ETV Bharat / state

यूपी बोर्डः 9वीं से 12वीं के सिलेबस में 30 प्रतिशत की कटौती - due to corona did not study in up

कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा शैक्षिक सत्र 2020-21 के लिए कक्षा 9वीं से 12वीं तक के सिलेबस में 30 प्रतिशत तक की कटौती कर दी है.

lucknow
यूपी बोर्ड ने की सिलेबस में कटौती
author img

By

Published : Dec 23, 2020, 10:29 PM IST

लखनऊः कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा शैक्षिक सत्र 2020-21 के लिए कक्षा 9वीं से 12वीं तक के सिलेबस में 30 प्रतिशत तक की कटौती कर दी है. बुधवार को यह जानकारी माध्यमिक शिक्षा परिषद के सचिव दिव्यकान्त शुक्ल ने दी है. इसी के साथ बोर्ड ने अपना नया सिलेबस आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर भी जारी कर दिया है.

'कोरोना के चलते सिलेबस में कटौती'
यूपी बोर्ड ने कहा, जो विषय छोड़ दिए गए हैं. उनका चयन सावधानीपूर्वक किया गया है. हमारा उद्देश्य सिलेबस को कम करना है. देश के अन्य शिक्षा बोर्डों ने अपने सिलेबस में कटौती की है. उसी को देखते हुए यूपी बोर्ड ने यह फैसला लिया है. जिससे इस महामारी के दौर में छात्रों को अतिरिक्त नुकसान न पहुंचे. माध्यमिक शिक्षा परिषद के सचिव ने बताया कि सिलेबस संबंधी विवरण प्रदेश के सभी विद्यालयों के प्रधानाचार्यों को संबंधित जिला विद्यालय निरीक्षक के माध्यम से उपलब्ध करा दिए गए हैं.

'70 प्रतिशत पाठ्यक्रम पर होगी परीक्षा'
उन्होंने बताया कि संक्षिप्त किया गया पाठ्यक्रम परिषद की वेबसाइट पर भी उपलब्ध है. साल 2021 की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा 70 प्रतिशत पाठ्यक्रम के आधार पर आयोजित की जाएगी. आपको बता दें कि कोरोना संकट को देखते हुए पूरे देश में छात्रों के सिलेबस को लेकर चर्चा हो रही थी. जिसे लेकर अभ‍िभावकों ने भी सोशल मीडिया के जरिये सिलेबस को घटाने की मांग की थी.

लखनऊः कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा शैक्षिक सत्र 2020-21 के लिए कक्षा 9वीं से 12वीं तक के सिलेबस में 30 प्रतिशत तक की कटौती कर दी है. बुधवार को यह जानकारी माध्यमिक शिक्षा परिषद के सचिव दिव्यकान्त शुक्ल ने दी है. इसी के साथ बोर्ड ने अपना नया सिलेबस आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर भी जारी कर दिया है.

'कोरोना के चलते सिलेबस में कटौती'
यूपी बोर्ड ने कहा, जो विषय छोड़ दिए गए हैं. उनका चयन सावधानीपूर्वक किया गया है. हमारा उद्देश्य सिलेबस को कम करना है. देश के अन्य शिक्षा बोर्डों ने अपने सिलेबस में कटौती की है. उसी को देखते हुए यूपी बोर्ड ने यह फैसला लिया है. जिससे इस महामारी के दौर में छात्रों को अतिरिक्त नुकसान न पहुंचे. माध्यमिक शिक्षा परिषद के सचिव ने बताया कि सिलेबस संबंधी विवरण प्रदेश के सभी विद्यालयों के प्रधानाचार्यों को संबंधित जिला विद्यालय निरीक्षक के माध्यम से उपलब्ध करा दिए गए हैं.

'70 प्रतिशत पाठ्यक्रम पर होगी परीक्षा'
उन्होंने बताया कि संक्षिप्त किया गया पाठ्यक्रम परिषद की वेबसाइट पर भी उपलब्ध है. साल 2021 की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा 70 प्रतिशत पाठ्यक्रम के आधार पर आयोजित की जाएगी. आपको बता दें कि कोरोना संकट को देखते हुए पूरे देश में छात्रों के सिलेबस को लेकर चर्चा हो रही थी. जिसे लेकर अभ‍िभावकों ने भी सोशल मीडिया के जरिये सिलेबस को घटाने की मांग की थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.