ETV Bharat / state

सपा सरकार में हुई किसानों की दुर्गति किसी से छिपी नहीं: स्वतंत्र देव सिंह - भारतीय जनता पार्टी

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने दावा किया है कि भाजपा गरीब और किसानों का समर्थन हासिल है. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) की सरकार के दौरान किसानों और गरीबों की दुर्गति किसी से छिपी नहीं है.

स्वतंत्र देव सिंह
स्वतंत्र देव सिंह
author img

By

Published : Aug 12, 2021, 10:55 PM IST

लखनऊ : भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार के विकासोन्मुख कार्यों की वजह से लोगों का भाजपा में भरोसा मजबूत हुआ है. ऐसे में विपक्षी दलों की बौखलाहट लाजिमी है. समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि पूर्ववर्ती सपा सरकार के दौरान किसानों की दुर्गति किसी से छिपी नहीं है. सपा सरकार के दौरान सरकारी खरीद केंद्रों पर किसानों की उपज से होने वाले लाभ बिचौलिये लूट लेते थे.

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा के कार्यकर्ता अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति के जीवन में खुशहाली लाने के लिए कार्य कर रहे हैं. लेकिन, बंद कमरों में बैठकर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की तरह दल चलाने वाले लोग चुनाव पास आते ही किसान हितैषी होने के दावे करते हैं. लोगों में झूठ और भ्रम फैलाकर बरगलाने को कोशिश करते हैं. इन दलों के नेता यह नहीं बताते कि जब पूरा देश कोरोना की वैश्विक आपदा से जूझ रहा था तब ये कहां थे ? तब इन्हें किसानों और गरीबों की याद नहीं आयी.


गन्ना किसानों का जिक्र करते हुए स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि प्रदेश में 45 लाख गन्ना किसानों को 1 लाख 40 हजार करोड़ से अधिक गन्ना मूल्य का भुगतान किया गया. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में 2.48 करोड़ किसानों को 32,500 करोड़ दिये गये. प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत किसानों को 3 लाख 92 हजार करोड़ फसल ऋण का भुगतान किया गया. प्रदेश में भाजपा सरकार बनते ही 86 लाख किसानों का 36 हजार करोड़ रुपये ऋण माफ किया गया. वहीं रमाला पिपराइच मुंडेरवा चीनी मिल सहित 20 अन्य चीनी मिलों का आधुनिकीकरण एवं विस्तार किया गया. मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना में पट्टेदार बटाईदारों को भी लाभ मिला. उन्होंने आगे कहा कि निराश्रित गोवंश आश्रयस्थलों में 5,86,793 संरक्षित गोवंश रखने पर प्रति गोवंश प्रतिमाह 900 की सहायता की व्यवस्था की गयी. प्रदेश में 3.77 लाख हेक्टेयर अतिरिक्त सिंचाई क्षमता में बढ़ोतरी हुई है.

इसे भी पढ़ें - उत्तर प्रदेश को परिवारवाद और जातिवाद से मुक्त करेंगे : दिनेश शर्मा

लखनऊ : भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार के विकासोन्मुख कार्यों की वजह से लोगों का भाजपा में भरोसा मजबूत हुआ है. ऐसे में विपक्षी दलों की बौखलाहट लाजिमी है. समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि पूर्ववर्ती सपा सरकार के दौरान किसानों की दुर्गति किसी से छिपी नहीं है. सपा सरकार के दौरान सरकारी खरीद केंद्रों पर किसानों की उपज से होने वाले लाभ बिचौलिये लूट लेते थे.

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा के कार्यकर्ता अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति के जीवन में खुशहाली लाने के लिए कार्य कर रहे हैं. लेकिन, बंद कमरों में बैठकर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की तरह दल चलाने वाले लोग चुनाव पास आते ही किसान हितैषी होने के दावे करते हैं. लोगों में झूठ और भ्रम फैलाकर बरगलाने को कोशिश करते हैं. इन दलों के नेता यह नहीं बताते कि जब पूरा देश कोरोना की वैश्विक आपदा से जूझ रहा था तब ये कहां थे ? तब इन्हें किसानों और गरीबों की याद नहीं आयी.


गन्ना किसानों का जिक्र करते हुए स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि प्रदेश में 45 लाख गन्ना किसानों को 1 लाख 40 हजार करोड़ से अधिक गन्ना मूल्य का भुगतान किया गया. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में 2.48 करोड़ किसानों को 32,500 करोड़ दिये गये. प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत किसानों को 3 लाख 92 हजार करोड़ फसल ऋण का भुगतान किया गया. प्रदेश में भाजपा सरकार बनते ही 86 लाख किसानों का 36 हजार करोड़ रुपये ऋण माफ किया गया. वहीं रमाला पिपराइच मुंडेरवा चीनी मिल सहित 20 अन्य चीनी मिलों का आधुनिकीकरण एवं विस्तार किया गया. मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना में पट्टेदार बटाईदारों को भी लाभ मिला. उन्होंने आगे कहा कि निराश्रित गोवंश आश्रयस्थलों में 5,86,793 संरक्षित गोवंश रखने पर प्रति गोवंश प्रतिमाह 900 की सहायता की व्यवस्था की गयी. प्रदेश में 3.77 लाख हेक्टेयर अतिरिक्त सिंचाई क्षमता में बढ़ोतरी हुई है.

इसे भी पढ़ें - उत्तर प्रदेश को परिवारवाद और जातिवाद से मुक्त करेंगे : दिनेश शर्मा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.