ETV Bharat / state

यूपी बोर्ड ने मांगा 10वीं के छात्रों के प्री बोर्ड व छमाही परीक्षा के अंक, किया जा सकता है प्रमोट - Promotion of students on the basis of pre board examination

कोरोना संक्रमण को देखते हुए केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से लेकर सीआईएससी तक ने अपनी दसवीं की परीक्षाओं को इस साल स्थगित कर दिया. परीक्षाएं कराने के स्थान पर दोनों ही शिक्षा बोर्ड अपने-अपने स्तर पर फार्मूला लेकर आए हैं. अब माध्यमिक शिक्षा परिषद ने दसवीं के सभी छात्र छात्राओं के छमाही परीक्षा और प्री बोर्ड परीक्षाओं में प्राप्त अंकों की जानकारी मांगी है. सभी स्कूलों को 24 घंटे के अंदर यह जानकारियां बोर्ड की वेबसाइट upmsp.edu.in  पर अपलोड करने को कहा गया है.

यूपी बोर्ड के 10वीं छात्रों को किया जाएगा प्रमोट
यूपी बोर्ड के 10वीं छात्रों को किया जाएगा प्रमोट
author img

By

Published : May 18, 2021, 6:42 AM IST

लखनऊः प्रदेश भर के यूपी बोर्ड दसवीं के करीब 27 लाख छात्र-छात्राओं के लिए एक अच्छी खबर है. माध्यमिक शिक्षा परिषद ने दसवीं के सभी छात्र छात्राओं के छमाही परीक्षा और प्री बोर्ड परीक्षाओं में प्राप्त अंकों की जानकारी मांगी है. सभी स्कूलों को 24 घंटे के अंदर यह जानकारियां बोर्ड की वेबसाइट upmsp.edu.in पर अपलोड करने को कहा गया है. उम्मीद जताई जा रही है कि इसके आधार पर बोर्ड के स्तर पर बच्चों को अगली कक्षा में प्रमोट करने का कार्यक्रम तैयार किया जा रहा है.

यूपी बोर्ड के सचिव दिव्यकांत शुक्ल ने इस संबंध में सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों को तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं. सभी स्कूलों को 18 मई तक यह सूचनाएं उपलब्ध करानी हैं.


सीबीएसई जैसा फार्मूला कर रहे थे तैयार
कोरोना संक्रमण को देखते हुए केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से लेकर सीआईएससी तक ने अपनी दसवीं की परीक्षाओं को इस साल स्थगित कर दिया. परीक्षाएं कराने के स्थान पर दोनों ही शिक्षा बोर्ड अपने अपने स्तर पर फार्मूला लेकर आए हैं.

पढ़ें- प्राथमिक शिक्षक संघ ने जारी की चुनाव ड्यूटी के दौरान मरने वाले शिक्षकों की सूची

सीबीएसई ने अपने दसवीं के छात्र-छात्राओं को प्रमोट करने के लिए विद्यालय स्तर पर समिति का गठन किया है. यह समिति छात्र के साल भर किए प्रदर्शन का मूल्यांकन कर रही है. इसके अलावा बोर्ड ने अंकों का विभाजन भी कर रखा है. जिसके हिसाब से अंतिम रूप से अंक बोर्ड को भेजे जाने हैं. वहीं बोर्ड के स्तर पर 20 जून को नतीजे जारी करने की तैयारी की जा रही है.

सीआईएससी ने आईसीएसई के बच्चों के मूल्यांकन के लिए नौवीं और दसवीं दोनों कक्षाओं में उनके प्रदर्शन को आधार बनाने का फैसला लिया है. काउंसिल ने अपने सभी स्कूलों को फार्मूला भेज दिया है. उसके आधार पर बच्चों के अंक उपलब्ध कराने के लिए कहा है.

20 मई के बाद जारी करेंगे यूपी बोर्ड
यूपी बोर्ड के दसवीं और 12वीं की परीक्षाओं के संबंध में 20 मई के बाद स्थिति स्पष्ट होगी. उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा की ओर से बीते दिनों जारी किए गए बयान में साफ कहा गया है कि सरकार ने 20 मई से ऑनलाइन कक्षाओं की शुरुआत करने की अनुमति दे दी है. उसी के साथ बोर्ड परीक्षाओं के संबंध में भी तस्वीर स्पष्ट कर दी जाएगी. हालांकि, सोमवार को बोर्ड के सचिव की ओर से जारी पत्र के बाद उम्मीद जताई जा रही है कि दसवीं के छात्रों को परीक्षा नहीं देनी होगी और बोर्ड ने सीधे प्रमोट करने का फार्मूला तलाश रहा है.

लखनऊः प्रदेश भर के यूपी बोर्ड दसवीं के करीब 27 लाख छात्र-छात्राओं के लिए एक अच्छी खबर है. माध्यमिक शिक्षा परिषद ने दसवीं के सभी छात्र छात्राओं के छमाही परीक्षा और प्री बोर्ड परीक्षाओं में प्राप्त अंकों की जानकारी मांगी है. सभी स्कूलों को 24 घंटे के अंदर यह जानकारियां बोर्ड की वेबसाइट upmsp.edu.in पर अपलोड करने को कहा गया है. उम्मीद जताई जा रही है कि इसके आधार पर बोर्ड के स्तर पर बच्चों को अगली कक्षा में प्रमोट करने का कार्यक्रम तैयार किया जा रहा है.

यूपी बोर्ड के सचिव दिव्यकांत शुक्ल ने इस संबंध में सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों को तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं. सभी स्कूलों को 18 मई तक यह सूचनाएं उपलब्ध करानी हैं.


सीबीएसई जैसा फार्मूला कर रहे थे तैयार
कोरोना संक्रमण को देखते हुए केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से लेकर सीआईएससी तक ने अपनी दसवीं की परीक्षाओं को इस साल स्थगित कर दिया. परीक्षाएं कराने के स्थान पर दोनों ही शिक्षा बोर्ड अपने अपने स्तर पर फार्मूला लेकर आए हैं.

पढ़ें- प्राथमिक शिक्षक संघ ने जारी की चुनाव ड्यूटी के दौरान मरने वाले शिक्षकों की सूची

सीबीएसई ने अपने दसवीं के छात्र-छात्राओं को प्रमोट करने के लिए विद्यालय स्तर पर समिति का गठन किया है. यह समिति छात्र के साल भर किए प्रदर्शन का मूल्यांकन कर रही है. इसके अलावा बोर्ड ने अंकों का विभाजन भी कर रखा है. जिसके हिसाब से अंतिम रूप से अंक बोर्ड को भेजे जाने हैं. वहीं बोर्ड के स्तर पर 20 जून को नतीजे जारी करने की तैयारी की जा रही है.

सीआईएससी ने आईसीएसई के बच्चों के मूल्यांकन के लिए नौवीं और दसवीं दोनों कक्षाओं में उनके प्रदर्शन को आधार बनाने का फैसला लिया है. काउंसिल ने अपने सभी स्कूलों को फार्मूला भेज दिया है. उसके आधार पर बच्चों के अंक उपलब्ध कराने के लिए कहा है.

20 मई के बाद जारी करेंगे यूपी बोर्ड
यूपी बोर्ड के दसवीं और 12वीं की परीक्षाओं के संबंध में 20 मई के बाद स्थिति स्पष्ट होगी. उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा की ओर से बीते दिनों जारी किए गए बयान में साफ कहा गया है कि सरकार ने 20 मई से ऑनलाइन कक्षाओं की शुरुआत करने की अनुमति दे दी है. उसी के साथ बोर्ड परीक्षाओं के संबंध में भी तस्वीर स्पष्ट कर दी जाएगी. हालांकि, सोमवार को बोर्ड के सचिव की ओर से जारी पत्र के बाद उम्मीद जताई जा रही है कि दसवीं के छात्रों को परीक्षा नहीं देनी होगी और बोर्ड ने सीधे प्रमोट करने का फार्मूला तलाश रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.