि हुई है.

बता दें कि वर्ष 2020 की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट में पंजीकृत हुए 56 लाख 10 हजार 819 परीक्षार्थियों के लिए 7 हजार 783 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे, जिनमें से 451 राजकीय, 3 हजार 400 राजकीय सहायता और 3 हजार 932 वित्तविहीन विद्यालय परीक्षा केंद्र निर्धारित किए गए थे. इस वर्ष पिछले साल की अपेक्षा में 714 परीक्षा केंद्र अधिक बनाए गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.