लखनऊ : आतंकियों और देश विरोधी तत्वों से लोहा लेने वाली यूपी एटीएस हाईटेक हथियारों और उपकरणों से लैस होगी. एटीएस के स्पॉट कमांडो को हाईटेक हथियार देने के लिए एजेंसी ने हथियार व उपकरण बनाने वाली कंपनियों से सुझाव के साथ ही ब्रोशर और स्पेसिफिकेशन मांगा है.
यूपी एटीएस के डिप्टी एसपी (लाइन) लायक सिंह ने 30 जून तक कंपनियों से जो जानकारी मांगी है, उसके मुताबिक, 12 बोर की पंप एक्शन गन, स्नाइपर रायफल, 7.62 बोर की असॉल्ट रायफल, नाइन एमएम की सेमी ऑटो मशीन गन, नाइन एमएम की पिस्टल, हैंडग्रेनेड, 7.62 बोर की लाइट मशीन गन, अंडर बैरल ग्रेनेड लांचर, 84 एमएम सीजीआरएल (रॉकेट लांचर), ड्रोन कैमरा, ग्लॉक पिस्टल की लेजर ग्रिप, थर्मल इमेजिंग स्नाइपर नाइट साइट, सी थ्रू वॉल राडार, नाइट विजन गॉगल, नाइट मोनोकुलर, नाइट वेपन साइट, लेजर डिस्टेंस मीटर, एके-47 की टेक्टिकल लाइट, लाउट हेलर व बॉडीवार्न कैमरा की खासियत समेत पूरा विवरण मांगा है.
बता दें कि यूपी एटीएस ने बीते कुछ वर्षों में धर्मांतरण व पापुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के नेक्सस को ध्वस्त करने के साथ ही कई आतंकी संगठनों के स्लीपर मॉड्यूल की गिरफ्तारी की है. धर्मांतरण की बात करें तो बीते दो वर्षों में अवैध धर्मांतरण में मौलाना कलीम सिद्दीकी, उमर गौतम और सलाऊद्दीन सहित 8 राज्यों से 20 आरोपी गिरफ्तार किए थे, वहीं बीते कुछ वर्षों में एटीएस ने पाकिस्तान, अफगानिस्तान व बांग्लादेश के आतंकी संगठन के कई मॉड्यूल को खत्म किया है. यूपी एटीएस ने वर्ष 2017 में लखनऊ में ISIS आतंकी सैफुल्लाह को मार गिराने के बाद ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए विभिन्न आतंकी संगठनों के 25 स्लीपर मॉड्यूल की गिरफ्तारी कर भारत को बर्बाद करने वाले मंसूबों पर पानी फेरा है.
यूपी एटीएस ने की कार्रवाई |
- साल 2017 से अगस्त 2022 तक 25 आतंकियों की हुई गिरफ्तारी. |
- अगस्त 2022 : आजमगढ़ से ISIS आतंकी सबाउद्दीन, सहारनपुर से नदीम व कानपुर से हबीबुल उर्फ सैफुल्ला गिरफ्तार. |
- अप्रैल 2022 : गोरखपुर से ISIS आतंकी अहमद मुर्तजा अब्बासी व सहारनपुर देवबंद से जमात उल मुजाहिदीन बांग्लादेश का सदस्य तलहा गिरफ्तार. |
- मार्च 2022 : सहारनपुर से लश्कर-ए-तैयबा का आतंकी इनामुल गिरफ्तार. |
- सितम्बर 2021 : ISI से जुड़े लखनऊ के आलमबाग से मोहम्मद आमिर, प्रयागराज के करेली से जीशान और रायबरेली के ऊंचाहार से लाला गिरफ्तार. |
- जुलाई 2021 : लखनऊ से अलकायदा के अंसार गजवत-उल-हिंद के मिन्हाज अहमद और मसीरुद्दीन गिरफ्तार. |
- फरवरी 2021 : खालिस्तानी आतंकी जगदेव सिंह जग्गा को लखनऊ के जानकीपुरम से गिरफ्तार किया गया. |
- अगस्त 2020 : बलरामपुर के ISIS आतंकी अबु यूसुफ को दिल्ली से गिरफ्तार किया. |
- जून 2020 : बरेली से अंसार गजवतुल हिंद संगठन से जुड़ा इनामुल गिरफ्तार. |
- फरवरी 2019 : सहारनपुर से जैश-ए-मोहम्मद के शाहनवाज अहमद तेली व आकिब मलिक गिरफ्तार. |
- दिसंबर 2018 : चकेरी एयरपोर्ट के पास से कमरज्जमा गिरफ्तार. |
- अक्टूबर 2018 : बुलंदशहर में जाहिद और मेरठ कैंट से सेना का सिग्नल मैन कंचन सिंह गिरफ्तार. |
- मार्च 2017 : सुरक्षा बलों ने लखनऊ में छिपे आतंकी सैफुल्ला को मार गिराया. |
- मार्च 2017 : कानपुर से खुरासान मॉड्यूल के गौस मोहम्मद, दानिश, फैसल, इमरान, अजहर गिरफ्तार. |