लखनऊ: प्रदेश में कई जगह हुईं दुष्कर्म की घटनाओं पर योगी सरकार के कई मंत्रियों का विवादित बयान एक के बाद एक करके सामने आया. अपने मंत्रियों के विवादित बयानों को लेकर यूपी सरकार की काफी फजीहत हुई. वहीं इन बयानों से खुद को कटघरे में खड़ा होता देख यूपी बीजेपी ने मंत्रियों के बयान से किनारा कर लिया है.
बीजेपी प्रवक्ता मनीष शुक्ला ने बयानों को बताया दुखद
- यूपी बीजेपी के प्रवक्ता मनीष शुक्ला ने ऐसी घटनाओं को दुखद बताया.
- कहा कि ऐसी घटनाओं पर संवेदनशीलता दिखानी चाहिए, ये घटनाएं दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण होती हैं.
- अलीगढ़ की घटना को लेकर राज्य सरकार ने तेजी से कार्रवाई की और सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया गया.