ETV Bharat / state

UP ATS को मेरठ के मॉल से नहीं मिला CCTV फुटेज

पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार जवान सौरव शर्मा के मामले में उत्तर प्रदेश एटीएस को निराशा हाथ लगी है. पूछताछ के बाद यूपी एटीएस की टीम सौरव को उस मॉल में लेकर गई थी जहां उसने पाकिस्तानी एजेंट से रुपये लेने की बात स्वीकारी थी, हालांकि एटीएस को इस मामले से जुड़ा कोई भी सीसीटीवी फुटेज नहीं मिला.

author img

By

Published : Jan 12, 2021, 3:02 PM IST

मॉल से नहीं मिला CCTV फुटेज
मॉल से नहीं मिला CCTV फुटेज

लखनऊ: यूपी एटीएस टीम को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाले सेना के पूर्व जवान सौरव शर्मा के मामले में मॉल का सीसीटीवी फुटेज न मिलने पर मायूसी हाथ लगी है. गुरुवार को यूपी एटीएस की टीम ने हापुड़ से सेना के पूर्व जवान सौरव शर्मा को पाकिस्तान की जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. पूछताछ में पता चला था कि मेरठ एक मॉल में पाकिस्तानी एजेंट ने उसे नोटों से भरा लिफाफा दिया था. इसके बाद एटीएस की टीम उसी मॉल में सौरव शर्मा को लेकर गई और वहां से सीसीटीवी फुटेज लेने की कोशिश की गई, लेकिन इस पूरे मामले की कोई सीसीटीवी फुटेज नहीं मिल सका. अब इस मामले को लेकर कुछ संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है.

नहीं मिल सका सीसीटीवी फुटेज
यूपी एटीएस की टीम ने गुरुवार को हापुड़ से पूर्व सैनिक सौरव शर्मा को गिरफ्तार किया था. उस पर आरोप था कि उसने सेना की गोपनीय सूचनाओं को पाकिस्तान को भेजा है. गोपनीय सूचनाओं के भेजने के बदले सौरभ को कई बार पाकिस्तान के द्वारा भेजी गई रकम भी मिली है. वहीं पूछताछ में सौरव ने यह भी बताया की मेरठ के एक मॉल में नोटों से भरा लिफाफा पाकिस्तानी एजेंट के द्वारा उसे दिया गया था. इस जानकारी के बाद यूपी एटीएस की टीम सौरव को लेकर मेरठ की उस जगह पहुंची, जहां पर उसने पैसे लिए थे. फिलहाल एटीएस की टीम को इस मामले में निराशा हाथ लगी है और मौके से कोई भी सीसीटीवी फुटेज नहीं मिल सका है.

अभियुक्त के मददगार की तलाश में जुटी है एटीएस
एटीएस की टीम इन दिनों जहां सौरव शर्मा से पूछताछ कर रही है तो वहीं पाकिस्तान के लिए जासूसी करने मामले में सौरव के मददगार लोगों की तलाश में जुटी हुई है. बता दें, एटीएस को सौरव से पूछताछ में कई अहम जानकारियां हाथ लगी हैं. वहीं आज गुजरात के गोधरा से गिरफ्तार अनस को एटीएस की कस्टडी रिमांड में लेने के लिए सुनवाई होगी.

लखनऊ: यूपी एटीएस टीम को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाले सेना के पूर्व जवान सौरव शर्मा के मामले में मॉल का सीसीटीवी फुटेज न मिलने पर मायूसी हाथ लगी है. गुरुवार को यूपी एटीएस की टीम ने हापुड़ से सेना के पूर्व जवान सौरव शर्मा को पाकिस्तान की जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. पूछताछ में पता चला था कि मेरठ एक मॉल में पाकिस्तानी एजेंट ने उसे नोटों से भरा लिफाफा दिया था. इसके बाद एटीएस की टीम उसी मॉल में सौरव शर्मा को लेकर गई और वहां से सीसीटीवी फुटेज लेने की कोशिश की गई, लेकिन इस पूरे मामले की कोई सीसीटीवी फुटेज नहीं मिल सका. अब इस मामले को लेकर कुछ संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है.

नहीं मिल सका सीसीटीवी फुटेज
यूपी एटीएस की टीम ने गुरुवार को हापुड़ से पूर्व सैनिक सौरव शर्मा को गिरफ्तार किया था. उस पर आरोप था कि उसने सेना की गोपनीय सूचनाओं को पाकिस्तान को भेजा है. गोपनीय सूचनाओं के भेजने के बदले सौरभ को कई बार पाकिस्तान के द्वारा भेजी गई रकम भी मिली है. वहीं पूछताछ में सौरव ने यह भी बताया की मेरठ के एक मॉल में नोटों से भरा लिफाफा पाकिस्तानी एजेंट के द्वारा उसे दिया गया था. इस जानकारी के बाद यूपी एटीएस की टीम सौरव को लेकर मेरठ की उस जगह पहुंची, जहां पर उसने पैसे लिए थे. फिलहाल एटीएस की टीम को इस मामले में निराशा हाथ लगी है और मौके से कोई भी सीसीटीवी फुटेज नहीं मिल सका है.

अभियुक्त के मददगार की तलाश में जुटी है एटीएस
एटीएस की टीम इन दिनों जहां सौरव शर्मा से पूछताछ कर रही है तो वहीं पाकिस्तान के लिए जासूसी करने मामले में सौरव के मददगार लोगों की तलाश में जुटी हुई है. बता दें, एटीएस को सौरव से पूछताछ में कई अहम जानकारियां हाथ लगी हैं. वहीं आज गुजरात के गोधरा से गिरफ्तार अनस को एटीएस की कस्टडी रिमांड में लेने के लिए सुनवाई होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.