ETV Bharat / state

राम मंदिर घोटाले पर मोहसिन रजा का पलटवार, रामभक्तों की हत्या करने वाले ट्रस्ट पर उठा रहे सवाल - bjp leader Mohsin Raza

राम मंदिर के लिए खरीदी गई जमीन पर घोटाले (Ram Mandir scam) के आरोप से यूपी की सियासत में भूचाल आ गया है. राम मंदिर निर्माण के लिए खरीदी गई जमीन पर घोटाले के गंभीर आरोप लगे हैं. इसी बीच राज्यमंत्री मोहसिन रजा (Mohsin Raza) ने आरोप लगाने वालों का पलटवार किया है. इस दौरान उन्होंने सपा को भी आड़े हाथों लिया.

bjp leader Mohsin Raza
मोहसिन रजा का पलटवार
author img

By

Published : Jun 14, 2021, 8:47 PM IST

लखनऊ: अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए खरीदी गई जमीन पर घोटाले (Ram Mandir scam) के गंभीर आरोप लगे हैं. आम आदमी पार्टी और समाजवादी पार्टी के नेताओं ने जमीन के सरकारी दस्तावेजों के साथ प्रेस कांफ्रेंस करश्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को कटघरे में खड़ा कर दिया है. वहीं मंदिर निर्माण ट्रस्ट के हिमायत में भी कई भाजपा नेता उतरते दिखाई दे रहें है. राज्यमंत्री मोहसिन रजा (Mohsin Raza) ने घोटाले के आरोप लगाने पर समाजवादी पार्टी पर जमकर हमला बोला.

मोहसिन रजा का पलटवार

'हमेशा राम मंदिर का विरोध करती रही है समाजवादी पार्टी'

योगी सरकार में अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री मोहसिन रजा ने सोमवार को बयान जारी कर राम मंदिर घोटाले के आरोप पर सपा पर जमकर हमला बोलाय मोहसिन रजा ने कहा - "एक समुदाय को खुश करने के लिए समाजवादी पार्टी ने कार सेवकों की हत्या करा दी थी और उस पर अपनी पार्टी की बुनियाद रखी थी. आज ट्रस्ट पर सवाल खड़े कर तमाम उन श्रद्धालुओं की भावनाओं को आहत कर रहे हैं, जिन्होंने अपनी श्रद्धा से दान किया है. यह समाजवादी पार्टी की प्रवृत्ति बन चुकी है और अब उन्हें बहुत खल रहा है कि उत्तर प्रदेश में भगवान प्रभु श्री राम का मंदिर कैसे बन रहा है."

इसे भी पढ़ें- राम मंदिर जमीन घोटाले में कई अधिकारी और नेता भी शामिल !



'राम मंदिर निर्माण में रोड़ा बन रही समाजवादी पार्टी'

राज्य मंत्री मोहसिन रजा ने कहा- "आज अगर न्यायालय के फैसले के बाद करोड़ों की आस्था का प्रतीक प्रभु श्री राम का भव्य राम मंदिर निर्माण होने जा रहा है तो समाजवादी पार्टी को यह रास नहीं आ रहा है. इसलिए खाली एक एजेंडे के तहत भ्रम फैलाने का काम कर रहे हैं. मोहसिन रजा ने कहा कि 1990 में जिस एजेंडे से यह समाजवादी पार्टी चली थी उसी एजेंडे पर आज फिर वह आ गई. न तो यह जनहित में बात करते हैं और न ही इनका आस्था में विश्वास है. मोहसिन रजा ने कहा कि समाजवादी पार्टी राम मंदिर निर्माण में रोड़ा बन रही है."

क्या है आरोप

  • राम मंदिर के लिए जमीन खरीद के नाम पर करोड़ों का घोटाला !
  • 2 करोड़ की जमीन को ट्रस्ट ने साढ़े 18 करोड़ में खरीदा है.
  • पहले जमीन की कीमत 2 करोड़ थी, लेकिन10 मिनट में ही डील पक्की हुई और वो कीमत हो गई साढ़े 18 करोड़.
  • 10 मिनट के अंतराल में जमीन की कीमत साढ़े 16 करोड़ बढ़ गई.
  • प्रति सेकेंड साढ़े पांच लाख रुपये महंगी होती गई जमीन और 10 मिनटों में कीमत में 9 गुना इजाफा हो गया.

इसे भी पढ़ें- Ram Mandir Scam: विपक्ष के सवालों की टाइमिंग में झोल, कहां है प्रॉपर्टी डीलर सुल्तान अंसारी ?

लखनऊ: अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए खरीदी गई जमीन पर घोटाले (Ram Mandir scam) के गंभीर आरोप लगे हैं. आम आदमी पार्टी और समाजवादी पार्टी के नेताओं ने जमीन के सरकारी दस्तावेजों के साथ प्रेस कांफ्रेंस करश्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को कटघरे में खड़ा कर दिया है. वहीं मंदिर निर्माण ट्रस्ट के हिमायत में भी कई भाजपा नेता उतरते दिखाई दे रहें है. राज्यमंत्री मोहसिन रजा (Mohsin Raza) ने घोटाले के आरोप लगाने पर समाजवादी पार्टी पर जमकर हमला बोला.

मोहसिन रजा का पलटवार

'हमेशा राम मंदिर का विरोध करती रही है समाजवादी पार्टी'

योगी सरकार में अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री मोहसिन रजा ने सोमवार को बयान जारी कर राम मंदिर घोटाले के आरोप पर सपा पर जमकर हमला बोलाय मोहसिन रजा ने कहा - "एक समुदाय को खुश करने के लिए समाजवादी पार्टी ने कार सेवकों की हत्या करा दी थी और उस पर अपनी पार्टी की बुनियाद रखी थी. आज ट्रस्ट पर सवाल खड़े कर तमाम उन श्रद्धालुओं की भावनाओं को आहत कर रहे हैं, जिन्होंने अपनी श्रद्धा से दान किया है. यह समाजवादी पार्टी की प्रवृत्ति बन चुकी है और अब उन्हें बहुत खल रहा है कि उत्तर प्रदेश में भगवान प्रभु श्री राम का मंदिर कैसे बन रहा है."

इसे भी पढ़ें- राम मंदिर जमीन घोटाले में कई अधिकारी और नेता भी शामिल !



'राम मंदिर निर्माण में रोड़ा बन रही समाजवादी पार्टी'

राज्य मंत्री मोहसिन रजा ने कहा- "आज अगर न्यायालय के फैसले के बाद करोड़ों की आस्था का प्रतीक प्रभु श्री राम का भव्य राम मंदिर निर्माण होने जा रहा है तो समाजवादी पार्टी को यह रास नहीं आ रहा है. इसलिए खाली एक एजेंडे के तहत भ्रम फैलाने का काम कर रहे हैं. मोहसिन रजा ने कहा कि 1990 में जिस एजेंडे से यह समाजवादी पार्टी चली थी उसी एजेंडे पर आज फिर वह आ गई. न तो यह जनहित में बात करते हैं और न ही इनका आस्था में विश्वास है. मोहसिन रजा ने कहा कि समाजवादी पार्टी राम मंदिर निर्माण में रोड़ा बन रही है."

क्या है आरोप

  • राम मंदिर के लिए जमीन खरीद के नाम पर करोड़ों का घोटाला !
  • 2 करोड़ की जमीन को ट्रस्ट ने साढ़े 18 करोड़ में खरीदा है.
  • पहले जमीन की कीमत 2 करोड़ थी, लेकिन10 मिनट में ही डील पक्की हुई और वो कीमत हो गई साढ़े 18 करोड़.
  • 10 मिनट के अंतराल में जमीन की कीमत साढ़े 16 करोड़ बढ़ गई.
  • प्रति सेकेंड साढ़े पांच लाख रुपये महंगी होती गई जमीन और 10 मिनटों में कीमत में 9 गुना इजाफा हो गया.

इसे भी पढ़ें- Ram Mandir Scam: विपक्ष के सवालों की टाइमिंग में झोल, कहां है प्रॉपर्टी डीलर सुल्तान अंसारी ?

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.