ETV Bharat / state

यूपी ब्लॉक प्रमुख चुनाव: उन्नाव में सपा प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित - bareilly news

कॉन्सेप्ट इमेज.
कॉन्सेप्ट इमेज.
author img

By

Published : Jul 9, 2021, 8:49 PM IST

Updated : Jul 9, 2021, 9:28 PM IST

21:02 July 09

पीलीभीत जिले में पर्चा वापसी को लेकर सपा और भाजपा समर्थकों में विवाद, जमकर हुई मारपीट

जानकारी देते सपा प्रत्याशी के पति.

पीलीभीत: जिले में ब्लॉक प्रमुख चुनाव में भाजपा का दबदबा देखने को मिल रहा है. यहां कई स्थानों पर पहले तो समाजवादी पार्टी व निर्दलीय प्रत्याशियों को नामांकन दाखिल करने से रोका गया तो वहीं जिन प्रत्याशियों ने बमुश्किल अपना नामांकन दाखिल कर लिया, अब उनको सत्ता का हनक दिखाकर पर्चा वापसी के लिए मजबूर किया जा रहा है. ऐसा ही एक मामला बरखेड़ा में सामने आया है, जहां भाजपा प्रत्याशी के समर्थकों ने सपा प्रत्याशी पर दबाव बनाया कि वो पर्चा वापस ले लें. इसको लेकर दोनों प्रत्याशियों में विवाद हो गया. विवाद के दौरान हुई मारपीट और फायरिंग की घटना से इलाके में हड़कंप मच गया.

सपा प्रत्याशी रंजना गंगवार के पति नीरज गंगवार की मानें तो बरखेड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव आमदार में वह वोट मांगने के लिए पहुंचे थे. इसी दौरान भाजपा नेता कमलेश गंगवार अपने साथी लोकेश गंगवार, राजेंद्र पाठक उर्फ राजू, राजेश गंगवार, अमित गंगवार, अमित कुशवाहा समेत अज्ञात साथियों के साथ घटनास्थल पर जा पहुंचे और पर्चा वापसी का दबाव बनाते हुए मारपीट की. जान से मारने की नियत से फायर भी किए गए. बमुश्किल गांव वालों ने मौके पर विवाद पर काबू पाया और मामले की सूचना पुलिस को दी. वहीं विवाद के दौरान सपा और भाजपा प्रत्याशी के समर्थक घायल हो गए.

20:51 July 09

बरेली जिले के दमखोदा ब्लॉक प्रमुख पद के लिए सपा के 3 पर्चे निरस्त कर दिये गए थे. इसको लेकर शुक्रवार को पूर्व मंत्री अताउर्रहमान व पूर्व मंत्री भगवतशरण गंगवार ने जिलाधिकारी से मुलाकात की और आपत्ति दर्ज कराई.

दमखोदा ब्लॉक प्रमुख पद के लिए सपा के 3 पर्चे निरस्त.
दमखोदा ब्लॉक प्रमुख पद के लिए सपा के 3 पर्चे निरस्त.

बरेली: दमखोदा ब्लॉक प्रमुख पद के लिए सपा नेता व पूर्व मंत्री अताउर्रहमान के भाई वफाउर्रहमान के पर्चे को निरस्त करने के मामले को लेकर शुक्रवार को पूर्व मंत्री भगवतशरण गंगवार व पूर्व मंत्री अताउर्रहमान ने डीएम से मुलाकात की. दोनों पूर्व मंत्रियों ने आरोप लगाया कि बहेड़ी के बीजेपी विधायक के भतीजे को जिताने के लिए प्रशासन ने उनके प्रत्याशी के पर्चे निरस्त कर दिए. पूर्व मंत्रियों ने कहा कि वो चुप नहीं बैठेंगे. हर स्तर पर इसका विरोध करेंगे.

गौरतलब है कि गुरुवार को सपा नेता व पूर्व मंत्री के भाई वफाउर्रहमान व उनकी पत्नी समेत कुल तीन ने पर्चे दाखिल किए थे, जो कि निरस्त कर दिए गए थे. इसको लेकर दमखोदा ब्लॉक में काफी गहमागहमी का माहौल रहा. पूर्व मंत्री अताउर्रहमान ने आरोप लगाया कि बहेड़ी से भाजपा विधायक छत्रपाल सिंह के भतीजे दुष्यंत गंगवार को जिताने के लिए निर्वाचन प्रक्रिया में लगे अफसरों ने घालमेल किया है.

20:18 July 09

उन्नाव जिले की गंज-मुरादाबाद ब्लॉक प्रमुख सीट पर निर्विरोध निर्वाचित हुईं सपा प्रत्याशी संध्या पटेल, बीजेपी प्रत्याशी ने वापस लिया पर्चा

निर्विरोध निर्वाचित हुईं सपा प्रत्याशी संध्या पटेल.
निर्विरोध निर्वाचित हुईं सपा प्रत्याशी संध्या पटेल.

उन्नाव: जिले में शनिवार को ब्लॉक प्रमुख प्रत्याशियों का चुनाव होना है, जिसके लिए आज नाम वापस लेने की अंतिम तिथि थी. गंज-मुरादाबाद सीट पर गुरुवार को हुए नामांकन के बाद आज बीजेपी प्रत्याशी ने अपना नामांकन वापस ले लिया, जिससे सपा कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई. सपा प्रत्याशी संध्या पटेल निर्विरोध गंज-मुरादाबाद की ब्लॉक प्रमुख बन गईं. सपा की महिला कार्यकर्ताओं ने ब्लॉक प्रमुख बनीं संध्या पटेल को बधाई दी. महिलाओं ने माला पहनाकर और मीठा खिलाकर जीत की बधाई दी. 

बता दें की संध्या पटेल निवर्तमान ब्लॉक प्रमुख हैं और दूसरी बार फिर गंज-मुरादाबाद की सीट पर कब्जा जमाया है. गंज-मुरादाबाद ब्लॉक प्रमुख बनीं संध्या पटेल ने निर्विरोध जीत के लिए सभी सदस्यों का धन्यवाद दिया. वहीं संध्या पटेल ने कहा कि आगे भी वो विकास कार्य करती रहेंगी. वहीं सपा एमएलसी सुनील सिंह साजन ने प्रत्याशी के निर्विरोध चुने जाने पर बधाई दी. साथ ही बीजेपी पर तंज कसते हुए कई सवाल खड़े किए.

21:02 July 09

पीलीभीत जिले में पर्चा वापसी को लेकर सपा और भाजपा समर्थकों में विवाद, जमकर हुई मारपीट

जानकारी देते सपा प्रत्याशी के पति.

पीलीभीत: जिले में ब्लॉक प्रमुख चुनाव में भाजपा का दबदबा देखने को मिल रहा है. यहां कई स्थानों पर पहले तो समाजवादी पार्टी व निर्दलीय प्रत्याशियों को नामांकन दाखिल करने से रोका गया तो वहीं जिन प्रत्याशियों ने बमुश्किल अपना नामांकन दाखिल कर लिया, अब उनको सत्ता का हनक दिखाकर पर्चा वापसी के लिए मजबूर किया जा रहा है. ऐसा ही एक मामला बरखेड़ा में सामने आया है, जहां भाजपा प्रत्याशी के समर्थकों ने सपा प्रत्याशी पर दबाव बनाया कि वो पर्चा वापस ले लें. इसको लेकर दोनों प्रत्याशियों में विवाद हो गया. विवाद के दौरान हुई मारपीट और फायरिंग की घटना से इलाके में हड़कंप मच गया.

सपा प्रत्याशी रंजना गंगवार के पति नीरज गंगवार की मानें तो बरखेड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव आमदार में वह वोट मांगने के लिए पहुंचे थे. इसी दौरान भाजपा नेता कमलेश गंगवार अपने साथी लोकेश गंगवार, राजेंद्र पाठक उर्फ राजू, राजेश गंगवार, अमित गंगवार, अमित कुशवाहा समेत अज्ञात साथियों के साथ घटनास्थल पर जा पहुंचे और पर्चा वापसी का दबाव बनाते हुए मारपीट की. जान से मारने की नियत से फायर भी किए गए. बमुश्किल गांव वालों ने मौके पर विवाद पर काबू पाया और मामले की सूचना पुलिस को दी. वहीं विवाद के दौरान सपा और भाजपा प्रत्याशी के समर्थक घायल हो गए.

20:51 July 09

बरेली जिले के दमखोदा ब्लॉक प्रमुख पद के लिए सपा के 3 पर्चे निरस्त कर दिये गए थे. इसको लेकर शुक्रवार को पूर्व मंत्री अताउर्रहमान व पूर्व मंत्री भगवतशरण गंगवार ने जिलाधिकारी से मुलाकात की और आपत्ति दर्ज कराई.

दमखोदा ब्लॉक प्रमुख पद के लिए सपा के 3 पर्चे निरस्त.
दमखोदा ब्लॉक प्रमुख पद के लिए सपा के 3 पर्चे निरस्त.

बरेली: दमखोदा ब्लॉक प्रमुख पद के लिए सपा नेता व पूर्व मंत्री अताउर्रहमान के भाई वफाउर्रहमान के पर्चे को निरस्त करने के मामले को लेकर शुक्रवार को पूर्व मंत्री भगवतशरण गंगवार व पूर्व मंत्री अताउर्रहमान ने डीएम से मुलाकात की. दोनों पूर्व मंत्रियों ने आरोप लगाया कि बहेड़ी के बीजेपी विधायक के भतीजे को जिताने के लिए प्रशासन ने उनके प्रत्याशी के पर्चे निरस्त कर दिए. पूर्व मंत्रियों ने कहा कि वो चुप नहीं बैठेंगे. हर स्तर पर इसका विरोध करेंगे.

गौरतलब है कि गुरुवार को सपा नेता व पूर्व मंत्री के भाई वफाउर्रहमान व उनकी पत्नी समेत कुल तीन ने पर्चे दाखिल किए थे, जो कि निरस्त कर दिए गए थे. इसको लेकर दमखोदा ब्लॉक में काफी गहमागहमी का माहौल रहा. पूर्व मंत्री अताउर्रहमान ने आरोप लगाया कि बहेड़ी से भाजपा विधायक छत्रपाल सिंह के भतीजे दुष्यंत गंगवार को जिताने के लिए निर्वाचन प्रक्रिया में लगे अफसरों ने घालमेल किया है.

20:18 July 09

उन्नाव जिले की गंज-मुरादाबाद ब्लॉक प्रमुख सीट पर निर्विरोध निर्वाचित हुईं सपा प्रत्याशी संध्या पटेल, बीजेपी प्रत्याशी ने वापस लिया पर्चा

निर्विरोध निर्वाचित हुईं सपा प्रत्याशी संध्या पटेल.
निर्विरोध निर्वाचित हुईं सपा प्रत्याशी संध्या पटेल.

उन्नाव: जिले में शनिवार को ब्लॉक प्रमुख प्रत्याशियों का चुनाव होना है, जिसके लिए आज नाम वापस लेने की अंतिम तिथि थी. गंज-मुरादाबाद सीट पर गुरुवार को हुए नामांकन के बाद आज बीजेपी प्रत्याशी ने अपना नामांकन वापस ले लिया, जिससे सपा कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई. सपा प्रत्याशी संध्या पटेल निर्विरोध गंज-मुरादाबाद की ब्लॉक प्रमुख बन गईं. सपा की महिला कार्यकर्ताओं ने ब्लॉक प्रमुख बनीं संध्या पटेल को बधाई दी. महिलाओं ने माला पहनाकर और मीठा खिलाकर जीत की बधाई दी. 

बता दें की संध्या पटेल निवर्तमान ब्लॉक प्रमुख हैं और दूसरी बार फिर गंज-मुरादाबाद की सीट पर कब्जा जमाया है. गंज-मुरादाबाद ब्लॉक प्रमुख बनीं संध्या पटेल ने निर्विरोध जीत के लिए सभी सदस्यों का धन्यवाद दिया. वहीं संध्या पटेल ने कहा कि आगे भी वो विकास कार्य करती रहेंगी. वहीं सपा एमएलसी सुनील सिंह साजन ने प्रत्याशी के निर्विरोध चुने जाने पर बधाई दी. साथ ही बीजेपी पर तंज कसते हुए कई सवाल खड़े किए.

Last Updated : Jul 9, 2021, 9:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.