पीलीभीत: जिले में ब्लॉक प्रमुख चुनाव में भाजपा का दबदबा देखने को मिल रहा है. यहां कई स्थानों पर पहले तो समाजवादी पार्टी व निर्दलीय प्रत्याशियों को नामांकन दाखिल करने से रोका गया तो वहीं जिन प्रत्याशियों ने बमुश्किल अपना नामांकन दाखिल कर लिया, अब उनको सत्ता का हनक दिखाकर पर्चा वापसी के लिए मजबूर किया जा रहा है. ऐसा ही एक मामला बरखेड़ा में सामने आया है, जहां भाजपा प्रत्याशी के समर्थकों ने सपा प्रत्याशी पर दबाव बनाया कि वो पर्चा वापस ले लें. इसको लेकर दोनों प्रत्याशियों में विवाद हो गया. विवाद के दौरान हुई मारपीट और फायरिंग की घटना से इलाके में हड़कंप मच गया.
सपा प्रत्याशी रंजना गंगवार के पति नीरज गंगवार की मानें तो बरखेड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव आमदार में वह वोट मांगने के लिए पहुंचे थे. इसी दौरान भाजपा नेता कमलेश गंगवार अपने साथी लोकेश गंगवार, राजेंद्र पाठक उर्फ राजू, राजेश गंगवार, अमित गंगवार, अमित कुशवाहा समेत अज्ञात साथियों के साथ घटनास्थल पर जा पहुंचे और पर्चा वापसी का दबाव बनाते हुए मारपीट की. जान से मारने की नियत से फायर भी किए गए. बमुश्किल गांव वालों ने मौके पर विवाद पर काबू पाया और मामले की सूचना पुलिस को दी. वहीं विवाद के दौरान सपा और भाजपा प्रत्याशी के समर्थक घायल हो गए.