ETV Bharat / state

यूपी में 6 अगस्त को होगी बीएड की प्रवेश परीक्षा, केंद्र से 500 मीटर के एरिया में नहीं खुलेंगी फोटो कॉपी की दुकानें

उत्तर प्रदेश संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा(B.ed Entrance Exam) 6 अगस्त को होगी. परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यार्थियों के लिए गाइडलाइन जारी कर दी गई है. परीक्षा केंन्द्र(Exam Centre) पर अभ्यार्थियों को 30 मिनट पहले पहुंचन होगा.

यूपी में 6 अगस्त को होगी बीएड की प्रवेश परीक्षा
यूपी में 6 अगस्त को होगी बीएड की प्रवेश परीक्षा
author img

By

Published : Jul 30, 2021, 8:26 PM IST

Updated : Jul 30, 2021, 8:52 PM IST

लखनऊ : उत्तर प्रदेश संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा(B.ed Entrance Exam) 6 अगस्त को होगी. प्रवेश परीक्षा(Entrance Exam) के दिन अभ्यर्थियों को 30 मिनट परीक्षा केंन्द्र पर पहुंचना होगा. परीक्षा शुरू होने का समय सुबह 9.00 बजे है. इसलिए अभ्यार्थियों को सुबह 8:30 बजे परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया जाएगा. लखनऊ विश्वविद्यालय(Lucknow University) प्रशासन की ओर से शुक्रवार को यह दिशा निर्देश जारी किए गए है.

संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा 2021-23 के सुचारू संचालन के संबंध में राज्य के सभी नोडल समन्वयक/नोडल अधिकारियों व अन्य अधिकारियों की राज्य स्तरीय दूसरी ऑनलाइन बैठक आयोजित की गई. प्रवेश समन्वय प्रो.अमिता बाजपेई ने बताया कि प्रवेश परीक्षा के दिन के केंद्र से 500 मीटर की परिधि में सभी फोटो कॉपी आदि की दुकानें पूर्ण रूप से बंद रहेंगी. शासन द्वारा यह निर्देश दिया गया है. इसके अलावा परीक्षा केंद्र के अंदर भी किसी फोटोकॉपी मशीन आदि का प्रयोग नहीं किया जायेगा.

दो पालियों में होगी परीक्षा

  • बीएड प्रवेश परीक्षा कि राज्य समन्वयक प्रोफेसर अमिता वाजपेई ने बताया कि यह परीक्षा राज्य के समस्त 75 जनपदों में आयोजित की जायेगी. जिसमें 5,91,305 अभ्यर्थी प्रतिभाग करेंगे. यह परीक्षा दो पालियों में सम्पन्न होगी.
  • प्रथम पाली सुबह 9:00 बजे से अपराह्न 12:00 बजे तक होगी.
  • द्वितीय पाली की परीक्षा अपराह्न 2:00 बजे से अपराह्न 5:00 बजे तक होगी.
  • प्रथम पाली की परीक्षा में सामान्य ज्ञान तथा भाषा संबंधी ज्ञान की परीक्षा होगी एवं द्वितीय पाली में सामान्य मानसिक योग्यता व विषय संबंधी ज्ञान की परीक्षा होगी.
    प्रत्येक प्रश्न पत्र में 100 प्रश्न होंगे तथा प्रत्येक प्रश्न 2 अंकों का होगा.
  • प्रश्न पत्र में निगेटिव मार्किंग की जायेगी.
  • समस्त अभ्यर्थियों को उनके द्वारा केन्द्र के लिए दिये गये पांच विकल्पों में से ही केन्द्र आवंटित करने का प्रयास किया गया है.

    अभ्यार्थियों के लिए ये हैं दिशा-निर्देश
  • लखनऊ विश्वविद्यालय(Lucknow University) परिसर में परीक्षार्थियों को प्रवेश पत्र देखकर सुबह 8.30 बजे से गेट संख्या-1, 2, 4 से प्रवेश दिया जायेगा. विश्वविद्यालय परिसर में प्रवेश करते समय समस्त परीक्षार्थियों को कोविड गाइडलाइन(Covid Guidelines) का पालन करना होगा. परीक्षा ड्यूटी में आने वाले सभी शिक्षकों, आधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रवेश गेट संख्या-2, 4 से दिया जायेगा.
  • परीक्षार्थी अपने साथ परीक्षा से संबंधित कोई पाठ्य सामग्री, मोबाइल फोन या बैग आदि नहीं ला सकेंगे. निरीक्षण के समय ऐसी सामग्री पाये जाने पर उसे मुख्य द्वार के बाहर रखवा दिया जायेगा, जिसकी सुरक्षा की कोई जिम्मेंदारी विश्वविद्यालय प्रशासन की नहीं होगी.
  • परीक्षार्थी अपने निर्धारित स्थल पर बैठकर ही परीक्षा देंगे. निर्धारित स्थल के अतिरिक्त अन्य जगह पर बैठकर परीक्षा देने पर नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही की जायेगी. परीक्षा समाप्ति के उपरान्त समस्त परीक्षार्थी सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन करते हुए परिसर से बाहर निकलेगें.
  • परीक्षा अवधि में अनाधिकृत रूप से परिसर में प्रवेश करने वालो के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी.


    परीक्षार्थी इन बातों का रखें विशेष ध्यान
  • 30 जुलाई 2021 को होने वाली उत्तर प्रदेश संयुक्त प्रवेश परीक्षा बीएड की प्रवेश परीक्षा अपरिहार्य कारणों की वजह से अब दिनांक 6 अगस्त 2021 दिन शुक्रवार को होगी.
  • संशोधित परीक्षा तिथि के साथ प्रवेश पत्र अपलोड किये जा रहे हैं, जिन्हें अभ्यर्थी दिनांक 28 जुलाई से 4 अगस्त 2021 तक डाउनलोड कर सकते हैं.
  • जिन छात्रों ने अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर लिया है, उन्हें दोबारा डाउनलोड करने की आवश्यकता नहीं हैं. 30 जुलाई के प्रवेश पत्र से भी वे परीक्षा दे सकते हैं. परीक्षा से संबंधित अन्य सभी कार्यक्रम यथावत रहेंगे.

इसे पढ़ें- एलयू की पीएचडी प्रवेश परीक्षा 20 और 21 अगस्त को, यह रहेगा परीक्षा पैटर्न

लखनऊ : उत्तर प्रदेश संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा(B.ed Entrance Exam) 6 अगस्त को होगी. प्रवेश परीक्षा(Entrance Exam) के दिन अभ्यर्थियों को 30 मिनट परीक्षा केंन्द्र पर पहुंचना होगा. परीक्षा शुरू होने का समय सुबह 9.00 बजे है. इसलिए अभ्यार्थियों को सुबह 8:30 बजे परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया जाएगा. लखनऊ विश्वविद्यालय(Lucknow University) प्रशासन की ओर से शुक्रवार को यह दिशा निर्देश जारी किए गए है.

संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा 2021-23 के सुचारू संचालन के संबंध में राज्य के सभी नोडल समन्वयक/नोडल अधिकारियों व अन्य अधिकारियों की राज्य स्तरीय दूसरी ऑनलाइन बैठक आयोजित की गई. प्रवेश समन्वय प्रो.अमिता बाजपेई ने बताया कि प्रवेश परीक्षा के दिन के केंद्र से 500 मीटर की परिधि में सभी फोटो कॉपी आदि की दुकानें पूर्ण रूप से बंद रहेंगी. शासन द्वारा यह निर्देश दिया गया है. इसके अलावा परीक्षा केंद्र के अंदर भी किसी फोटोकॉपी मशीन आदि का प्रयोग नहीं किया जायेगा.

दो पालियों में होगी परीक्षा

  • बीएड प्रवेश परीक्षा कि राज्य समन्वयक प्रोफेसर अमिता वाजपेई ने बताया कि यह परीक्षा राज्य के समस्त 75 जनपदों में आयोजित की जायेगी. जिसमें 5,91,305 अभ्यर्थी प्रतिभाग करेंगे. यह परीक्षा दो पालियों में सम्पन्न होगी.
  • प्रथम पाली सुबह 9:00 बजे से अपराह्न 12:00 बजे तक होगी.
  • द्वितीय पाली की परीक्षा अपराह्न 2:00 बजे से अपराह्न 5:00 बजे तक होगी.
  • प्रथम पाली की परीक्षा में सामान्य ज्ञान तथा भाषा संबंधी ज्ञान की परीक्षा होगी एवं द्वितीय पाली में सामान्य मानसिक योग्यता व विषय संबंधी ज्ञान की परीक्षा होगी.
    प्रत्येक प्रश्न पत्र में 100 प्रश्न होंगे तथा प्रत्येक प्रश्न 2 अंकों का होगा.
  • प्रश्न पत्र में निगेटिव मार्किंग की जायेगी.
  • समस्त अभ्यर्थियों को उनके द्वारा केन्द्र के लिए दिये गये पांच विकल्पों में से ही केन्द्र आवंटित करने का प्रयास किया गया है.

    अभ्यार्थियों के लिए ये हैं दिशा-निर्देश
  • लखनऊ विश्वविद्यालय(Lucknow University) परिसर में परीक्षार्थियों को प्रवेश पत्र देखकर सुबह 8.30 बजे से गेट संख्या-1, 2, 4 से प्रवेश दिया जायेगा. विश्वविद्यालय परिसर में प्रवेश करते समय समस्त परीक्षार्थियों को कोविड गाइडलाइन(Covid Guidelines) का पालन करना होगा. परीक्षा ड्यूटी में आने वाले सभी शिक्षकों, आधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रवेश गेट संख्या-2, 4 से दिया जायेगा.
  • परीक्षार्थी अपने साथ परीक्षा से संबंधित कोई पाठ्य सामग्री, मोबाइल फोन या बैग आदि नहीं ला सकेंगे. निरीक्षण के समय ऐसी सामग्री पाये जाने पर उसे मुख्य द्वार के बाहर रखवा दिया जायेगा, जिसकी सुरक्षा की कोई जिम्मेंदारी विश्वविद्यालय प्रशासन की नहीं होगी.
  • परीक्षार्थी अपने निर्धारित स्थल पर बैठकर ही परीक्षा देंगे. निर्धारित स्थल के अतिरिक्त अन्य जगह पर बैठकर परीक्षा देने पर नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही की जायेगी. परीक्षा समाप्ति के उपरान्त समस्त परीक्षार्थी सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन करते हुए परिसर से बाहर निकलेगें.
  • परीक्षा अवधि में अनाधिकृत रूप से परिसर में प्रवेश करने वालो के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी.


    परीक्षार्थी इन बातों का रखें विशेष ध्यान
  • 30 जुलाई 2021 को होने वाली उत्तर प्रदेश संयुक्त प्रवेश परीक्षा बीएड की प्रवेश परीक्षा अपरिहार्य कारणों की वजह से अब दिनांक 6 अगस्त 2021 दिन शुक्रवार को होगी.
  • संशोधित परीक्षा तिथि के साथ प्रवेश पत्र अपलोड किये जा रहे हैं, जिन्हें अभ्यर्थी दिनांक 28 जुलाई से 4 अगस्त 2021 तक डाउनलोड कर सकते हैं.
  • जिन छात्रों ने अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर लिया है, उन्हें दोबारा डाउनलोड करने की आवश्यकता नहीं हैं. 30 जुलाई के प्रवेश पत्र से भी वे परीक्षा दे सकते हैं. परीक्षा से संबंधित अन्य सभी कार्यक्रम यथावत रहेंगे.

इसे पढ़ें- एलयू की पीएचडी प्रवेश परीक्षा 20 और 21 अगस्त को, यह रहेगा परीक्षा पैटर्न

Last Updated : Jul 30, 2021, 8:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.