लखनऊ: उत्तर प्रदेश के 73 जिलों में 9 अगस्त को संपन्न हुई बीएड प्रवेश परीक्षा का परिणाम 5 सितंबर को जारी करने का निर्देश दिया गया है. जानकारी के मुताबिक, 5 सितंबर को बीएड प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट जारी किया जा सकता है. हालांकि बीएड प्रवेश परीक्षा शुरू होने से पहले सब कुछ पहले से ही बताया जा चुका था कि 5 सितंबर को रिजल्ट जारी होगा और 21 सितम्बर से काउंसिलिंग होगी.
बता दें कि नतीजों का एलान लखनऊ यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट www.lkouniv.ac.in पर किया जाएगा. ऐसे में जितने विद्यार्थी बीएड प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित हुए थे, वह यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट पर अपना परिणाम चेक कर सकेंगे.
ताजा जानकारी के अनुसार, छात्र आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें, क्योंकि लखनऊ यूनिवर्सिटी की ओर से परीक्षा फल जारी होने के बाद उम्मीदवारों को काउंसिलिंग के लिए बुलाया जाएगा. काउंसिलिंग का शेड्यूल भी यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जाएगा. आपको बता दें कि पूरे प्रदेश के कुल 73 जिलों में 1089 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे और इन परीक्षा केंद्रों में कुल विद्यार्थियों की संख्या 3.57,064 थी.
कोरोना संक्रमण की महामारी के चलते बीएड की प्रवेश परीक्षा कई बार टाली भी जा चुकी थी. इससे पहले बीएड प्रवेश परीक्षा की तारीख 29 मार्च की थी, लेकिन लॉकडाउन की वजह से परीक्षा स्थगित करनी पड़ गई. इसके बाद 14 जून को संभावित तिथि जारी की गई. फिर भी लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण की वजह से 19 जुलाई को परीक्षा कराने का निर्णय लिया गया था. आखिरकार हालत ठीक नहीं होने के बाद परीक्षा को टाल दिया गया था. इसके बाद बीएड प्रवेश परीक्षा की तिथि फाइल 9 अगस्त को तय की गई और बीएड प्रवेश परीक्षा को संपन्न कराया गया.