ETV Bharat / state

कल से शुरू हो रही यूपी बोर्ड की परीक्षाएं, नकल विहीन परीक्षा कराने को प्रशासन सख्त - नकल विहीन परीक्षा कराने को प्रशासन सख्त

यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट और हाई स्कूल की परीक्षा 18 फरवरी से शुरू हो रही है. प्रदेश के कई जिलों सहारनपुर, अंबेडकरनगर, जालौन व कानपुर देहात में नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए प्रशासन सख्त है.

etv bharat
यूपी बोर्ड परीक्षा 2020
author img

By

Published : Feb 17, 2020, 11:46 PM IST

लखनऊ : यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट और हाई स्कूल की परीक्षा 18 फरवरी से शुरू हो रही है. प्रदेश के कई जिलों सहारनपुर, अंबेडकरनगर, जालौन व कानपुर देहात में नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए प्रशासन सख्त है.

सहारनपुर में 71,701 छात्र-छात्राएं होंगे सम्मिलित

2019-20 की उत्तर प्रदेश बोर्ड की परीक्षा शुरू होने जा रही है. शासन प्रशासन नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए न सिर्फ सीसीटीवी का सहारा ले रहा है, बल्कि सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं. जनपद सहारनपुर में 90 परीक्षा केंद्रों पर कुल 71,701 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं. अपर जिला अधिकारी प्रशासनिक एस. बी. सिंह ने बताया कि पारदर्शी परीक्षा कराने के लिए जिले को 6 जोन में बांट कर जोनल मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं. खास बात ये है कि उत्तर पुस्तिका के साथ प्रश्न पत्र के पैकेट को कैमरों के सामने खोलने के निर्देश दिए गए हैं. जिले में एक कंट्रोल रूम बनाया गया है, जहां से विशेष टीम सभी परीक्षा केंद्रों पर निगरानी रखेंगी.

सहारनपुर में सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में होगी बोर्ड परीक्षा.

जिले के सभी 90 परीक्षा केंद्रों पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट भी नियुक्त किये गए हैं, जो लगातार परीक्षा को मॉनिटर करेंगे. जिले में हाईस्कूल के 38,224, जबकि इंटरमीडिएट के 33,477 छात्र-छात्राएं परीक्षा में सम्मिलित होंगे. अपर जिला अधिकारी ने बताया कि परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र पर पहुंचने में परेशानी ना हो, इसके लिए भारी वाहनों पर नो एंट्री लगा दी है.

अंबेडकरनगर में एसटीएफ करेगी निगरानी

मंगलवार से हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड की परीक्षाएं शुरू हो रही हैं. इसके लिए प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली है. जिले में बोर्ड की परीक्षा के लिए कुल 117 केंद्र बनाए गए हैं. जिनमें 6 राजकीय कॉलेज, 58 वित्त विहीन विद्यालय, 53 सहायता प्राप्त विद्यालयों को केंद्र बनाया गया है, जिसमें 79 हजार 361 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे.

अंबेडकरनगर में नकल विहीन परीक्षा कराने को लेकर प्रशासन मुस्तैद.

जिला विद्यालय निरीक्षक विनोद कुमार सिंह ने बताया कि हाईस्कूल में 44,449 परीक्षार्थी और इंटर के 34 हजार 912 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे. हाईस्कूल की परीक्षा सुबह 8 बजे से 11 बजकर 15 मिनट तक और इंटरमीडिएट की परीक्षा 2 बजे से 5 बजे तक होगी. परीक्षा केंद्रों में दो-दो सीसीटीवी लगाए गए हैं. साथ वाइस रिकॉर्डर की भी व्यवस्था की गई है. नकल रोकने के लिए पूरे जिले को 5 जोन और 22 सेक्टरों में बांटा गया है. 7 सचल दल का भी गठन किया गया है. जिले में दो सुपर जोन बनाए गए हैं, जिसकी निगरानी सीडीओ और एडीएम करेंगे.

जालौन में सभी परीक्षा केंद्रों पर मॉनिटरिंग सेल के जरिए रखी जाएगी नजर

यूपी बोर्ड परीक्षाओं को नकल विहीन कराने के लिए शासन के आदेश पर प्रशासन ने जिले में 57 परीक्षा केंद्रों को सीसीटीवी से लैस कर दिया गया है. परीक्षा केंद्रों की मॉनिटरिंग के लिए उरई मुख्यालय के राजकीय इंटर कॉलेज में मॉनिटरिंग सेल बनाया गया है. जहां डीआईओएस भगवत पटेल की अध्यक्षता में एक टीम गठित की गई है, जो लगातार सभी केंद्रों पर नजर बनाए रखेगी.

जालौन में नकल विहीन परीक्षा कराने को प्रशासन सख्त.

डीआईओएस भगवत पटेल ने बताया कि यूपी बोर्ड परीक्षाओं को नकल विहीन और गुणवत्ता पूर्वक कराए जाने के उद्देश्य से सभी परीक्षा केंद्रों में सीसीटीवी लगाए गए हैं. परीक्षा केंद्रों के प्रवेश द्वार पर भी इस बार कैमरे लगवाए गए हैं, जिससे आने और जाने वालों पर निगरानी रखी जाएगी. मॉनिटरिंग सेल के जरिए किसी भी परीक्षा केंद्र में संदेह लगने पर उससे सीधी बात की जा सकती है. परीक्षा केंद्रों पर इंटरनेट और बिजली की व्यवस्था ठीक हो, इसके लिए स्कूल संचालकों को सख्त निर्देश दिए गए हैं.

कानपुर देहात में ग्रामीण क्षेत्रों के परीक्षा केंद्र भी हैं हाईटेक

यूपी बोर्ड परीक्षा को लेकर जनपद कानपुर देहात में कुल 5 सचल दल, 1 रिजर्व सचल दल नियुक्त किया गया है. 73 परीक्षा केंद्रों पर प्रत्येक विद्यालय के प्रवेश द्वार सहित कक्ष में वॉयस रिकार्डिंग युक्त सीसीटीवी लगवाए गए हैं.

कानपुर देहात में हाईटेक होगी बोर्ड की परीक्षा.

जिला विद्यालय निरीक्षक अरविन्द कुमार द्विवेदी ने बताया कि जिलाधिकारी के नेतृत्व में नकल विहीन परीक्षा कराने को लेकर हाइटेक व डिजिटल व्यवस्था की गई है. सभी परीक्षा केंद्रों पर वॉयस रिकॉर्डिंग कैमरे की व्यवस्था की गई है.

लखनऊ : यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट और हाई स्कूल की परीक्षा 18 फरवरी से शुरू हो रही है. प्रदेश के कई जिलों सहारनपुर, अंबेडकरनगर, जालौन व कानपुर देहात में नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए प्रशासन सख्त है.

सहारनपुर में 71,701 छात्र-छात्राएं होंगे सम्मिलित

2019-20 की उत्तर प्रदेश बोर्ड की परीक्षा शुरू होने जा रही है. शासन प्रशासन नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए न सिर्फ सीसीटीवी का सहारा ले रहा है, बल्कि सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं. जनपद सहारनपुर में 90 परीक्षा केंद्रों पर कुल 71,701 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं. अपर जिला अधिकारी प्रशासनिक एस. बी. सिंह ने बताया कि पारदर्शी परीक्षा कराने के लिए जिले को 6 जोन में बांट कर जोनल मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं. खास बात ये है कि उत्तर पुस्तिका के साथ प्रश्न पत्र के पैकेट को कैमरों के सामने खोलने के निर्देश दिए गए हैं. जिले में एक कंट्रोल रूम बनाया गया है, जहां से विशेष टीम सभी परीक्षा केंद्रों पर निगरानी रखेंगी.

सहारनपुर में सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में होगी बोर्ड परीक्षा.

जिले के सभी 90 परीक्षा केंद्रों पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट भी नियुक्त किये गए हैं, जो लगातार परीक्षा को मॉनिटर करेंगे. जिले में हाईस्कूल के 38,224, जबकि इंटरमीडिएट के 33,477 छात्र-छात्राएं परीक्षा में सम्मिलित होंगे. अपर जिला अधिकारी ने बताया कि परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र पर पहुंचने में परेशानी ना हो, इसके लिए भारी वाहनों पर नो एंट्री लगा दी है.

अंबेडकरनगर में एसटीएफ करेगी निगरानी

मंगलवार से हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड की परीक्षाएं शुरू हो रही हैं. इसके लिए प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली है. जिले में बोर्ड की परीक्षा के लिए कुल 117 केंद्र बनाए गए हैं. जिनमें 6 राजकीय कॉलेज, 58 वित्त विहीन विद्यालय, 53 सहायता प्राप्त विद्यालयों को केंद्र बनाया गया है, जिसमें 79 हजार 361 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे.

अंबेडकरनगर में नकल विहीन परीक्षा कराने को लेकर प्रशासन मुस्तैद.

जिला विद्यालय निरीक्षक विनोद कुमार सिंह ने बताया कि हाईस्कूल में 44,449 परीक्षार्थी और इंटर के 34 हजार 912 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे. हाईस्कूल की परीक्षा सुबह 8 बजे से 11 बजकर 15 मिनट तक और इंटरमीडिएट की परीक्षा 2 बजे से 5 बजे तक होगी. परीक्षा केंद्रों में दो-दो सीसीटीवी लगाए गए हैं. साथ वाइस रिकॉर्डर की भी व्यवस्था की गई है. नकल रोकने के लिए पूरे जिले को 5 जोन और 22 सेक्टरों में बांटा गया है. 7 सचल दल का भी गठन किया गया है. जिले में दो सुपर जोन बनाए गए हैं, जिसकी निगरानी सीडीओ और एडीएम करेंगे.

जालौन में सभी परीक्षा केंद्रों पर मॉनिटरिंग सेल के जरिए रखी जाएगी नजर

यूपी बोर्ड परीक्षाओं को नकल विहीन कराने के लिए शासन के आदेश पर प्रशासन ने जिले में 57 परीक्षा केंद्रों को सीसीटीवी से लैस कर दिया गया है. परीक्षा केंद्रों की मॉनिटरिंग के लिए उरई मुख्यालय के राजकीय इंटर कॉलेज में मॉनिटरिंग सेल बनाया गया है. जहां डीआईओएस भगवत पटेल की अध्यक्षता में एक टीम गठित की गई है, जो लगातार सभी केंद्रों पर नजर बनाए रखेगी.

जालौन में नकल विहीन परीक्षा कराने को प्रशासन सख्त.

डीआईओएस भगवत पटेल ने बताया कि यूपी बोर्ड परीक्षाओं को नकल विहीन और गुणवत्ता पूर्वक कराए जाने के उद्देश्य से सभी परीक्षा केंद्रों में सीसीटीवी लगाए गए हैं. परीक्षा केंद्रों के प्रवेश द्वार पर भी इस बार कैमरे लगवाए गए हैं, जिससे आने और जाने वालों पर निगरानी रखी जाएगी. मॉनिटरिंग सेल के जरिए किसी भी परीक्षा केंद्र में संदेह लगने पर उससे सीधी बात की जा सकती है. परीक्षा केंद्रों पर इंटरनेट और बिजली की व्यवस्था ठीक हो, इसके लिए स्कूल संचालकों को सख्त निर्देश दिए गए हैं.

कानपुर देहात में ग्रामीण क्षेत्रों के परीक्षा केंद्र भी हैं हाईटेक

यूपी बोर्ड परीक्षा को लेकर जनपद कानपुर देहात में कुल 5 सचल दल, 1 रिजर्व सचल दल नियुक्त किया गया है. 73 परीक्षा केंद्रों पर प्रत्येक विद्यालय के प्रवेश द्वार सहित कक्ष में वॉयस रिकार्डिंग युक्त सीसीटीवी लगवाए गए हैं.

कानपुर देहात में हाईटेक होगी बोर्ड की परीक्षा.

जिला विद्यालय निरीक्षक अरविन्द कुमार द्विवेदी ने बताया कि जिलाधिकारी के नेतृत्व में नकल विहीन परीक्षा कराने को लेकर हाइटेक व डिजिटल व्यवस्था की गई है. सभी परीक्षा केंद्रों पर वॉयस रिकॉर्डिंग कैमरे की व्यवस्था की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.