लखनऊ: उत्तर प्रदेश की 12 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव की तैयारी में भारतीय जनता पार्टी पूरी तरह से जुट गई है. सभी सीटों पर जीत सुनिश्चित करने के लिए बीजेपी नेतृत्व में योगी सरकार के दोनों उप मुख्यमंत्री सहित कई अन्य मंत्रियों को भी विधानसभा सीटों में जीत सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी दी है. मंत्रियों ने इन जगहों पर दौरे शुरू करते हुए प्रत्याशियों के चयन का भी काम कर रहे हैं. संबंधित जिलों में पार्टी के नेताओं से कौन बेहतर उम्मीदवार होगा इसको लेकर मंत्री फीडबैक भी जुटा रहे हैं.
उपचुनाव की तैयारियां शुरू
- BJP ने विधानसभा क्षेत्रों की जिम्मेदारी BJP नेताओं और योगी सरकार के मंत्रियों को दी है.
- जिससे उपचुनाव में संगठन और सरकार स्तर पर पूरी मुस्तैदी के साथ चुनाव हो.
- चुनावी तैयारियां बूथ स्तर को केंद्रित करते हुए की जाने की हिदायतें दी गई हैं.
- 12 सीटों पर हो रहे उपचुनाव को जीतने में बीजेपी कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगी.
भारतीय जनता पार्टी सभी 12 विधानसभा सीटों पर जीत सुनिश्चित करेगी और इसके लिए हर स्तर पर काम किया जा रहा है. भारतीय जनता पार्टी सभी सीटों पर जीत सुनिश्चित करके एक बार फिर सब को यह संदेश देगी कि बीजेपी के जीतकर लगातार आगे बढ़ रहा है. संगठन स्तर पर पदाधिकारियों को और सरकार के मंत्रियों को चुनाव की जिम्मेदारी दी गई है. यह लोग भी अपने स्तर से चुनावी तैयारियों को आगे बढ़ाने का काम करेंगे.
-नरेंद्र सिंह राणा, प्रवक्ता भाजपा